लॉन्च हो गई Royal Enfield Himalayan 450 बाइक! ताकतवर इंजन के साथ देख कीमत 

ऐसा माना जा रहा है कि KTM 390 ADVENTURE, BMW G 310 GS और ADVENTURE के साथ कड़ी मुकाबला होने वाला है | 

Himalayan 450 पावरफुल बाइक की कीमत की बात करें तो इसे 31 दिसंबर 2023 तक 2.69 लाख रुपये स्पेशल प्राइस पर उतर गया है | कंपनी द्वारा नई हिमालयन बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है | 

रिपोर्ट के अनुसार न्यू रॉयल एनफील्ड हिमालयन 3 वेरिएंट के साथ बेस, पास और समिट में उपलब्ध किया जाएगा |  

Royal Enfield Himalayan 450 कलर डिजाइन

बाइक को पांच कलर विकल्प के साथ उतर जाएगा | जिसमें आपको कैमेट व्हाइट, हिमालयन सॉल्ट, काजा ब्राउन, पॉपी ब्लू, और हैनले ब्लैक विकल्प देखने को मिलेगा | 

Royal Enfield Himalayan 450 कलर डिजाइन

Himalayan 450 में 452cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर देखने को मिलेगा | जहां आपको 8,000 rpm पर 39.5 BHP पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जनरेट करते हुए देख सकते हैं | 

कितना है Himalayan 450 पावरफुल इंजन

वह इंजन के साथ ही आपको 6 की स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेगा | जहां आपको दो राइडिंग मोड Eco और Performance देखने को मिलते हैं |

कितना है Himalayan 450 पावरफुल इंजन

Himalayan 450 बाइक को मौजूदा Himalayan 411 के साथ रिप्लेस किया जाएगा | आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा |  

Himalayan 450 के फीचर्स

जिसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ गूगल मैप्स को साथ ही इंटीग्रेटेड नेविगेशन के साथ उतर जा रहा है | 

Himalayan 450 के फीचर्स

– Pass (Slate Himalayan Salt, Slate Poppy Blue) – Rs 2.74 lakh – Base (Kaza Brown) – Rs 2.69 lakh

Himalayan 450 बाइक के 4 वेरिएंट के एक्स शोरूम कीमत 

Royal Enfield Himalayan 450  - पूरी जानकारी एक प्राप्त करने हेतु