Tecno Camon 30 5G 50MP Camera And 5000mAh : मोबाइल मार्केट में टेक्नो कंपनी की ओर से एक और सीरीज के तहत भारतीय मोबाइल बाजार में 18 मई के दिन Tecno Camon 30 सीरीज के अंतर्गत कई तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं |
जहां आपको इस दमदार सीरीज के तहत Tecno Camon 30, Camon 30 5G, Camon 30 Pro, के अतिरिक्त Camon 30 Premier बेहतर स्मार्टफोन देखने को मिलेगा | फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ कि इन मॉडल में से कौन सा मॉडल फोन हिंदुस्तान में लांच होने जा रहा है |
पर हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए भारत में लांच होने वाले Tecno Camon 30 Premier स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी लेटेस्ट रूप से उपलब्ध करवाने जा रहे हैं |
Tecno Camon 30 भारत में होंगे लॉन्च
यहां हिंदुस्तान में टेक्नो कंपनी की ओर से Tecno Camon 30 जल्द ही लांच होने की जानकारी की पुष्टि तो हो चुकी है | पर कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर डिटेल के अनुसार Tecno Camon 30 Premier को भारतीय मार्केट में लॉन्च होना कंफर्म माना जा रहा है |
That's a 'purr-fect' shot.#TecnoInstamatic#Camon30Series https://t.co/QVh6vw2Rfy
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) May 8, 2024
इसके अलावा कंपनी की ओर से Tecno Camon 30 5G फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है | इसके संबंधित जानकारी ऑफिशियल तौर पर ट्विटर के जरिए उपलब्ध कराई गई है इसके अतिरिक्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर माइक्रोसाइट भी बनकर तैयार हो चुकी है |
Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED स्क्रीन का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे तगड़े सपोर्ट मिलने की बात सामने आ रही है |
बैटरी और चार्जर: वही मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बैटरी का तगड़ा सपोर्ट दिया जाएगा | तथा कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 70W फास्ट चार्जिंग सुविधा भी मिलने वाली है |
प्रोसेसर: दमदार परफॉर्मेंस के लिए Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट का उपयोग किया जाएगा | इसके अतिरिक्त इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की बिल्ट-इन स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस फोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 सपोर्ट देखने को मिलेगा |
कैमरा फीचर्स: ब्यूटीफुल फोटोग्राफी करने के लिए स्मार्टफोन के रियल पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ ही 50 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा लेंस देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक AI लेंस सपोर्ट देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
Deepika's latest obsession is here. Stay Tuned!#Camon30Series pic.twitter.com/NSFij5HBsB
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) May 10, 2024
टेक्नो कंपनी की ओर से Tecno Camon 30 Premier स्मार्टफोन में आपको Dimensity 8200 चिपसेट के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | वहीं 12gb रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज की सपोर्ट मिलने की बात सामने आ रही है |
इसके अतिरिक्त स्क्रीन फीचर्स के लिए 6.77 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही आपको LTPO AMOLED क्रीम देखने को मिलेगा | तथा पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग सुविधा देखने को मिलेगी |
- रहते हैं खोपचे में? तो आज ही खरीदें यह बेस्ट कूलिंग वाले Mini Air Cooler, कीमत भी है पॉकेट फ्रेंडली
- टेक्निकल गुरुजी को पसंद आया Moto G Stylus 5G 2024 धाकड़ फोन! 32MP सेल्फी कैमरा और stylus pen नई फीचर्स
- इसी महीने Vivo लॉन्च करेगा Vivo Y200t और Vivo Y200 GT तगड़े स्मार्टफोन! कीमत और फीचर्स जीत लेगा दिल
- Boat टक्कर देगा Realme कंपनी का Realme Buds Air 6 Pro ईयरबड्स, मिलेगी 40 घंटे दमदार बैटरी लाइफ! जाने कीमत
- 50 घंटे तगड़ी बैकअप और IPX5 रेटिंग के साथ Noise Pop Buds ईयरबड्स का जलवा! कीमत सिर्फ Rs 999 में
- विद्यार्थियों के लिए गजब का टेबलेट! 8000mAh तगड़ी बैटरी और 2.8K स्क्रीन के साथ Huawei MatePad 11.5 inch S हुआ लॉन्च
- कुछ दिन और रगडि़ए पुराना फोन! 5500mAh दमदार बैटरी, 16GB रैम के साथ मई महीने में Meizu 21 Note धांसू फोन
Important links – Tecno Camon 30 5G Price
Tecno Camon 30 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |