The girl threw a 4 year old innocent child into the well : सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के जरिए काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा इस वीडियो को लोग काफी हैरानी के साथ देख रहे हैं | जहां खेल-खेल में एक लड़की ने 4 साल के बच्चे को कुएं में फेंक दिया है | जिसकी वजह से 4 साल के मासूम की जान पर बने | जहां @cctvidiots यूजर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है |
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि कैसे 4 साल के बच्चे को कुएं में एक छोटी बच्ची खेलते हुए फेंक दे रही है | जिससे बच्चे की जान खतरे में पड़ जाती है | यह वीडियो फिलहाल भारत के पड़ोसी देश चीन की बताई जा रही है |
मस्ती करना पड़ा भारी
अक्सर देखा गया है कि बच्चे खेल-खेल के दौरान मस्ती करने के चक्कर में कुछ बड़े और गलत कदम उठा लेते हैं जिसकी वजह से उनकी जान भी चली जा सकती है | इसी तरह वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं जहां दो बच्चे कुएं के पास से जा रहे हैं और अचानक से वहीं पर खेलने लगते हैं | तब एक लड़की छोटे से मासूम बच्चे को अपने हाथों से उठाकर खून के अंदर रख देती है | उसके बाद उसके हाथ को हटाकर अंदर की तरफ ले जाती है जिससे कि बच्चा कुएं के अंदर गिर जाता है |
Little Girl Throws 4-Year-Old Boy Into A Well In China pic.twitter.com/KmyxdqTYLq
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) November 27, 2023
कुएं के अंदर पानी होने की वजह से वह पानी में डूब जाता है और फिर लड़की आसपास फैक्ट्री नजर आ रही है फिर वहां से वह चली जाती है | इस दौरान एक मोटरसाइकिल वाला भी वहां से गुजर रहा है पर उसे क्या पता कि वहां पर क्या हुआ है | तभी से यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है | लेकिन इस वीडियो का अंजाम क्या हुआ इसके संबंध कोई जानकारी नहीं है |
लोगों ने दिए जमकर रिएक्शन
ट्विटर के जरिए अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 13 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है इसलिए यह वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिस पर लोगों द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है | एक यूजर ने कमेंट के जरिए बताया है कि बच्चों को कभी अकेले नहीं छोड़ना चाहिए तथा उनके निगरानी हमेशा करनी चाहिए |
महत्वपूर्ण लिंक – girl threw a 4 year old innocent child
the girl threw a 4 year old innocent child into the well | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- जल्द ही मार्केट में दिखेगा Xiaomi 14 Pro धांसू फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई डिजाइन और फीचर्स
- 16GB RAM और 2 Screen के साथ 4 Camera वाला तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! फीचर्स देख लेंगे मजे
- गरीबों की पहली पसंद बनी Vivo का 5G स्मार्टफोन! तगड़ी बैटरी और लाजवाब कैमरा ने बदली ग्राहकों की किस्मत
- Nokia ने पेश किया नए अवतार में चमत्कारी फोन, डबल डिस्प्ले के जाने बेहतरीन फीचर्स और कीमत
- 16GB RAM & 512GB दमदार फीचर के साथ iQOO Smartphone होगा लॉन्च!
- OnePlus का न्यू एडिशन स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 16GB RAM, कीमत सिर्फ इतना