“Sponsored Links”

50MP OIS कैमरा लेंस और 6,000एमएएच बैटरी के साथ बुलडोजर जैसी पावर Samsung Galaxy M35 5G वाला फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy M35 5G Price And Sepc: मोबाइल मार्केट में सैमसंग कंपनी की ओर से एक और स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | ऐसे ग्राहक जो सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प निकाल के आ रहा है |

Samsung Galaxy M35 5G

इस स्मार्टफोन में लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए 6,000mAh Battery बैटरी का सपोर्ट दिया जा रहा है | इस न्यू लॉन्च Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है |

इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी स्मार्टफोन की कीमत और इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं | वैसे कंपनी ने इस फोन को सेल के लिए शुरू कर दिया है | वैसे भारत में कुछ समय बाद ही लॉन्च किया जाएगा |

Contents

सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी स्मार्टफोन की कीमत

  • 8GB+256GB: BRL 2,699 (~Rs 43,350; ~$525)
  • Colors: Dark Blue, Light Blue, Gray

सैमसंग कंपनी की ओर से ब्राज़ील मोबाइल मार्केट में लांच किए गए Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए R$2699 ब्राजीलियन रियल की कीमत चुकता करनी होगी |

Samsung Galaxy M35 5G Price

इसके अलावा भारतीय करेंसी में तकरीबन 43,500 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा | है कि भारतीय मार्केट में इसे 35 हजार रुपए की रेंज में देखा जा सकता है | इसके अलावा इस Galaxy M35 5G मोबाइल को डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है |

Samsung Galaxy M35 5G फोन का फीचर्स

  • 6.6-inch S-AMOLED FHD+ 120Hz display, 1000 nits brightness
  • Exynos 1380
  • 8GB RAM
  • 256GB storage | microSD card slot
  • 6,000mAh battery | 25W charging
  • Front: 13MP
  • Rear: 50MP OIS + 8MP UW + 2MP macro
  • In-display fingerprint scanner, dual speakers
  • 5G, eSIM, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, and USB-C
  • Android 14 | One U 6.1
  • 4 major Android OS upgrades | 5-year security updates
  • 161.7 x 78.0 x 8.2mm, 209g

Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स : स्क्रीन फीचर्स Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन में आपको 6.6-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां आपको 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ ही पंच-होल स्टाइल स्क्रीन को Super AMOLED पैनल पर तैयार किया गया है | डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits ब्राइटनेट के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |

प्रोसेसर: तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग का ही Exynos 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर उपयोग किया गया है | जो ग्राहकों को 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड तगड़ी कैपेसिटी देती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है |

रैम और मेमोरी फीचर्स: ब्राजील में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M35 5G फोन में आपको 8GB रैम का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां डिवाइस में वर्चुअल राम सपोर्ट के जरिए 16GB रैम की ताकत देखने को मिलेगी | डाटा स्टोर करने के लिए आपको 256GB की स्टोरेज दी गई | इसके अलावा मेमोरी कार्ड के जरिेवन टीवी तक स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |

कैमरा क्वालिटी: शानदार फोटोग्राफी करने के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है | उसके अतिरिक्त 8MP Ultra-wide एंगल लेंस तथा 2MP Macro सेंसर का सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP Selfie Camera सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स: मोबाइल को लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी में तगड़ी 6,000mAh Battery सपोर्ट दिया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाली सपोर्ट दी गई है |

कनेक्टिविटी फीचर्स: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर NFC, Bluetooth 5.3 और 5GHz WiFi जैसे तगड़े सपोर्ट मिल रहे हैं | हाई स्पीड 5G इंटरनेट के लिए 13 5G Bands के सपोर्ट दिए गए | इसके अलावा इस फोन में आपको Dolby Atmos speakers तगड़े विकल्प मिल रहे हैं |

Important links – Samsung Galaxy M35 5G Price

Samsung Galaxy M35 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment