“Sponsored Links”

कम कीमत में Apple का मजा देगा OnePlus ब्रांड का Pad 2 न्यू टैबलेट! धूम मचाएगी फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus Pad 2 launch timeline and chipset : अगर आप भी अपने बच्चों के लिए या अपने इस्तेमाल हेतु एक नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो यहां पर वनप्लस ब्रांड की ओर से एक तगड़ा टैबलेट लांच किया जा रहा है | वैसे वनप्लस कंपनी द्वारा हिंदुस्तान में अपना पहले टैबलेट वनप्लस पैड लॉन्च किया जा चुका है |

Oneplus Pad 2 Launch Timeline And Chipset

वही वनप्लस कंपनी द्वारा पहले लांच किए गए अपने टैबलेट को अपग्रेड करके OnePlus Pad 2 के तौर पर जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है | लेकिन कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है | पर सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए इस टैबलेट के अंदर मिलने वाली चिपसेट की डिटेल बाहर आ चुकी है |

इतना ही नहीं वनप्लस ब्रांड के इस न्यू टेबलेट की लॉन्चिंग तारीख की भी जानकारी देखने को मिल रही है | इसलिए हम OnePlus Pad 2 टैबलेट की लॉन्च टाइमलाइन के साथ ही मिलने वाली प्रोसेसर डिटेल के अतिरिक्त अन्य फीचर्स की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

OnePlus Pad 2 launch timeline and chipset

  • सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए प्रमुख टिपस्टर मैक्स जंबोर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से OnePlus Pad 2 टैबलेट की जानकारी साझा की गई है |
  • नीचे दिए गए ट्विटर पोस्ट के अनुसार वनप्लस ब्रांड के इस न्यू टेबलेट के अंदर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • वही इस नए टैबलेट की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर यह बताया गया है कि इस टैबलेट को जून महीने में लॉन्च की जा सकती है |
  • अगर वनप्लस कंपनी द्वारा इस न्यू टेबलेट के अंदर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया तो यह अब तक का सबसे तगड़ा पावरफुल डिवाइस बन सकता है |

OnePlus Pad 2 की अनुमानित कीमत

वनप्लस कंपनी की ओर से मार्केट में पहले लांच किया जा चुके OnePlus Pad टैबलेट को 37,999 की कीमत पर बेचा जा रहा है | वहीं इसके अपग्रेडेड वर्जन के अंदर अगर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया तो इसकी कीमत में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है |

जो लगभग 40 या 45 हजार रुपए की रेंज में लॉन्च की जा सकती है | फिलहाल लांच होने के बाद ही इसके अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल की पुष्टि हो पाएगी |

अंत में हम आपको यह बताते चले कि पिछले वर्ष OnePlus Pad लॉन्च किए गए टैबलेट को ही इस नए साल में Oppo Pad 2 रीब्रांड वजन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है | इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो ओप्पो कंपनी भी जल्द ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ अपना न्यू Oppo Pad 3 मार्केट में लॉन्च कर सकता है |

Important links – OnePlus Pad 2 Price

OnePlus Pad 2 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment