Vivo X100s to be launched soon: मोबाइल मार्केट में जल्द ही आपको वीवो कंपनी की ओर से आने वाली एक और दमदार स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है | इस समय लीक हो रही रिपोर्ट के अनुसार भी को ब्रांड की ओर से जल्दी मार्केट में उतरने वाले इस अपकमिंग फोन Vivo X100s का नाम है | वीवो कंपनी की ओर से मार्केट में जल्द एक्स100 सीरीज ही के अंतर्गत नए मॉडल स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है |
अभी लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन की तगड़ी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की लीक हुई रिपोर्ट बाहर आ रही है | जहां स्मार्टफोन के कलर विकल्प और दमदार फीचर्स के साथ मुख्य स्पेसिफिकेशन की डिटेल बाहर आई है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के लिए Vivo X100s स्मार्टफोन की लीक हुई डिटेल पर चर्चा करेंगे |
Vivo X100s details (leaked)
- अब तक आ रही ताजा रिपोर्ट की बात करें तो Vivo X100s फोन को फिलहाल टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के द्वारा इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए स्पेसिफिकेशन और मोबाइल की कलर विकल्प की जानकारी बाहर आई है |
- रिपोर्ट्स की माने तो वो ब्रांड के इस न्यू Vivo X100s स्मार्टफोन को ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और टाइटेनियम जैसे चार कलर विकल्प मिल सकते हैं |
- इसके अतिरिक्त इस मोबाइल फोन को फ्लैट मेटल फ्रेम के अतिरिक्त बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है |
- वही वो के इस न्यू अपकमिंग फोन में Vivo X100s में कर्व एमोलेड AMOLED पैनल के अलावा फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है जिस पर 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है |
- इस फोन के अंदर 4nm प्रक्रिया पर निर्मित MediaTek Dimensity 9300 चिप उपलब्ध कराया जा सकता है | वही रिपोर्ट्स की माने तो 3.25GHz की हाई स्पीड दिया जा सकता है | तथा ग्राफिक्स फीचर्स के लिए माली-G720 इम्मोर्टलिस MP12 GPU मिल सकता है |
- लीक हुई अरनिया रिपोर्ट के अनुसार Vivo X100s में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सुविधा ऑफर की जा सकती है |
Vivo X100 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स: मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Vivo X100 स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट ऑफर किया गया है ! जहां 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस बेहतरीन सपोर्ट मिलते हैं |
कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए Vivo X100 स्मार्टफोन के बैक साइड पर ट्रिपल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जिसके अंतर्गत आपको Zeiss लेंस, OIS और LED फ्लैश सपोर्ट के अलावा 50-मेगापिक्सल का Sony IMX920 VCS बायोनिक मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है |
इसके अतिरिक्त 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ ही OIS, 100x तक डिजिटल जूम वाला 64MP टेलीफोटो मैक्रो लेंस दमदार सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32- मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है |
रैम और प्रोसेसर: इस मोबाइल में आपको 16GB रैम के साथ 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज विकल्प ऑफर किए गए हैं | प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट उपयोग किया गया है! जो 4 नैनो मीटर प्रोसेस पर बेस्ड कार्यों को करता है | ग्राफिक्स के लिए इम्मोर्टलिस-G720 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स : मोबाइल को पावर पेपर देने के लिए Vivo X100 स्मार्टफोन में ग्राहकों को 5,000mAh की बैटरी किसी सुविधा मिली हुई है | वह इस मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए आपको 120W फास्ट चार्जिंग का दमदार सपोर्ट मिलता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है |
important links – Vivo X100s Price
Vivo X100s Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- Indian brand Lava Blaze Curve 5G launched at affordable price! You will get many powerful features
- Vivo T3 5G’s amazing phone will be available at affordable price this month to play OnePlus’ band!
- Beautiful design seen in OnePlus Ace 3V phone before launch! First picture and features out
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची