Vivo T3 5G teaser leak: भारतीय मोबाइल मार्केट में अभी कुछ समय पहले ही वीवो ब्रांड की ओर से वीवो T2 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय होते जा रहा है | इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर जल्द ही भारतीय मोबाइल मार्केट में Vivo T3 5G स्मार्टफोन को लांच किया जा सकता है | उसे देखा जाए तो वो ब्रांड की ओर से आए दिन टी-सीरीज स्मार्टफोन अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया जा रहा है |
इसी क्रम में इस नए स्मार्टफोन को लांचिंग के लिए जल्दी ऐलान किया जा सकता है | अब तक आ रही ताजा रिपोर्ट की बात करें तो Vivo T3 5G स्मार्टफोन को अगले महीने में लॉन्च किया जा सकता है | बाहर आई नई लीक के अनुसार इस फोन के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कुछ डिटेल भी बाहर आ चुकी है |
इसके अलावा इस हैंडसेट डिवाइस को लेकर टीजर वीडियो भी बाहर हो चुकी है | इसकी पूरी जानकारी हम आपके सारे कल पोस्ट के जरिए देने जा रहे हैं |
Vivo T3 5G टीजर वीडियो की रिपोर्ट
- के जरिए वीवो ब्रांड के इस Vivo T3 5G स्मार्टफोन का टीजर वीडियो जारी किया गया है | जहां स्मार्टफोन को जल्दी लॉन्च करने की जानकारी मिली है |
- अब तक आ रही रिपोर्ट की माने तो इस फोन के अंदर दमदार लाइट और कैमरा के साथ टर्बो वाले फीचर्स देखने को मिल सकते हैं |
Lights, camera, Turbo! Yes, I am a part of Gen Turbo – thanks to my new #vivoT3 5G, my ticket to non-stop multitasking action!
— vivo India (@Vivo_India) March 10, 2024
Get your #vivoT3 5G exclusively on Flipkart. #GetSetTurbo pic.twitter.com/pizCcIDLXW
- ट्विटर पर शेयर किए गए जानकारी के अनुसार इस मोबाइल फोन में टॉप स्पीड वाली 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ ही दमदार कैमरा क्वालिटी और अन्य स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे |
- रिपोर्ट में Vivo T3 5G फोन एक्सक्लूसिव जल्द ही कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है |
Vivo T3 5G फोन की लीक हुई ताजा स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले स्क्रीन फीचर्स के लिए Vivo T3 5G स्मार्टफोन के अंदर 6.67 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट मिल सकता है | डिस्प्ले पर ही च-होल डिजाइन, 120Hzरिफ्रेश रेट जैसे तगड़े सपोर्ट के साथ ही आपको 1800निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
Vivo T3 5G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
स्मार्टफोन के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 8GB की पावरफुल रैम फीचर्स देखने को मिल सकता है | ताजा रिपोर्ट की बात करें तो इसमें 8GB एक्सटेंडेड रैम फीचर्स भी देखने को मिल सकता है |
प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर ग्राहक को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया जा सकता है | जो चार नैनोमीटर फैब्रिकेशंस पर बना हुआ होगा | फिलहाल ग्राफिक्स फीचर्स की कोई डिटेल बाहर नहीं है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Vivo T3 5G लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर आधारित सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
वीवो टी3 5जी कैमरा और बैटरी फीचर्स
स्मार्टफोन के अंदर फोटोग्राफी करने के लिए वीवो टी3 5जी फोन के बैक में डबल कैमरे का यूनिट देखने को मिल सकता है | कैमरा 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स882 लेंस के साथ दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | सेल्फी वाली खूबसूरत तस्वीर और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Vivo T3 में आपको 5,000एमएएच का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है | इसे चार्ज करने के लिए सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है | इसके अलावा धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP54 रेटिंग उपलब्ध करवाई जा सकती है |
कनेक्टिविटी के मामले में 10 5G बैंड सपोर्ट देखने को मिल सकता है | अलग से एसडी कार्ड स्लॉट और डबल सिम 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ हॉटस्पॉट और फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं |
important links – Vivo T3 5G Price
Vivo T3 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- Indian brand Lava Blaze Curve 5G launched at affordable price! You will get many powerful features
- Vivo T3 5G’s amazing phone will be available at affordable price this month to play OnePlus’ band!
- Beautiful design seen in OnePlus Ace 3V phone before launch! First picture and features out
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची