“Sponsored Links”

तूफानी अंदाज में लॉन्च होगा Vivo ब्रांड का Vivo V40 SE 4G स्मार्टफोन! सामने आई ब्लूटूथ एसआईजी की नई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V40 SE 4G Bluetooth SCG New Listing : मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से पिछले महीने ही Vivo V40 SE 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया है | अब ब्लूटूथ एसआईजी की ओर से आ रही नई रिपोर्ट की माने तो इसी फोन का नया Vivo V40 SE 4G वैरियंट स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लांच होने की खबरें आ रही है |

Vivo V40 Se 4G Bluetooth Scg New Listing

फिलहाल इस नए 4G स्मार्टफोन का मॉडल नंबर पहले लांच हुए Vivo Y100 4G और Vivo V30 Lite 4G जैसा ही देखने को मिल रहा है | इसलिए यह अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V40 SE 4G के अंदर आपको मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बिल्कुल सामान देखने को मिल सकती हैं |

वही वो के इस न्यू स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2342 के साथ लिस्ट किया गया है | इसके अलावा कुछ अन्य खबरों की माने तो Vivo Y100 4G स्मार्टफोन को Vivo V40 SE 4G का री ब्रांड स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा रहा है |

“Sponsored Links”

Contents

देखिए Vivo V40 SE 4G Bluetooth SCG New Listing

  • वीवो कंपनी की ओर से लांच होने वाली इस न्यू अपकमिंग 4G मोबाइल को फिलहाल ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2342 लिस्ट किया गया है |
  • इसके अतिरिक्त लिस्टिंग में वो के इस फोन को Vivo V40 SE 4G नाम के साथ दर्ज किया गया है |
Vivo V40 Se 4G Bluetooth Scg New Listing
  • ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार Vivo V40 SE 4G डिवाइस में आपको ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
  • इसके अतिरिक्त उम्मीद है कि Vivo V40 SE 4G का मॉडल नंबर इन Vivo Y100 4G और Vivo V30 Lite 4G दोनों स्मार्टफोन का रेब्रांड वजन के तौर पर देखा जा रहा है |

Vivo Y100 4G के स्पेसिफिकेशन देखें

वीवो कंपनी की ओर से Vivo Y100 4G इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है | जिसकी स्पेसिफिकेशन डिटेल लिखें देखें –

परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर Vivo Y100 4G स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां यूजर्स को 2.8Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड की क्षमता देखने को मिलेगी |

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.67 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स हाई ब्राइटनेस जैसे सपोर्ट देखने को मिलते हैं |

रैम और स्टोरेज : मोबाइल में 8GB रैम के साथ ही 8जीबी वर्चुअल रैम के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | डाटा स्टोर करने के लिए आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज की विकल्प देखने को मिलेगा |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए Vivo Y100 4G में डुअल रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया | जानू के कैमरा 50 मेगापिक्सल लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल अन्य लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच की बड़ी का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है | कम अवधि में जल्दी चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिली हुई है | और मिट्टी से बचने के लिए IP54 रेटिंग सपोर्ट दिया गया है |

Important links – Vivo V40 SE 4G Price

Vivo V40 SE 4G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment