OnePlus Nord N30 SE 5G Europe Price : मोबाइल मार्केट में एक बार फिर वनप्लस ब्रांड का एक और सस्ता और तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है | अभी पिछले महीने जनवरी में ही वनप्लस कंपनी की ओर से OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन को दुबई में लॉन्च किया गया था | इस समय उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस नए हैंडसेट डिवाइस को ग्लोबल मार्केट के साथ ही पूरे यूरोप में उतर जा सकता है |
पर अब तक आ रही ताजा न्यूज़ की बात करें तू वनप्लस कंपनी की ओर से इस नए OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन को जल्दी इस नए कंट्री में लॉन्च किया जा सकता है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए यूरोप में लांच होने के की जानकारी सामने आ रही है |
वही हम आपको इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इसकी अनुमानित कीमत के साथ ही इसके अंदर मिलने वाली दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करने जा रहे हैं |
OnePlus Nord N30 SE 5G Europe Price देखें
- ताज रिपोर्ट की माने तो Appuals के अनुसार यूरोपीय बाजार में वनप्लस के इसने OnePlus Nord N30 SE स्मार्टफोन की संभावित कीमत बाहर आई है |
- लीक हो रहे नई रिपोर्ट की माने तो वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट जहां 4जीबी रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी के विकल्प देखने को मिल सकते हैं |
- जिसकी शुरुआती कीमत फिलहाल EUR 229 यानी लगभग 20,500 रुपये की रेंज में देखने को मिल सकता है |
- इससे पहले यूएई में लॉन्च हुए इस फोन को AED 599 यानी करीब 13,500 रुपये की कीमत पर उतर गया था |
OnePlus Nord N30 SE 5G मोबाइल की पूरी स्पेसिफिकेशन देखें
डिस्प्ले: स्क्रीन फीचर्स के लिए वनप्लस के इस नई तगड़े OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का एफएचडी + एलसीडी पैनल पर बना हुआ डिस्प्ले देखने को मिलेगा | स्क्रीन पर आपको पंच होल डिजाइन फीचर्स के साथ ही 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो जैसे झक्कास फीचर्स दिए गए |
प्रोसेसर: हैंडसेट को तगड़ी वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है | वही इसको और बेहतर बनाने के लिए ग्राफिक्स फीचर्स के तौर पर माली जी57 MC2 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |
स्टोरेज: वनप्लस कंपनी की ओर से इस नए स्मार्टफोन को सिंगल मॉडल वेरिएंट के तौर पर OnePlus Nord N30 SE 5G में यूजर्स को 4GB रैम और 128GB इंटरनल का सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा: फोटोग्राफी करने के लिए OnePlus Nord N30 SE 5G मोबाइल के पिछले हिस्से में डबल रियल कैमरा का सेटअप लगाया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिला हुआ है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
बैटरी: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इस फोन में बैटरी फीचर्स के तौर पर OnePlus Nord N30 SE 5G में 5000mAh बैटरी और 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग किसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है |
यह फोन डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे ऑप्शन सपोर्ट करता है | ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर काम करता है |
महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus Nord N30 SE 5G Price
OnePlus Nord N30 SE 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर