Vivo Y100 And Vivo Y100A Price In Bharat: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो द्वारा पिछले महीने ही उतारे गए 2 बजट स्मार्टफोन को और सस्ता कर दिया गया है | ऐसे में आपको बता दें अगर आप भी Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोंस को ऑर्डर करना चाहते हैं, तो इन स्मार्टफोन के ऊपर आपको ₹2000 की कटौती कर दी गई है | बेहद ही सस्ती कीमत पर मिल रहे इस स्मार्टफोन के अंदर आपको बेहतरीन और शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ आकर्षक लुकिंग डिजाइन देखने को मिलेगा |
अगर आप भी विवो का ही स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन को अपनी फेवरेट सूची में जरूर शामिल करें इस फोन की कीमतों में आई गिरावट और इस Vivo Y100 And Vivo Y100A मोबाइल की पूरी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे स्पष्ट रूप से बताई गई है अवश्य पढ़ ले!
Vivo Y100 And Vivo Y100A की नई कीमत
अगर हम बात करें विवो के इन सस्ते स्मार्टफोन पर मिल रही कटौती की जानकारी विवो द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन के ऊपर दी गई कटौती की सूचना दी गई है |
शेयर किए गए जानकारी के अनुसार वीवो Y100 और वीवो 100A के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल इस स्मार्टफोन को अब आप ₹21999 में खरीद सकते हैं | इन दोनों स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट ₹23999 थे जिस पर ₹2000 का डिस्काउंट किया गया है |
ऐसे में अगर आप Vivo Y100A के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल मोबाइल को 23,999 रुपये का हो गया है | इसके अतिरिक्त अगर आपके पास आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, इंडसइंड और बीओबी बैंक क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है तो ईएमआई लेनदेन पर ₹2000 का स्टैंड कैशबैक डिस्काउंट मिल जाएगा |
Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशंस
- स्क्रीन: अगर हम बात करें Vivo Y100 में डिस्प्ले फीचर्स की तो 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा |
- चिपसेट: प्रोसेसर के तौर पर इस फोन के अंदर Mediatek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है |
- कैमरा: कैमरा फीचर्स के तौर पर Vivo Y100 में 64MP (OIS) प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP के दो अन्य कैमरा लेंस मिलते हैं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |
- स्टोरेज: इस डिवाइस के अंदर आपको 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिलेंगे |
- बैटरी पावर: पावर बैकअप के लिए Vivo Y100 में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी ऑफर की गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर फोन एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 का सपोर्ट मिलता है |
Vivo Y100A के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y100 And Vivo Y100A स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे निम्नलिखित रूप में दर्ज है |
डिस्प्ले: डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर Vivo Y100 में 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED टचस्क्रीन दिया गया है :
प्रोसेसर: प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 900 प्रोसेसर देखने को मिलेगा |
स्टोरेज: इस मोबाइल फोन के अंदर 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं |
कैमरा: कैमरा फीचर्स के तौर पर Vivo Y100 में 64MP (OIS) प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP दो अन्य कैमरा लेंस दिया गया है | सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
बैटरी पावर : लंबी पावर बैकअप के लिए Vivo Y100 में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्राइड 13 आधारित Funtouch OS 13 दिया गया है |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Y100 And Vivo Y100A Price
Vivo Y100 And Vivo Y100A Buy | Buy Now |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची
- DSLR कैमरे का क्रेज खत्म करेगा Nokia का शानदार स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी फीचर्स देख iPhone ग्राहकों को लगी मिर्ची
- OPPO और VIVO का घमंड चकनाचूर कर देगा 32 MP सेल्फी कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन कीमत सिर्फ 15,999 रुपये
- होलसेल ऑफर में लुटे Samsung का यह 5G फोन, 48MP कैमरा के आगे DSLR है फेल, इतने कीमत में मौका ना छोड़े..
- Oppo की गर्मी शांत कर देगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, 240W फ़ास्ट चार्जर और 1TB स्टोरेज ने जीता ग्राहकों का दिल!
- Iphone के इलाके में ही बैंड बजा देगा Nokia का धाकड़ लुक वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत और कैमरा फीचर्स जीत लेंगे आपके दिल