“Sponsored Links”

एक ही मोबाइल में चलेगा दो WhatsApp ऐप, वही एक ही WhatsApp ऐप चलेगा दो अकाउंट!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Two Accounts in one WhatsApp app : दुनिया भर में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाली एसएमएस और वीडियो चैट वाला व्हाट्सएप एप्लीकेशन ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है | वही व्हाट्सएप एप्लीकेशन अपने ग्राहकों की सुविधा को बरकरार रखने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ नए फीचर्स लेकर आ ही जाता है | व्हाट्सएप में हाली के दिनों में एक ऐसा ही कमल का फीचर्स लाकर ग्राहकों को एक ही व्हाट्सएप ऐप के जरिए दो अकाउंट इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान कर रहा है! यह फीचर्स फिलहाल एंड्राइड मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए लाया गया है | इससे आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन चलाने का एक्सपीरियंस 2-गुना हो जाएगा | लिए जाने व्हाट्सएप के इसने फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी |

Two Accounts In One Whatsapp App

व्हाट्सएप यानी मटर के द्वारा जाने की गई रिपोर्ट के अनुसार अपने आप फीचर्स ओं यूजर्स के लिए काफी अधिक फायदेमंद साबित होकर जो पर्सनल और वर्क प्रोफाइल्स के बीच स्विच करना चाहते हैं | इसके लिए उन्हें बार-बार करने की जरूरत नहीं पड़ेगा अब वह एक ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन की अंतर्गत दो अकाउंट को आसानी से संचालित कर पाएंगे |

एक ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन में ऐसे चलाएं दो अकाउंट

अगर आप भी एक ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन के अंदर दो अकाउंट संचालित करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को पूरा करें:

“Sponsored Links”
  • सबसे पहले आपको अपना WhatsApp एप्लीकेशन खोलना होगा और ऊपर मौजूद राइट साइड में 3-डॉट पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको सेटिंग वाले विकल्प का चयन करके फिर अकाउंट के ऑप्शन पर जाना होगा |
  • WhatsApp -> Add Account के विकल्प का चयन करके अपना दूसरा अकाउंट सेटअप करना होगा |
  • इस प्रक्रिया या इस फीचर्स के जरिए अपना दूसरा अकाउंट सेटअप करने के बाद ऊपर आए साइड में तीन डॉट्स पर टैप करना होगा |
  • जिसके जरिए आप एक दूसरे अकाउंट में आसानी से स्विच करके व्हाट्सएप एप्लीकेशन का संचालन कर सकते हैं |

Two Accounts in one WhatsApp app – ऐसे में व्हाट्सएप का या फीचर्स केवल एंड्राइड मोबाइल के लिए जारी किया गया है ऐसे में यूजर्स को नया अपडेट आने वाले हफ्तों में मिल जाएगा उसके बाद ही मेटा सभी यूजर्स को आधिकारिक एप की इस्तेमाल करने की सलाह देगी | इसके अधिक कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एप्लीकेशन क्लोन मिल जाते हैं जिसके जरिए आप एक ही मोबाइल फोन में दो व्हाट्सएप एप्लीकेशन संचालित कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Two Accounts in one WhatsApp app

Two Accounts in one WhatsApp appBuy Now
Telegram ChannelClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment