Huawei Pura 70 Ultra and Pura 70 Pro Plus 5G Spec: मोबाइल मार्केट में Huawei कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर ‘Pura 70’ सीरीज के अंतर्गत नए स्मार्टफोन चीन के घरेलू मार्केट में आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | इस सीरीज के अंतर्गत आपको कुल चार मॉडल वेरिएंट स्मार्टफोन देखने को मिलेगा |
Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त मॉडल वेरिएंट के अनुसार आपको कलर वेरिएंट देखने को मिलेगा | कंपनी की ओर से इसे “Vane Design” में लॉन्च किया गया है |
तथा मोबाइल के बैक पैनल पर Triangle-shaped camera bump का डिजाइन मिल रहा है | तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए Kirin 9010 चिपसेट के सपोर्ट भी मिल रहे हैं | इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े ताकि आपको स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके |
Huawei Pura 70 Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमत और डिजाइन
अगर हम स्मार्टफोन के कीमतों की बात करें तो Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है | जिम आपको 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,999 Yuan जो भारतीय रुपए में लगभग 1,15,253 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त 16GB+1TB वेरिएंट के लिए 10,999 Yuan जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन 1,29,,520 रुपये की रेंज में आता है |
इसके अलावा Pura 70 Pro+ मॉडल में दो स्टोरेज विकल्प देखने को मिल जाते हैं! जिम आपको 16GB+512GB वेरिएंट और 16GB+1TB देखने को मिल जाते हैं | जिनकी कीमत क्रमशः 7,999 Yuan और 8,999 Yuan की रेंज में आते हैं | Huawei Pura 70 Ultra है, इस स्मार्टफोन को Star Black, Starburst White, Mocha Brown और Chanson Green कलर वेरिएंट में देखा जा सकता है |
इसके अलावा Pura 70 Pro+ मॉडल फोन को Phantom Black, Light Wooven Silver और String White कलर के साथ लांच किया गया है | फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन को जिनके घरेलू मार्केट में शेर के लिए तैयार कर दिया गया है परंतु इस फोन को भारत में कब तक लांच होगा इस पर कोई जानकारी देखने को नहीं मिल रही |
Huawei Pura 70 Ultra and Pura 70 Pro Plus Spec देखें-
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर Pura 70 Pro+ और Ultra मॉडल स्मार्टफोन में 6.8-inch OLED LTPO पैनल का सपोर्ट उपलब्ध करवाया गया है | जहां स्क्रीन पर FHD+ 2844 × 1260 पिक्सल रिजोल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz PWM डिमिंग के सपोर्ट मिल जाते हैं | सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा सेकंड जेनरेशन Kunlun glass का सपोर्ट दिया गया है |
परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर Pura 70 Pro Plus और Pura 70 Ultra स्मार्टफोन में आपको न्यू Kirin 9010 चिपसेट का सपोर्ट मिल रहा है | इसके अतिरिक्त बेहतर ग्राफिक्स डिजाइन के लिए मैलेऑन 910 जीपीयू का सपोर्ट मिल रहा है | जहां आपको किरिन 9000s साथ इसे उपलब्ध करवाया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में Harmony OS 4.2 सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा क्वालिटी फीचर्स: Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन में आपको 50-मेगापिक्सल super-concentrated retractable सपोर्ट वाला कैमरा लेंस दिया गया है | इसके अतिरिक्त 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के अतिरिक्त 50 मेगापिक्सल का super-concentrated मेक्रो टेलिफोटो कैमरा लेंस का सपोर्ट मिल रहा है | सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा कल लाजवाब सपोर्ट दिया गया है |
Huawei Pura 70 Pro Plus : फोटोग्राफी करने के लिए प्रो प्लस मॉडल फोन में 50-मेगापिक्सल super-concentrated कैमरा लेंस दिया गया है जहां आपको OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
इसके अतिरिक्त 12.5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सपोर्ट के साथ ही OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे सपोर्ट वाले 48-मेगापिक्सलl super-concentrated मेक्रो टेलिफोटो का सेटअप दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-megapixel ultra-wide-angle camera सपोर्ट मिल रहा है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स: Huawei के प्रो प्लस मॉडल फोन में पावर बैकअप के लिए 5,050mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | की अतिरिक्त अल्ट्रा एडिशन वेरिएंट में 5,200mAh बैटरी का पावर दिया गया है |
इन दोनों स्मार्टफोन को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 100W वायर और 80W वायरलैस चार्जिंग उपलब्ध करवाए गए हैं | इसके अतिरिक्त इनमें 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर्स भी मिल रहा है |
अन्य फीचर्स: इन दोनों स्मार्टफोंस में आपको सैटेलाइट कॉलिंग जैसे तगड़े सपोर्ट मिल रहे हैं | इन दोनों स्मार्टफोन को धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP68 सर्टिफिकेशन की रेटिंग मिल रही है | कनेक्टिविटी फीचर्स में डबल सिम 5जी, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी तगड़े सपोर्ट दिए गए हैं |
- लॉन्च से पहले Vivo Y200i न्यू स्मार्टफोन की डिजाइन और कीमत आई सामने! देख फीचर्स की डिटेल
- 15 हजार रुपए में देगा Iphone का मजा! Vivo T3x 5G कीमत और फीचर्स ने मचाई धूम
- पहली बार Oneplus ने घटाएं इस फोन की कीमतें! अभी खरीदारी करने पर होगी 5 हजार रुपए तगड़ी बचत
- जिंदगी भर पैसे छापने वाला बिजनेस! वन टाइम इन्वेस्ट से होगी, हर महीने लाखों रुपए की कमाई
- दिमाग का ढक्कन खोल देगा OPPO A60 तगड़ा स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स ने किया हैरान
- इसी महीने Vivo को धोबी पछाड़ लगा देगा Realme Narzo 70x 5G धांसू फोन! सामने आई फीचर्स और कीमत की डिटेल
- कम कीमत में Apple का मजा देगा OnePlus ब्रांड का Pad 2 न्यू टैबलेट! धूम मचाएगी फीचर्स और कीमत
- लाल रंग में प्यार का पैगाम देने आया OnePlus का OnePlus 11R Solar Red फोन, 5000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के सपोर्ट
Important links – Huawei Pura 70 Ultra And Pura 70 Pro+ Price
OnePlus 11R Solar Red color Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |