“Sponsored Links”

क्या बात है! सिर्फ ₹9,999 में 12GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन, इतना ही नहीं मिलेंगे 50MP कैमरा और 2 साल की वारंटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

See specifications of itel P55 5G : अगर आपका बजट थोड़ा सा टाइट है और आपको एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना है | जिसमें आपको 5G कनेक्टिविटी के तगड़े फीचर्स के लिए कम पैसे खर्च करने पड़े तो कितना अच्छा हो | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से एयरटेल और जिओ जैसी कंपनियों द्वारा उन ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G का फायदा मिल रहा है |

See Specifications Of Itel P55 5G

जिनके पास 5G स्मार्टफोन मौजूद है | ऐसे में आपके पास सिर्फ ₹10000 खर्च करके 12 जीबी राम की ताकत वाला 5G स्मार्टफोन itel P55 5G मिल रहा है तो देरी किस बात की है | चलिए 5G मोबाइल फोन से जुड़ी हुई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी को प्राप्त कर लें |

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को तगड़ा झटका देते हुए itel कंपनी की ओर से सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन सितंबर महीने में लॉन्च किया गया है | जहां आपको Memory Fusion फीचर के चलते आपको 12gb तक की रैम क्षमता की पावर उपलब्ध होती है इसके अतिरिक्त आपको 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं जिस पर आपको दो सवाल की वारंटी भी दी जा रही है |

“Sponsored Links”

ऑफर में ऐसे लूट itel P55 5G

फिर हम इस समय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए itel P55 का लिस्टेड प्राइस 13,499 रुपए पर लिस्ट किया गया है | तथा अमेजॉन के तरफ से दिए जा रहा है 26 परसेंट डिस्काउंट के बाद इसे 9,999 रुपये में ही अपना बना सकते हैं | इसके अतिरिक्त अगर आप OneCard और Canara Bank काट के जरिए भुगतान करेंगे तो 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट लाभ मिल जाएगा |

इसलिए ग्राहक इस मोबाइल फोन को 9400 तक की अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ भी अपना बना सकते हैं | यह आपके पुराने स्मार्टफोन की वैल्यू और मॉडल के साथ कंडीशन के आधार पर टैग किया जाएगा इस मोबाइल फोन को मिनट ग्रीन और गैलेक्सी ब्लू कलर के साथ लांच किया गया है |

देखें itel P55 5G के स्पेसिफिकेशंस

बेहतर बजट रेंज में आ रही इस हैंडसेट डिवाइस में 6.6 इंच का HD+ स्क्रीन दिया गया है | रियर पैनल पर आपको 50MP Dual AI डुअल कैमरा सपोर्ट मिलता है | जहां आपको 12gb रैम के साथ 128 बीबी की इंटरनल स्टोरेज और अच्छी परफॉर्मेंस हेतु MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है |

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया गया है | पावर बैकअप हेतु itel P55 5G मोबाइल फोन में आपको 5000mAh बैटरी उपलब्ध कराई गई है | सिक्योरिटी के तौर पर आपको साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है ब्रांड द्वारा इस पर 2 साल की वारंटी और स्क्रीन रिप्लेसमेंट की फ्री ऑफर कर रही है |

महत्वपूर्ण लिंक – itel P55 5G Price

itel P55 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment