Tissue paper business that prints money throughout life: अगर आपके ऊपर भी बेरोजगारी का ठप्पा लग चुका है, और आप नौकरी करने के बजाय अपना खुद का नया बिजनेस प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए हम एक नया बिजनेस प्लान लेकर आए हैं | और कहीं आपको ऐसा भी लग रहा हो कि एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए काफी अधिक पैसा लगाना होगा तो पहले बिजनेस के बारे में समझे और इस बिजनेस को करने के लिए लगने वाली बजट भी काफी कम होगी |
आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे (Tissue paper business) बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल देगी | यहां अगर आप खुद बेरोजगार है, तो दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम हो जाएंगे | यहां हम कम पैसे निवेश करके एक बेहतर बिजनेस शुरू करने का तरीका बताने जा रहे हैं |
इस बिजनेस का नाम है, पेपर नैपकिन यानि कि टिश्यू पेपर मेकिंग का बिजनेस शुरू करना | इस नए बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार आपको सब्सिडी के तौर पर मदद की देगी और बाद में आपको बंपर कमेटी होगी |
टिश्यू पेपर का बिजनेस करने में कितना निवेश
ऐसे में अगर आप भी नए तौर पर पेपर नैपकिन जिसे टिशू पेपर भी कहा जाता है | अगर आप टिशू पेपर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का बिजनेस लगाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए तकरीबन 3.50 लख रुपए का इन्वेस्ट करना होगा |
अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है, तो आप बैंक में जाकर मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा लोन स्कीम के तहत लोन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं | अगर आपका मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹350000 बैंक से प्राप्त कर लेते हैं और टर्म लोन के तौर पर 3 लाख ₹10000 और वर्किंग कैपिटल लोन 3.3 हजार तक आपको मिल जाएगा |
(Tissue paper business)- टिश्यू पेपर के बिजनेस कितना कमाई होगी
अगर आप नए बिजनेस के तौर पर कड़ी मेहनत के साथ पूरे साल भर में 1.50 लाख किलोग्राम पेपर नैपकिन का मैन्युफैक्चरिंग करते हैं, तो मार्केट में चल रहे टिशू पेपर कीमत के अनुसार इसे आप करीब 65 रुपये प्रति किलो के भाव से बेच सकते हैं | इस आंकड़े के अनुसार आप पूरे साल में मैन्युफैक्चर किए गए और मार्केट में सेल करने के उपरांत 97.50 लाख रुपये का टर्नओवर आसानी से कर सकते हैं |
लगने वाले खर्च और अन्य ट्रांसपोर्ट खर्चे के को बाहर निकाल कर आप तकरीबन 10 से 12 लाख रुपये सालाना बचत कर सकते हैं | इसके अलावा आपके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट बड़े होटल और मल्टीनेशनल कंपनी के साथ आपके द्वारा बनाए गए नैपकिन प्रोडक्ट को सेल सेल करने के लिए टाईअप भी कर सकते हैं | जिससे आपके पास हर महीने सेल के लिए एक बेहतर कस्टमर बेस बन जाएगा | इस हिसाब से हर महीने आप अच्छी खासी कमाई इस नए बिजनेस से कर सकते हैं |
कैसे करें मुद्रा लोन स्कीम में आवेदन
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हिंदुस्तान में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए पीएम मुद्र लोन स्कीम की शुरुआत की गई थी | जिसके तहत नए बिजनेस शुरू करने के लिए आवेदक किसी भी बैंक में जाकर इस योजना के अंतर्गत निर्धारित किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं |
जहां आवेदकों को नए बिजनेस का नाम, आवेदक का नाम, पता, बिजनेस शुरू करने का स्थान, एजुकेशन डिटेल, मुद्रा लोन आवेदन करने में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज ऑन को संकल्पना करके आवेदन फार्म जमा करना होगा | इस प्रक्रिया से आप आसानी से मुद्रा लोन के तहत अपना बिजनेस शुरू करके | लोन के पैसे को हर महीने आसान किस्तों में वापस कर सकते हैं |
- एक सिंगल चार्ज में करें, 725 किलोमीटर दूरी की सवारी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
- जल्द दिखेगा मार्केट में Mahindra का Thar Five Door SUV का जलवा! लीक हुई फीचर्स और कीमत की डिटेल
- 24GB रैम की ताकत से दिखाएगी Vivo की औकात! इसी महीने OPPO A1i लॉन्च होगा तगड़ा फोन
- दिमाग की बत्ती जला देगा Vivo S19 न्यू series स्मार्टफोन! फीचर्स के साथ सामने आई लॉन्च की टाइमलाइन
- 5G-Advanced टेक्नोलॉजी वाला न्यू 5.5G फोन हुआ लॉन्च! गर्दा मचा देगा सीधे Satellite कॉल फीचर्स
- सिंगल चार्ज में 280km रेंज के साथ! मार्केट में धमाल मचाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें कीमत और फीचर्स
- 1KW Free subsidy Solar Panel: हिंदुस्तान में सबसे सस्ता 1 किलोवाट सोलर पैनल अब और सस्ता! ऐसे मिलेगा लाभ
- Bakri Palan Loan: सरकार देगी, बकरी पालन हेतु 50 लाख रुपए तक का डायरेक्ट लोन, ऐसे ले लाभ
Important links – Tissue paper business Idea
Tissue paper business Idea Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |