“Sponsored Links”

कौड़ियों की कीमत में 5000mAh बैटरी, 20W चार्जिंग जैसे फीचर्स वाले Moto E14 उड़ाएंगे Oppo के नींद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cheap and Best Moto E14 New Phone : मोबाइल मार्केट में सस्ती कीमत की रेंज में अपना लहर दोबारा से कायम करने के लिए Motorola कंपनी की ओर से पहले लॉन्च हो चुके M सीरीज स्मार्टफोन के अंतर्गत ही नेक्स्ट जनरेशन वाला एडिशनल स्मार्टफोन के तौर पर Moto E14 जैसे फोंस लॉन्च करने जा रहा है |

Cheap And Best Moto E14 New Phone

पिछले वर्ष Motorola कंपनी द्वारा Moto E13 स्मार्टफोन को जनवरी महीने में ही उतर गया है | फिलहाल मोटोरोला की ओर से लांच होने वाले अपकमिंग Moto E14 स्मार्टफोन को दो सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है |

जहां Moto E14 फोंस के अंदर 5000mAh बैटरी सपोर्ट जैसे कई फीचर्स की जानकारी देखने को मिल रही है | चलिए देखें विस्तार से –

Contents

Moto E14 New Phone सर्टिफिकेशन रिपोर्ट

  • फिलहाल लांच होने से पहले मोटोरोला के इस न्यू Moto E14 स्मार्टफोन को कुछ समय पहले ही सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है |
  • जहां TDRA सर्टिफिकेशन और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के जरिए इस न्यू फोन को मॉडल नम्बर XT-2421-14 के साथ लिस्ट किया गया है |
  • रिपोर्ट्स की माने तो इस मोबाइल में 4,850mAh बैटरी या 5000mAh कैपिसिटी वाली बैटरी के सपोर्ट मिल सकते हैं |
 Moto E14 New Phone
  • फिलहाल चार्जिंग के लिए 10W, 15W, और 20W में से किसी एक का सपोर्ट दी जा सकती है | पर अधिक चांस 20W फास्ट चार्जिंग मिलने का है |
  • इसलिए E सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन को काफी सस्ती कीमत पर उपलब्ध करवाई जा सकती है |
  • इसके अलावा स्पेसिफिकेशन Moto E13 स्मार्टफोन से ही अपग्रेडेड किए जा सकते हैं |

Moto E13 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: पहले लॉन्च हो चुके Moto E13 फोन में 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 20:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट देखने को मिलता है |

प्रोसेसर: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए मोटोरोला की Moto E13 इस डिवाइस में Unisoc T606 SoC प्रोसेसर दिया गया है | ग्राफिक फीचर्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU का सपोर्ट मिलता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 13 (Go edition) सपोर्ट दिया गया है

रैम और मेमोरी: Moto E13 स्मार्टफोन में 4GB का LPDDR4x रैम सपोर्ट दिया गया है | डाटा स्टोर करने के लिए 64GB की इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज मिली हुई है | इसके अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए Moto E13 फोन में 13 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा दिया गया है | सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा का सपोर्ट मिला है |

बैटरी & चार्जर: फोन को पावर बैकअप प्रदान करने के लिए 5,000mAh की बैटरी का दमदार सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त 10W वायर्ड चार्जिंग की सुविधा मिलती है |

वही कनेक्टिविटी के लिए 2.4GHz और 5GHz ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट दिए गए हैं | धूल और पानी से बचने के लिए IP52 रेटिंग भी मिली हुई है |

Important links – Moto E14 Price

Moto E14 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment