TECNO POVA 6 Pro 5G New Phone : मोबाइल मार्केट में 5G फोन की काफी डिमांड बढ़ती जा रही है | ऐसे में ग्राहक भी सस्ती कीमत पर मिलने वाले 5G स्मार्टफोन की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं | इसलिए टेक्नो कंपनी की ओर से एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है, जिसका नाम TECNO POVA 6 Pro 5G बताया जा रहा है |
इस मोबाइल फोन में आपको एडवांस Dolby Atmos तकनीक का सपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है | टेक्नो कंपनी द्वारा भारतीय मोबाइल मार्केट में पहले ही ‘पोवा’ सीरीज़ सीरीज के अंतर्गत Pova 5 और Pova 5 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है | जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ है |
इसी कारण कंपनी ने मोबाइल की सफलता के चलते Tecno Pova 6 Pro इस फोन को फरवरी महीने में भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर सकती है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए टेक्नो पोवा 6 सीरीज़ को जल्द ही MWC आयोजन के अंतर्गत लॉन्च करेगी |
Tecno POVA 6 Pro 5G मोबाइल की लॉन्चिंग डेट
कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट करते हुए क्या बताया गया है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 आयोजन के दौरान ही टेक्नो कंपनी की ओर से आने वाली नई पोवा सीरीज़ के इस स्मार्टफोन को इस समारोह के दौरान लॉन्च करेगी |
कंपनी की ओर से आने वाली पोवा 6 प्रो 5जी फोन मोबाइल मार्केट में सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा रहा है | इसके अतीत कंपनी की ओर से Dolby Laboratories के साथ एक नया समझौता किया गया है |
जिसके बाद से ही इस मोबाइल में एडवांस Dolby Atmos spatial sound तकनीक व डॉल्बी स्पीकर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | फिलहाल कंपनी की ओर से लांचिंग की डेट अभी बाहर नहीं आई है |
Tecno POVA 5 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
- 6.78″ FHD+ 120Hz Screen
- Mediatek Dimensity 6080
- 50MP Rear Camera
- 16MP Front Camera
- 5,000mAh Battery
- 68W fast charging
डिस्प्ले : डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर पोवा 5 प्रो सीरीज़ के इन स्मार्टफोन में वनिला मॉडल के तर्ज पर ही 6.78 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन लाजवाब सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है | जहां आपको स्क्रीन में ही 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का बेहतरीन सपोर्ट दिया गया है |
Tecno POVA 5 Pro: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए टेक्नो कंपनी द्वारा इस मोबाइल फोन के अंदर आपको 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है | वही टॉप मॉडल में आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है |
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में ऑक्टा-कोर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर देखने को मिलेगा | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर इस मोबाइल फोन में माली-जी57 एमसी2 जीपीयू लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आपको एंड्रॉयड 13 आधारित हाईओएस 13.1 सपोर्ट मिला हुआ है |
Tecno Pova 5 Pro 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स
अच्छी क्वालिटी की फोटोग्राफी कैप्चर करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही दूसरा एआई लेंस वाला कैमरा उपलब्ध कराया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए Tecno POVA 5 Pro फोन के फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |
Glad to announce our partnership with Dolby Laboratories! Are you ready for the breathtaking Dolby Atmos spatial sound experience? It'll be delivered first through our upcoming #POVA6Pro5G, which will be officially launched at #MWC24.
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) January 29, 2024
Stay tuned! ✨ #TECNO #TECNOxDOLBY pic.twitter.com/01Ow6W0EKj
Tecno Pova 5 Pro 5G पावर बैकअप हेतु आपको 5,000एमएएच बैटरी का माइंड ब्लोइंग सपोर्ट मिला हुआ है | कम समय में चार्ज करने के लिए कंपनी ने 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक उपलब्ध कराई गई है | सिक्योरिटी के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसेज के साथ ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं |
टेक्नो पोवा 5 प्रो 5G स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी की ओर से भारतीय मोबाइल मार्केट में 8GB रैम+ के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज स्मार्टफोन के लिए (Tecno Pova 5 Pro) लगभग 14999 की कीमत देखने को मिलेगी | टॉप मॉडल वेरिएंट 8GB रैम+ के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 15999 की कीमत तय की गई |
महत्वपूर्ण लिंक – Tecno Pova 5 Pro 5G Price
Tecno Pova 5 Pro 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे