UP News Tablet-smartphone distribution to 35 lakh youth : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 35 लाख युवाओं को जल्द ही टेबलेट स्मार्टफोन वितरण की तैयारी कर चुकी है जिसके अंतर्गत अभी तक 60 लाख पंजीकरण युवाओं द्वारा हो चुके हैं | मिल रही जानकारियों के अनुसार योगी कैबिनेट ने विवेकानंद युवा शक्ति करण योजना के तहत 10 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन से संबंधित निविदा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है |
फिलहाल मिल रही जानकारियों के अनुसार वित्त वर्ष 2022 और 23 के अंतर्गत 2500000 छात्र-छात्राओं को टेबलेट और रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है |
वही उत्तर प्रदेश राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि योजना के तहत 5 वर्षों में लगभग दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देने का लक्ष्य बनाया गया है | 2022-23 के लक्ष्य के लिए लगभग बजट में 3600 करोड़ की व्यवस्था कर दी गई है |
UP News Tablet-smartphone distribution to 35 lakh youth
UP News Tablet-smartphone distribution to 35 lakh youth योजना के तहत शिक्षा संस्थाओं को अपने विद्यालय का विवरण दीजिए शक्ति पोर्टल पर उपलब्ध कराना है | इसके समकक्ष अभी तक दीदी शक्ति पोर्टल पर सांखला की भाव का डाटा अपलोड हो चुका है | अगर आपने भी अपना पंजीकरण नहीं कराया है तो अपने कॉलेज और प्रशिक्षण संस्थाओं में संपर्क करें |
इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ
ऐसे में ऐसे छात्र-छात्राएं जोक व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे | इसके अलावा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल, नर्सिंग के अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत अध्यनरत युवाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे | इसके अलावा सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को भी इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा |
मिल गई जानकारियों के अनुसार टैबलेट और स्मार्टफोन योजना का लाभ 6 महीने में सभी पात्र को उपलब्ध कराया जाएगा | अगर आपने भी अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करा है तो अपने स्कूल-कॉलेज प्रशिक्षण संस्थानों से संपर्क करके पंजीकरण करवा ले |
महत्वपूर्ण लिंक – UP News Tablet-smartphone distribution to 35 lakh youth
UP News Tablet-smartphone distribution to 35 lakh youth | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…