“Sponsored Links”

सिर्फ 7 हजार रुपये के सस्ते बजट में आया Moto G04 का तगड़ा स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले जाने स्पेसिफिकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Under 7000 Moto G04 New Phone : मोबाइल मार्केट में सस्ते स्मार्टफोन का सिलसिला काफी जोरों से चल रहा है | ऐसे में ग्राहक भी सस्ते स्मार्टफोन को ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं | इसी बीच मोटरोला कंपनी द्वारा मार्केट में कुछ दिन पहले ही Moto G24 Power को भारतीय मोबाइल मार्केट में 8999 की सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया है |

Under 7000 Moto G04 New Phone

वहीं इसी बीच एक और नई जानकारी बाहर आ रही है कि भारत में जल्द ही मोटरोला कंपनी की ओर से एक नया सस्ता स्मार्टफोन उतारने जा रहा है | मोटरोला कंपनी की ओर से आने वाली यह अपकमिंग Moto G04 स्मार्ट फोन काफी लो बजट में देखने को मिलेगा |

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम इस मोबाइल फोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों के ऊपर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट की बात करने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Moto G04 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल

मोटरोला इंडिया कंपनी की ओर से आने वाले या अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का एक फोटो शेयर करके लांचिंग की जानकारी दी गई है | सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए ट्वीट करते हुए इस मोबाइल फोन का बैक पैनल दिखाया गया है |

फिलहाल इसे भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में Moto G04 लांच होने की बात कही जा रही है | फिलहाल कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट बाहर नहीं आ पाई है | लेकिन फिर भी आगामी स्मार्टफोन के तौर पर मोटो जी04 नाम के साथ ही आप फोन लॉन्च हो सकता है |

देखें Moto G04 स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत

रिपोर्ट की माने तो मोटो जी04 स्मार्टफोन को दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में €119 यूरो की कीमत पर लॉन्च किया गया था | कोई इस कीमत के अनुसार भारतीय करेंसी में 10,699 यह रुपए की कीमत पर देखने को मिल सकता है | ठीक ऐसे ही उम्मीद किया जा रहा है कि हिंदुस्तान में मोटो जी04 स्मार्टफोन को ₹7000 के सस्ते बजट में लॉन्च किया जा सकता है |

Moto G04 मोबाइल की फुल स्पेसिफिकेशन

  • 6.6″ HD+ 90Hz Display
  • UniSoC T606
  • 8GB RAM (4GB + 4GB)
  • 16MP Rear Camera
  • 5MP Front Camera
  • 10W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर मोटो जी04 स्मार्टफोन के अंदर 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं | जहां आपको एचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का विकल्प देखने को मिल जाता है | यह डिस्पले स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बना हुआ है |

Moto G04: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए Moto G04, 4जीबी रैम ऑप्शन के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 64GB के इंटरनल स्टोरेज मेमोरी का सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अतिरिक्त 4 जीबी रैम बूस्टर टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध कराई गई है | इसी के साथ वर्चुअल रैम को जोड़कर कल 8GB रैम की पावर देखने को मिलेगी |

परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर यूनिसोक टी606 सीपीयू वाला प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | वही ग्राफिक्स फीचर्स के तौर पर आपको माली जी57 जीपीयू लाजवाब सपोर्ट मिलेगा | फोन के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 14 ओएस शानदार सपोर्ट दिया गया है |

मोटो जी04 कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी करने के लिए मोटो जी04 मोबाइल के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा दिया गया है | वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट के 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा का सपोर्ट दिया गया है |

मोबाइल को पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए मोटो जी04 स्मार्टफोन में आपको 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जिसे कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है |

वही इस फोन में आपको Dolby Atmos Stereo speaker लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | धूल और मिट्टी से बचाने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है | कनेक्टिविटी के तौर पर डबल सिम 4G और ब्लूटूथ के साथ वाईफाई का सपोर्ट मिलेगा |

महत्वपूर्ण लिंक –  Moto G04 Price

Moto G04 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |