Vivo V30 Pro New Phone launch: मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी V30 सीरीज के अंतर्गत यह नया Vivo V30 Pro स्मार्टफोन जल्द ही देखने को मिलेगा | वैसे ब्रांड की ओर से चीन के घरेलू मार्केट में Vivo V30 स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है |
उससे पहले आ रही ताजा रिपोर्ट की माने तो Vivo V30 Pro स्मार्टफोन को जल्दी मार्केट में लाया जा सकता है |
सोशल मीडिया साइट ट्विटर और ब्लूटूथ एसआईजी के जरिए बाहर आ रही स्मार्टफोन की नई रिपोर्ट से बहुत कुछ खुलासा हुआ है | नीचे के आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Vivo V30 Pro ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Vivo V30 Pro ब्लूटूथ की रिपोर्ट
- फिलहाल सर्टिफिकेशन साइट ब्लूटूथ SIG के जरिए Vivo V30 Pro स्मार्टफोन को V2319 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है |
- नीचे दिख रही तस्वीर में आप इस फोन के मॉडल नंबर को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं |
- फिलहाल इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अन्य कोई जानकारी नहीं दिख रही है |
- पर इतना तो कंफर्म हो गया कि इस फोन में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
- इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वो कंपनी इस फोन को जल्दी मार्केट में लॉन्च कर सकती है |
Vivo V30 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
- ????6.78″ 1.5K 120Hz कर्व्ड OLED डिस्प्ले, 2800nits, 2160Hz PWM डिमिंग
- ????आयाम 9200 SoC
- ????50MP (IMX920,OIS) + 50MP UW (JN1) +12MP (IMX663, 2x)
- ????50(जेएन1
- ????12जीबी+256 जीबी
- ????5000mah
- ????80W
- ????7.45मिमी
- ⚖️187.8 ग्राम
- बीटी 5.3
- ????IP54
- ????एंड्रॉइड 14
हल्ले के कुछ दिन पहले चीन के घरेलू मार्केट में वीवो वी30 श्रृंखला का वी30 सीरीज के अंतर्गत स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे | जिनमें कुछ स्पेसिफिकेशन नीचे देख सकते हैं |
स्क्रीन फीचर्स के तौर पर इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी ऐमोलेड का शानदार सपोर्ट दिया गया है |
डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गमट और 2800 निट्स तक पीक ब्राइट्नेस के बेहतरीन सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको डिस्प्ले स्क्रीन पर 2800×1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट देखने को मिलेगा |
Vivo V30: रैम और प्रोसेसर
स्मार्टफोन के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन में 8GB, 12GB रैम+ 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज शानदार ऑप्शन दिया गया है | वही बेहतर परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | जो आपको चार नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ की सीट देखने को मिलेगा | ग्राफिक फीचर्स के लिए Adreno 720 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |
Vivo V30 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
मोबाइल के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां मुख्य कैमरा लेंस 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ही 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | वहीं तीसरा कैमरा 2MP पोर्टेट कैमरा का सपोर्ट मिला हुआ है | मोबाइल में सेल्फी और वीडियो के लिए डबल सॉफ्ट एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ही मोबाइल के फ्रंट में 50MP ऑटोफोक्स फ्रंट वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिला हुआ है | स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग क्या सपोर्ट मिला हुआ है | सिक्योरिटी के लिए आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस मोबाइल फोन में Vivo V30 5G फोन एंड्राइड 14 आधारित FuntouchOS 14 बेहतरीन सपोर्ट दिया गया है |
Vivo V30 5G की कीमत देखें
कंपनी की ओर से इस Vivo V30 5G मोबाइल फोन को सिंगल मॉडल वेरिएंट के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए अनुमानित तौर पर Rs. 33,990 रुपए के साथ लांच किया है | फिलहाल इस मोबाइल फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo V30 Pro Price
Vivo V30 Pro Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज