Samsung Galaxy F55 Listing on Google Play console : सैमसंग कंपनी की ओर से जल्द ही मोबाइल मार्केट में बजट रेंज के तौर पर एक नया स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है | Google Play console कि आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M55 स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वेरिएंट ही के तौर पर Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन को उतर जाएगा |
वहीं इसके अंदर Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट मिलने की बात कही गई है | इस न्यू Samsung Galaxy F55 अपकमिंग हैंडसेट को भारतीय मार्केट में लांच होने की भी पुष्टि की जा रही है | फिलहाल सैमसंग की ओर से कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है | लेकिन फिर भी आ रही सर्टिफिकेशन वेबसाइट की नई रिपोर्ट को विस्तार से अवश्य पढ़ें |
Samsung Galaxy F55 को Google Play कंसोल की रिपोर्ट
गैजेट्स अपडेट हिंदी द्वारा Google Play console लिस्टिंग रिपोर्ट से जुड़ी हुई Samsung Galaxy F55 इस फोन की जानकारी देखा गया है | नई रिपोर्ट के अनुसार पहले लॉन्च हो चुके सैमसंग Galaxy M55 स्मार्टफोन का ही यह न्यू अपकमिंग रीब्रांडेड वर्जन फोन देखने को मिल सकता है |
फोन में समान प्रोसेसर मिलने की पुष्टि की गई है | तथा इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर SM7450 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है | जहां चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलने की उम्मीद जताई गई है |
इसके अतिरिक्त गैलेक्सी M55 स्मार्टफोन को गैलेक्सी C55 रूप में रीब्रांड होने की भी उम्मीद बताई गई है | इसके अतिरिक्त चीन के घरेलू मार्केट में इसी हैंडसेट का Galaxy Y55 नया वेरिएंट लॉन्च हो सकता है | रिपोर्ट्स के अनुसार इस मोबाइल में 8GB रैम के साथ ही फूल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है |
सैमसंग गैलेक्सी F55 फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED प्लस कर सपोर्ट दिया जा सकता है | स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के अतिरिक्त 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की संभावना है |
प्रोसेसर: मोबाइल को परफॉर्मेंस देने के लिए चार नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर तैयार किया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट मिलने की उम्मीद है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दी जा सकती है
रैम/स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ही डाटा स्टोर करने के लिए 128GB और 256GB के इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट किया जा सकते हैं |
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मुख्य कमरे में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के अतिरिक्त 2MP मैक्रो कैमरा शामिल किया जा सकता है | सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल सकता है |
बैटरी और चार्जर : फोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल सकती है |
- लाल रंग में प्यार का पैगाम देने आया OnePlus का OnePlus 11R Solar Red फोन, 5000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के सपोर्ट
- मजबूत पकड़ के साथ लॉन्च होगा Honor 200 Lite तगड़ा फोन! सामने आई कीमत और फीचर्स की डिटेल
- नैनों में बस जाएगा Samsung कंपनी का Galaxy M35 5G तगड़ा फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और फीचर्स
- त्रिकोणीय कैमरा माड्यूल में 50MP कैमरा और 5,200mAh तगड़ी बैटरी वाला Huawei Pura 70 Ultra की हुई एंट्री
- एक लाख रुपए वाला तगड़ा Huawei Pura 70 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च! जाने इसकी खूबियां
- स्टूडेंट के लिए आई, पॉकेट फ्रेंडली और दमदार फीचर्स के साथ कौड़ियों के भाव में Primebook 4G सपोर्ट वाला Laptop
- Vivo ब्रांड के इस न्यू अपकमिंग Vivo Y38 5G फोन के NCC, IMDA लिस्टिंग फीचर से हिल जाएगा आईफोन
- मूल कीमत से 7 हजार रुपए सस्ते में अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप फीचर्स और और 5800mAh बैटरी वाला फोन!
Important links – Samsung Galaxy F55 Price
Samsung Galaxy F55 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |