Noise ColorFit Macro Smartwatch : अगर आप भी भारतीय मार्केट में एक नई स्मार्ट वॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं | तो मार्केट में Noise कंपनी की ओर से एक नई स्मार्ट वॉच Noise ColorFit Macro लॉन्च हो चुकी है | जो बिल्कुल सस्ती कीमत पर आपके कलाइयों को स्मार्ट वॉच के साथ बेहद ही शानदार लुक प्रदान करेगी | वही कंपनी की ओर से आने वाली नई वॉच ColorFit सीरीज के अंतर्गत प्रीमियम बॉडी वाले डिस्प्ले से सुसज्जित किया गया है |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Noise ColorFit Macro Smartwatch के अंदर उपलब्ध कराई जाने वाली शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी और कीमतों के ऊपर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट की बात करने जा रहे हैं |
Noise ColorFit Macro Smartwatch कीमत जाने
अगर हम बात करें Noise ColorFit Macro ब्रांड की ओर से आने वाली सिलिकॉन वेरिएंट स्मार्ट वॉच की कीमत फिलहाल 1,399 रुपये रखी गई है | इसके अलावा लीटर वेरिएंट के लिए आपको 1,499 रुपये के साथ ही मेटल वेरिएंट वाले के लिए 1,599 रुपये कीमत देखने को मिलेगी |
ऐसे में ColorFit Macro आप स्मार्ट वॉच को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है | कंपनी की ओर से इसकी पहली बिक्री 19 फरवरी 2024 से शुरू की जाएगी | Noise ColorFit Macro Smartwatch के लिए आपको कई ऑप्शन विकल्प देखने को मिलेंगे |
जहां आप सिलिकॉन वेरिएंट में मिस्ट ग्रे, जेट ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर विकल्प देख सकेंगे | इसके अलावा लेदर स्ट्रैप वेरिएंट मॉडल में आपको क्लासिक ब्लैक और क्लासिक ब्राउन कलर विकल्प दिए गए हैं | तथा आपको मेटालिक स्ट्रैप वेरिएंट वाले स्मार्ट वॉच में ब्लैक लिंक और सिल्वर लिंक कलर के विकल्प देखने को मिलेंगे |
Noise ColorFit Macro Smartwatch की पूरी स्पेसिफिकेशन
अगर Noise ColorFit Macro Smartwatch इसके अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Noise ColorFit Macro स्मार्ट वॉच में आपको 2.5D कर्व्ड ग्लास सपोर्ट के साथ ही 2 इंच की TFT PCD वाली डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है | इस न्यू स्मार्ट घड़ी में आपको 200 वॉच फेस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त इस स्मार्ट घड़ी में Noise Tru Sync टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग के फीचर्स मिलते हैं | जहां आपको इनबिल्ट माइक्रोफोन के साथ एक स्पीकर देखने को मिलेगा |
Noise कंपनी की इस नई स्मार्ट वॉच में टल फिनिश और राउंड कॉर्नर के अतिरिक्त क्टेंगुलर डिस्प्ले देखने को मिलेगा | इसके अंदर आपको हेल्थ से जुड़ी हुई हर्ट रेट, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप, स्ट्रेस और फीमेल मैंस्ट्रुअल साइकल जैसे तमाम फीचर्स को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी | वही स्पोर्ट्स लवर के लिए इस नई स्मार्ट वॉच में 115 स्पोर्ट्स मोड्स के फीचर्स शामिल किए गए हैं |
अन्य फीचर्स में आपको वायरस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है | जो NoiseFit ऐप्लिकेशन के साथ जुड़कर कार्य को स्थान बनती है | इसके अतिरिक्त आप म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल, नोटिफिकेशन डिस्प्ले के साथ ही कैलकुलेटर जैसे अन्य फीचर्स के सुविधा प्राप्त कर सकते हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Noise ColorFit Macro Smartwatch Price
Noise ColorFit Macro Smartwatch Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर