Vivo S19 series launch timeline : मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से ग्राहकों के बीच मजबूती के साथ पेट बनाने के लिए सस्ती कीमत पर ही एक से बढ़कर एक तगड़े स्मार्टफोन उतारे जा रहे हैं | मार्केट में जल्द ही वीवो कंपनी की ओर से ‘एस18’ सीरीज के अपग्रेड सीरीज के तौर पर ‘एस19’ सीरीज के अंतर्गत तगड़े स्मार्टफोन उतारने जा रहे हैं |
पुराने सीरीज के अंतर्गत ग्राहकों के बीच वीवो कंपनी ने Vivo S18, Vivo S18 Pro और Vivo S18e तगड़े वेरिएंट वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए थे | इसी के नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन के तौर पर Vivo S19 series के ऊपर फिलहाल काम काफी तेजी के साथ शुरू हो चुका है |
उम्मीद की जा रही है कि इस नई सीरीज को जून 2024 में दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में उतर जाए | चलिए इससे जुड़ी हुई हम जानकारी को विस्तार से पढ़ने और समझते हैं |
Vivo S19 series launch timeline
सूत्रों की माने तो जल्द ही मार्केट में वीवो एस19 सीरीज के तहत तगड़े हैंडसेट डिवाइस देखने को मिलेंगे | इससे पहले पुरानी सीरीज की पूरी डिटेल माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो भी लॉन्च से पहले देखा गया था | इसी तर्ज पर हम यह दावा कर सकते हैं,
कि Vivo S19 series पूरी रिपोर्ट इन्हीं सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है | इस आधार पर इस फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है | फिलहाल इसकी पहली लॉन्चिंग चीन के घरेलू मार्केट में होना ते मांगा जा रहा है |
Vivo S19 series मैं होंगे यह स्मार्टफोन
पिछली सीरीज के अनुसार ही अपकमिंग तौर पर लांच होने वाली वीवो एस19 सीरीज के अंतर्गत बेस मॉडल Vivo S19 तौर पर लॉन्च किया जा सकता है | इसी क्रम में बड़े मॉडल के तौर पर Vivo S19e और Vivo S19 Pro नाम के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा | फिलहाल वीवो कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक रिपोर्ट या पुष्टि नहीं की गई है |
Vivo S18 Pro मोबाइल्स की स्पेसिफिकेशन
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इस सीरीज के स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट उपलब्ध किया गया है | जहां ग्राहकों को मोबाइल चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 आधारित ओरिजन ओएस 4 सपोर्ट मिला हुआ है |
स्क्रीन फीचर्स: टच स्क्रीन फीचर्स के लिए Vivo S18 Pro स्मार्टफोन के अंदर 6.78 इंच का कर्व एमोलेड डिस्पले लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे कई तगड़े स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं | सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है |
प्रोसेसर फीचर्स : मोबाइल को बुलडोजर वाली ताकत उपलब्ध कराने के लिए वीवो एस18 प्रो स्मार्टफोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट ऑफर किया गया है | तथा ग्राफिक्स फीचर्स के लिए Mali-G715 Immortalis MP11 जीपीयू तगड़ा सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी, एनएफसी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं |
कैमरा क्वालिटी फीचर्स: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल एरिया कैमरे की यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX920 उपलब्ध करवाया गया है | जिसके साथ में 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड लेंस के अतिरिक्त आपको 12MP Sony IMX663 टेलीफोटो सेंसर लाजवाब सपोर्ट मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Vivo S18 Pro 50 मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी कैमरे का सपोर्ट दिया गया है |
- दिल को घायल कर देगा Yamaha की नई बाइक, TVS Apache के लिए बनी मुसीबत, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स
- 32MP सेल्फी कैमरा वाला Realme ब्रांड का फोन, केवल 2167 रुपए में खरीदें! तगड़े ऑफर्स ने उड़ाई नींद
- 4G सिम कनेक्टिविटी और Wi-Fi सपोर्ट के साथ, स्मार्टफोन से भी तगड़े फीचर्स हैं इस स्मार्टवॉच में
- मार्केट में धूम मचा देगा Hero कंपनी का नया ब्यूटी स्कूटर! बाहर आई अनुमानित कीमत और फीचर्स
- एक सिंगल चार्ज में करें, 725 किलोमीटर दूरी की सवारी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
- जल्द दिखेगा मार्केट में Mahindra का Thar Five Door SUV का जलवा! लीक हुई फीचर्स और कीमत की डिटेल
Important links –Vivo S19 series launch timeline See
Vivo S19 series launch timeline Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |