Lava Storm 5G launch date : मोबाइल बनाने वाली देसी कंपनी लावा ने एक और सस्ती 5G स्मार्टफोन को मोबाइल मार्केट में उतरने की घोषणा कर दी है | चीन ब्रांडेड कंपनी Realme–Redmi कड़ी चुनौती देते हुए अलावा कंपनी द्वारा एक और सस्ता और शानदार 5G स्मार्टफोन उतारे जा रहे हैं | जिसका नाम Lava Storm 5G के तौर पर देखा जा रहा है |
चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम LAVA Storm 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख और इसके अंदर मिलने वाली प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ मोबाइल की फर्स्ट लुक और लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की अनुमानित कीमत की जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त करें |
LAVA Storm 5G मोबाइल की लॉन्चिंग तारीख
लावा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्मार्टफोन से जब का पहला टीज़र वाला वीडियो अपलोड किया गया है| जहां स्पष्ट किया गया है कि लावा स्ट्रोम 5जी फोन को इसी महीने 21 दिसंबर भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा | उसी दिन ही मोबाइल की स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी बाहर आएगी |
फिलहाल इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए सेल के लिए तैयार किया जा रहा है | इसके अतिरिक्त आप LAVA Storm 5G आपके नजदीकी दुकान या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदारी कर सकते हैं |
Lava Storm 5G की स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन (लीक)
खबरों की माने तो डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर लावा स्ट्रोम 5जी स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले जिसमें आपको 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन और स्क्रीन पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिलेगा | यह एक एलसीडी पैनल पर बना हुआ डिस्प्ले होगा |
प्रीमियम परफॉर्मेंस हेतु इस मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 आक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड का 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा |
उम्मीद की जा रही है कि लावा स्ट्रोम 5जी मोबाइल में आपको 8GB रैम मेमोरी के विकल्प दिए जा सकते हैं जिसमें आपको 256 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प उपलब्ध कराए जा सकते हैं फिलहाल मोबाइल में स्टोरेज वेरिएंट की कोई विशेष जानकारी बाहर नहीं है |
first look at the Lava Storm 5G Black colour variant
- A MediaTek Dimensity 6080 processor
- 8GB RAM (Expandable upto 16GB)
- 8MP Ultra-wide angle camera
- Will be priced below ₹15,000
Will share more details ASAP.
Lava Storm 5G कैमरा क्वालिटी
अगर हम बात करें Lava Storm 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में आपको ट्रिपल लेयर कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा जहां एक फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस और सेल्फी वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है |
जल्द लगेगा सस्ते 5जी फोंस मजमा! LAVA Storm 5G ने किया ग्राहकों को अपने और आकर्षित, इस दिन होगा लॉन्च.-https://t.co/akFUjlGaei pic.twitter.com/yARJ5YGzvp
— Target is Possible (@TargetPossible) December 18, 2023
बैटरी बैकअप और अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन को लंबी पावर बैकअप देने के लिए लावा कंपनी द्वारा लावा स्ट्रोम 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी इस उपलब्ध कराई जा सकती है जिसे चार्ज करने के लिए 33 वाट की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट उपलब्ध किया जा सकता है अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, वाईफाई और हॉटस्पॉट जैसी फीचर्स शामिल होंगे |
महत्वपूर्ण लिंक – Lava Storm 5G Price
Lava Storm 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे
- IPhone का खूमार उतार देगा OnePlus का जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन! 25 मिनट में कर देगा स्मार्टफोन को फुल चार्ज