“Sponsored Links”

Samsung लॉन्च किया बुलडोजर की पावर वाला Samsung Galaxy XCover7 दमदार स्मार्टफोन! जाने खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy XCover7 Phone : मोबाइल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने कोरिया के मोबाइल मार्केट में मिलिट्री पावर वाली एक नई स्मार्टफोन को लांच किया है | जहां आपको Samsung Galaxy XCover7 स्मार्टफोन के साथ ही Samsung Galaxy Tab Active5 टैबलेट भी लॉन्च किया गया है | सैमसंग कंपनी द्वारा इन दोनों डिवाइस को MIL-STD-810H अमेरिकी मिलिट्री ग्रेड रेटिंग की बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है |

Samsung Galaxy Xcover7 Phone

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के लिए Samsung Galaxy XCover7 स्मार्टफोन के साथ इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं | सूत्रों की माने तो इस मोबाइल फोन में Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 50MP रियर कैमरा जैसे कई लाजवाब और शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं |

Samsung Galaxy XCover7 फुल स्पेसिफिकेशन देखें

डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy XCover7 कि इस दमदार स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले कल लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा |

जहां फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही आपको 0 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो की दमदार फीचर्स दिए गए हैं | स्क्रीन को प्रोटेक्शन करते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का उपयोग किया गया है |

Samsung Galaxy XCover7 specifications:

  • 6.6-inch TFT display
  • FHD+ (2400 x 1080p), 60Hz, Gorilla Glass Victus+
  • Dimensity 6100 Plus(chip not confirmed)
  • 6GB RAM
  • 128GB storage, microDS card slot
  • Removable 4,050mAh battery | 15W charging
  • Front: 5MP | Rear: 50MP rear
  • Wi-Fi 5, Bluetoohth 5.3, NFC, eSIM, USB-C, 3.5mm jack
  • Side-FS IP68 rating, MIL-STD 810H shockproof, XCover key
  • Android 14
  • 169 x 80 x 10.2mm | 240 grams
  • Price, availability not declared yet

Samsung Galaxy XCover7 : रैम और प्रोसेसर फीचर्स

स्मार्टफोन के अंदर आपको 6GB रैम+ के साथ ही 128 GB की इंटरनल मेमोरी सपोर्ट देखने को मिलेगा | माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता की विस्तार की जा सकती है | दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर इस्तेमाल में लिया गया है | ग्राफिक सपोर्ट के लिए माली G57 GPU का इस्तेमाल किया गया है |

Samsung Galaxy XCover7: कैमरा और बैटरी फीचर्स

मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 4,050mAh बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग का लाजवाब सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट के साथ ही आपको POGO पिन की सुविधा मिलती है |

फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा सेटअप दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |

कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर आपको डबल सिम 5G का सपोर्ट ब्लूटूथ, वाईफाई और जिसके साथ ही Samsung Galaxy XCover7 एंड्राइड 14 आधारित वनयूआई का सपोर्ट मिला हुआ है |

Samsung Galaxy XCover7 Price कीमत जाने

अगर हम बात करें सैमसंग कंपनी के इस नए मिलिट्री पावर Galaxy XCover7 स्मार्टफोन की कीमत की तो फिलहाल इसकी कोई जानकारी बाहर नहीं आ पाई है | पर इस मोबाइल फोन को इसी महीने के लास्ट दिनों में लॉन्च किया जा सकता है | लॉन्च के बाद ही स्मार्टफोन की सीलिंग और कीमत की जानकारी बाहर आ पाएगी |

महत्वपूर्ण लिंक – Samsung Galaxy XCover7 Price

Samsung Galaxy XCover7 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |