“Sponsored Links”

Oppo की कमर तोड़ देगा Vivo क्या यह धाकड़ स्मार्टफोन! 5000mAh की बैटरी और अन्य फीचर्स भी काफी दमदार हैं

Vivo Y17s Smartphone: चाइनीस स्मार्टफोन निर्माताओं के बीच हो रहे आपसी कंपटीशन के बीच दुनिया भर के मोबाइल ग्राहकों को काफी लाभ देखने को हो रहा है! इसी बीच स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपनी Y सीरीज के अंतर्गत आने वाले नए स्मार्टफोन को पेश कर रही है | हाल के कुछ दिनों पहले ही विवो कंपनी द्वारा Vivo Y77t को Dimensity 7020 प्रोसेसर एक नया स्मार्टफोन उतारा गया है |

Vivo Y17s Smartphone
Oppo की कमर तोड़ देगा Vivo क्या यह धाकड़ स्मार्टफोन! 5000mAh की बैटरी और अन्य फीचर्स भी काफी दमदार हैं 3

न्यू स्मार्टफोन जोकि गीकबेंच वेबसाइट देखा गया है जिसका नाम Vivo Y17s के साथ उतरेगा यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन की श्रेणी में शामिल हो सकता है | आइए देखें इस स्मार्टफोन की अनुमानित टीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी |

जानिए Vivo Y17s मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन

सर्टिफाइड वेबसाइट के जरिए जारी किए गए Vivo Y17s मॉडल नंबर V2310 के साथ दिखाया गया है| बेंचमार्क पर दर्ज जानकारी के अनुसार इस फोन को बेहतर परफॉर्मेंस मिलने की बात सामने आई है | रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल के अंदर सिंगल-कोर टेस्ट में 328 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1161 स्कोर दिया गया है |

जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस मोबाइल फोन के अंदर ऑक्टा-कोर Unisoc Tiger T700 प्रोसेसर और Mali G52 MC2 GPU पर बेस्ड होने की उम्मीद है | वही इस फोन के अंदर आपको 4GB रैम सपोर्ट देखने को मिलेगी | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 13 पर आधारित Funtouch OS स्किन कार्य करते देखा जा सकता है |

पावरफुल बैटरी बैकअप फीचर्स

कुछ अन्य रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन के अंदर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 के साथ 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट देखने को मिलेगा | भारत में यह मोबाइल Vivo Y17s कब लांच होगा अभी कोई खबर नहीं है | वैसे कुछ अन्य रिपोर्ट की मानें तो अगले महीने में उतारी जा सकती है | यहां देखा जाए तो Vivo Y17s, Vivo Y17 एक न्यू वर्जन के तौर पर पेश हो सकता है |

Vivo Y17s कुछ नए स्पेसिफिकेशंस रिपोर्ट की बात की जाए तो यह एक बजट स्मार्टफोन की श्रेणी में शामिल होगा | डिस्प्ले के अंदर 90 हॉर्स रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है | जिसके अंदर मीडियाटेक प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है और लंबी पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है |

महत्वपूर्ण लिंक – Vivo Y17s Price

Vivo Y17s Price & BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है |

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |

Leave a Comment

gadgets updates hindi Site Logo

Largest Gadget Update Discovery Site in India

क्या आप ऑनलाइन स्मार्टफोंस खरीदने की योजना बना रहे हैं?, Gadget update Hindi वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप के अतिरिक्त Sarkari_Yojanao की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! जिसके तहत आपको स्मार्टफोन की कीमत, रिव्यू, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कम्पैरिज़न, वीडियो संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है |

Site Links

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

WhatsApp Group

Office address

Target Computer Digital Bharat- Nagar Panchayat Khadda, Kushinagar, Uttar Pradesh, Pin-274802, Bharat.