Vivo X Fold 3 Pro Series : मोबाइल जगत में एक बार फिर वो कंपनी का एक डबल स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है | या कहें कि मार्च महीने में वीवो कंपनी की ओर से एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है | वैसे भी वह कंपनी की ओर से फोल्डेबल स्माटफोन की पोर्टफोलियो के विस्तार करते हुए Vivo X Fold 3 Pro Series के अंतर्गत स्मार्टफोन लॉन्च होंगे |
इसके अतिरिक्त कंपनी Vivo Pad 3 को भी मार्च महीने में उतरने की तैयारी कर रही है | सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर यानी X के जरिए शेयर किए गए डिटेल में ही बताया गया है कि Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन को अप्रैल या मैं महीने में लॉन्च किया जाएगा |
इसी क्रम में हम जानेंगे वीवो एक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन के साथ लांच होने वाले वो के इस टैबलेट से जुड़ी हुई प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के साथ ही खबरों में काफी चल रही है जिसकी पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है अवश्य पड़े |
Vivo X Fold 3 लॉन्च की टाइमलाइन
चीन की सर्वोत्तम टिप्स्टर Digital Chat Station के इस रिपोर्ट के जरिए खुलासा हुआ है कि इस नए प्रोडक्ट को मार्च में उतरने की तैयारी चल रही है | इससे पहले Weibo के जरिए पोस्ट किए गए जानकारी में वीवो एक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन के साथ वो का टैबलेट लॉन्च होगा ऐसी जानकारी आई थी | वैसे इन दोनों टिप्स्टर के डिटेल की पूरी जानकारी नीचे आपको दी गई है |
Vivo X Fold 3 Pro Series के अनुमानित फीचर्स
X Fold 3 Pro
- ????2K resolution, LTPO 120Hz RR
- -Both displays ultrasonic in-display fingerprint scanner
- ????100W
- ????50W
- ????50MP OIS+UW+persicope
- 5,600mAh and 5,700mAh,
रिपोर्ट के अनुसार वीवो के इस Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्माटफोन में आपको क्रमशः Snapdragon 8 Gen 2 और Snapdragon 8 Gen 3 लेटेस्ट चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा | बताया गया है कि इस नई फोल्डेबल Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन को अफॉर्डेबल प्रिंस पर मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है |
जबकि इसके टॉप मॉडल वेरिएंट Vivo X Fold 3 Pro प्रो वाले स्मार्टफोन में कुछ बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे | रिपोर्ट्स की माने तो इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्पले सेंसर के साथ ही वायरलेस चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा फीचर शामिल किया जा सकता है |
Vivo X Fold 3
- Snapdragon 8 Gen 2
- BA20/BA21 2730mAh x 2=5,460mAh (rate value)
Vivo Pad 3 टैबलेट की फीचर्स रिपोर्ट
वही जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार वो के इस नए टैबलेट में Dimensity 9300 प्रोसेसर उपलब्ध कराया जा सकता है | वैसे कंपनी की ओर से स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है |
वहीं इस वायरल हो रही रिपोर्ट की माने तो इसमें आपको 3K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा | वहीं डिस्प्ले की साइज 13 इंच की देखने को मिलेगी | तथा इस टैबलेट डिवाइस को चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo X Fold 3 Pro Price
Vivo X Fold 3 Pro Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे