Vivo Y100 5G leaked Spec : स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की सर्वोत्तम कंपनी वो द्वारा साल 2023 में ही वाई100 सीरीज के अंतर्गत स्मार्टफोन को लांच किया गया था | वहीं इसने स्मार्टफोन में धूप के जरिए रंग बदलने वाले कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया था | अब वायरल हो रही खबर की माने तो इसी फोन के नए मॉडल पर कंपनी कार्य कर रही है |

जिसे जल्द ही मार्केट में Vivo Y100 5G नाम के साथ धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है | वो के इस नए वर्जन स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पूरी जानकारी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए बाहर आ चुकी है |
आज किस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हो वो के इस नए फोन से जुड़ी हुई कीमत और फीचर्स के साथ लांचिंग की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Vivo Y100 5G लीक हुई तस्वीर
वीवो कंपनी की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y100 5G मार्केट में जल्द आने वाली इस नए फोन की लीक हुई तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट एक के जरिए वायरल हो रही है | इस तस्वीर को नीचे आसपास स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि इस मोबाइल फोन में क्या-क्या संभावित फीचर्स मिल सकते हैं |

Vivo Y100 5G मोबाइल की लीक हुई स्पेसिफिकेशन
- 6.67″ 120Hz AMOLED display
- Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
- 8GB Extended RAM
- 50MP triple camera
- 5,000mAh battery
- 80W FlashCharge
स्क्रीन फीचर्स के तौर पर वीवो वाई100 5जी मोबाइल फोन में आपको 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन की सुविधा देखने को मिलेगी| रिपोर्ट की माने तो पंच-होल डिस्प्ले स्टाइल के साथ ही एमोलेड पैनल का सपोर्ट मिलेगा | स्क्रीन पर आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट दिया जा सकता है |
Vivo Y100 5G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
वीवो ब्रांड के इस न्यू 5G स्मार्टफोन में डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम+ के साथ आपको 128 जीबी तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्प देखने को मिल सकते हैं | इसके अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम काफी सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके बाद कल 16GB रैम की पावर ताकत मिलेगी |
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y100 5G फोन के अंदर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है | लीक हुई रिपोर्ट की माने तो ऑक्टा पर प्रोसेसर में 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन की पावर देखने को मिल सकती है |
Vivo Y100 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स
खूबसूरत वाली फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरा का सपोर्ट मिल सकता है | जहां 50 मेगापिक्सल का में कैमरा लेंस के साथ ही आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर लेंस का सपोर्ट मिल सकता है | मोबाइल के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी सेंसर अभिकल्प दिया जा सकता है |
पावर बैकअप हेतु Vivo Y100 5G फोन के वेबसाइट में 5,000एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है | वही इसे कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है | सिक्योरिटी के तौर पर अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिल सकता है | मोबाइल में आपको IP54 रेटिंग उपलब्ध कराई जा सकती है |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Y100 5G Price
Vivo Y100 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे