“Sponsored Links”

लॉन्च हो गई Royal Enfield Himalayan 450 की दमदार बाइक! ताकतवर इंजन के साथ देख कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Himalayan 450 powerful bike: मार्केट में जब से रॉयल एनफील्ड ने अपने Himalayan 450 पावरफुल बाइक को लांच किया है, तभी से ऐसा माना जा रहा है कि KTM 390 ADVENTURE, BMW G 310 GS और ADVENTURE के साथ कड़ी मुकाबला होने वाला है | वैसे आज भी लोगों के दिलों में बुलेट बाइक मेकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की एडवेंचर वाले बुलेट बाइक को खूब पसंद किया जाता है |

Royal Enfield Himalayan 450 Powerful Bike

अगर हम इस Himalayan 450 पावरफुल बाइक की कीमत की बात करें तो इसे 31 दिसंबर 2023 तक 2.69 लाख रुपये स्पेशल प्राइस पर उतर गया है | कंपनी द्वारा नई हिमालयन बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है | वहीं यूरोप के देशों में इसकी बुकिंग 24 मार्च से शुरू होगी |

Royal Enfield Himalayan 450 कलर डिजाइन

कंपनी के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार न्यू रॉयल एनफील्ड हिमालयन 3 वेरिएंट के साथ बेस, पास और समिट में उपलब्ध किया जाएगा | वही इस शानदार और दमदार बाइक को पांच कलर विकल्प के साथ उतर जाएगा | जिसमें आपको कैमेट व्हाइट, हिमालयन सॉल्ट, काजा ब्राउन, पॉपी ब्लू, और हैनले ब्लैक विकल्प देखने को मिलेगा |

Himalayan 450 के फीचर्स

Himalayan 450 बाइक को मौजूदा Himalayan 411 के साथ रिप्लेस किया जाएगा इस नए मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा | जिसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ गूगल मैप्स को साथ ही इंटीग्रेटेड नेविगेशन के साथ उतर जा रहा है | जहां आपको Himalayan 450 बाइक के 4 वेरिएंट के एक्स शोरूम कीमत इस प्रकार रखी गई है |

  • Pass (Slate Himalayan Salt, Slate Poppy Blue) – Rs 2.74 lakh
  • Base (Kaza Brown) – Rs 2.69 lakh

कितना है Himalayan 450 पावरफुल इंजन

अगर इंजन पावर की बात की जाए तो Himalayan 450 में 452cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर देखने को मिलेगा | जहां आपको 8,000 rpm पर 39.5 BHP पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जनरेट करते हुए देख सकते हैं |

वह इंजन के साथ ही आपको 6 की स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलेगा | जहां आपको दो राइडिंग मोड Eco और Performance देखने को मिलते हैं |

ब्रेक की बात करें तो बाइक के फ्रंट में सिंगल 320MM डिस्क ब्रेक और रियल में 270mm डिस्क ब्रेक शामिल किए गए हैं | जहां साथ में स्विच हो सकने वाला एबीएस दिया गया है | वही Himalayan 450 में आपको 21 इंच की फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक्ड व्हील्स उपलब्ध कराए गए |

महत्वपूर्ण लिंक – Royal Enfield Himalayan 450 Price

Himalayan 450 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment