Oportunidad Rs 5669 Infinix Smart 8 HD : यहां एक नजर में देखा जाए तो इंफिनिक्स ब्रांड खास तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए लगातार अपने सस्ते हैंडसेट डिवाइस मार्केट में उतर रही है | जिससे ब्रांड को भी काफी बेनिफिट मिलता दिख रहा है | इसी क्रम में इंफिनिक्स कंपनी द्वारा स्मार्ट 8 सीरीज के तहत आने वाली Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन को सिर्फ 5669 रुपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है | इंफिनिक्स कंपनी के 4GB रैम के साथ डबल कैमरा का सपोर्ट और स्मार्ट रिंग फीचर के साथ आपको 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं |
इसलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इंफिनिक्स ब्रांड के इस Infinix Smart 8 HD हैंडसेट की कीमत के साथ इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आपको बताते हैं |
Infinix Smart 8 HD मोबाइल के स्पेसिफिकेशन
Infinix Smart 8 HD specifications:
- 6.6-inch HD+ 90Hz LCD display, 500 nits brightness
- Unisoc T606
- 3GB RAM, 3GB virtual RAM
- 64GB UFS 2.2 storage
- 5,000mAh battery | 10W charging
- Front: 8MP | Rear: 13MP dual AI camera with quad LED flash
- Side fingerprint sensor, USB-C port
- Android 13 Go, XOS 13 with Magic Ring notifications feature
डिस्प्ले फीचर्स की अगर हम बात करें Infinix Smart 8 HD तो इस हैंडसेट में आपको 6.6 इंच का एचडी प्लस वाली टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिस पर आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है |
ब्रांड ने इस नए मोबाइल में मैजिक रिंग फीचर्स भी दिया है जो सामान्य तौर पर आपको आईफोन जैसे बड़े मॉडल स्मार्टफोन में मिलता है | जिसके जरिए आप कुछ नोटिफिकेशन को पल सब बार में भी देख सकते हैं |
सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में 3GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है | मोबाइल के रैम को बढ़ाने हेतु 3जीबी की एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप 2 टीवी तक की स्टोरेज क्षमता में विस्तार कर सकते हैं |
इस मोबाइल के अंदर प्रोसेसर के तौर पर आपको एंटी लेवल का Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है जिसके जरिए आपको बेहतर और फास्ट परफॉर्मेंस देखने को मिल जाता है |
Vikas ka Next-Gen Style, elevated by the all-new Infinix Smart 8 HD ????
— Infinix India (@InfinixIndia) December 8, 2023
The Infinix Smart 8 HD, with Segment's 1st 90Hz Punch-Hole Display, Side Mounted Fingerprint, and more is here at a special launch price of Rs. 5669*! ????
Sale starts 13th Dec, 12 noon#Smart8HD #SmartNSexy pic.twitter.com/6oQ1iv2NCq
कैमरा फीचर्स
इंफीनिक्स स्मार्ट 8 एचडी मोबाइल के बैक पैनल पर आपको डबल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है जिसके अंतर्गत 13 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस और AI लेंस का उपयोग किया गया है इसके साथ में ही आपको रिंग एलईडी फ्लैशलाइट भी देखने को मिल जाता है स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको आठ मेगापिक्सल फ्रंट सेल्फी लेंस देखने को मिल जाता है |
बैटरी और अन्य फीचर्स
मोबाइल को लंबी पावर बैकअप प्रदान करने हेतु इंफिनिक्स ब्रांड ने 5000mAh बैटरी उपलब्ध करवाई है जिसे चार्ज करने के लिए एक चार्जर भी देखने को मिल सकता है | कंपनी ने दावा किया है कि इस बैटरी के जरिए ग्राहक 39 घंटे तक की लगातार टाइम प्राप्त कर सकते हैं |
सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड का 13गो एडिशन सपोर्ट देखने को मिल जाता है वहीं इसमें डबल सिम 4G के साथ ब्लूटूथ वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं |
Infinix Smart 8 HD price:
- 3GB+64GB: Rs 6,299
- Discounted price: Rs 5,699 via 10% Instant discount on Axis Bank card
- Colors: Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black
- First sale: December 13 via Flipkart
महत्वपूर्ण लिंक – Infinix Smart 8 HD Price
Oppo A17K Smartphone Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर