“Sponsored Links”

मात्र इतनी कीमत में TATA ने लांच किया चौथी दमदार इलेक्ट्रिक कर! 421Km की रेंज पावर जीता ग्राहकों का दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Punch EV fourth Electric car : टाटा कंपनी की ओर से लगातार भारतीय बाजारों में पेश होने वाली यह चौथा इलेक्ट्रिक कर जो ग्राहकों के बीच खूब पसंद की जा रही है | हम बात कर रहे हैं टाटा पांच इलेक्ट्रिक कार की जिसको लेकर सोशल साइटों पर काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है | टाटा कंपनी की ओर से लांच की गई इस नई इलेक्ट्रिक SUV को दो अलग बैट्री पैक के साथ मार्केट में उतर गया है | इसमें आपको लॉन्ग रेंज सिंगल चार्ज के जरिए 421 किलोमीटर तक की लंबी ड्राइविंग रंगे देखने को मिलेगा |

Tata Punch Ev

कंपनी ने दावा किया है कि यह देश की सबसे सुरक्षित (Safest EV) इलेक्ट्रिक कार है | अगर हम बात करें इस नए लुक वाली दमदार बैठे पैक के साथ आने वाली Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत तो यह आपको 10.99 लाख रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा | टॉप मॉडल वेरिएंट के लिए 14.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक की कीमत देखने को मिलेगी |

अगर आपको भी इसकी बुकिंग करनी है तो टाटा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी कर के लिए अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से आपको ₹21000 का टोकन अमाउंट देकर बुक करना होगा | टाटा कंपनी की ओर से इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्ट ड्राइव आज के दिन से शुरू कर दी है | फिलहाल इस न्यू टाटा इलेक्ट्रिक कर की पहली डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू की जाएगी |

Contents

Tata Punch EV fourth Electric car की खूबियां

टाटा मोटर्स की ओर से लांच की गई यह दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल को ऑर्किटेक्चर (acti.ev) के साथ तैयार किया गया है | इस नए आर्किटेक्चर के कई मायने निकाल के सामने आ रहे हैं | इसमें आपको मल्टीप्ल बैटरी बैक के साथ ड्राइविंग रेंज की सुविधा दी गई है |

Tata Punch Ev

इस न्यू टाटा पंच इलेक्ट्रिक SUV में आपको सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों विकल्प मिल रहा है | इसके अतिरिक्त लंबी दूरी वेरिएंट में तीन ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में पांच ट्रिम शामिल किए गए |

Tata Punch EV के ख़ास फीचर्स

स्मार्ट वाले टाटा वेरिएंट इलेक्ट्रिक कर में आपको एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) फीचर्स के साथ ही आपको 6 एयरबैग उपलब्ध कराए गए हैं | वहीं बैटरी फीचर्स की बात करें तो 25kWh बैटरी पैक दिया गया है जिसे सिंगल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगा |

Tata Punch Ev

जबकि लॉन्ग रेंज वाले वर्जन में 35kWh की क्षमता का बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | जिसे सिंगल चार्ज करने पर 421 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी | यहां आपको लांग रेंज वर्जन 90kW का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट की क्षमता देखने को मिलेगी | वहीं छोटे मोटर वर्जन में लोअर वर्जन 60kW की पावर और 144nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है |

देखिए अन्य फीचर्स

  • Adventure : वाले वेरिएंट में आपको कॉर्नरिंग फीचर्स के साथ फ्रंट फॉग लैंप देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी और ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब के साथ ही समरूप जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं |
  • Empowered वेरिएंट : वाले SUV के अंदर आपको 16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील दिया क्या है | जहां AQI डिस्प्ले और एयर प्यूरिफायर फीचर्स के साथ आपको ऑटो फोल्ड ORVM और सेमी डिजिटल डिस्प्ले जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं |
  • Empowered Plus वेरिएंट में की अंदर आपको बेहतर क्वालिटी के लैदर सीट्स दिए गए हैं | अन्य फीचर्स में आपको 60-Degree Camera, Blind Spot Monitor, Ventilated Front Seats, Arcade.ev App Suite, Wireless Phone Charger कल दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे |

महत्वपूर्ण लिंक – Tata Punch EV fourth Electric car

Tata Punch EV fourth Electric carBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |