OnePlus Pad 2 launch timeline and chipset : अगर आप भी अपने बच्चों के लिए या अपने इस्तेमाल हेतु एक नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो यहां पर वनप्लस ब्रांड की ओर से एक तगड़ा टैबलेट लांच किया जा रहा है | वैसे वनप्लस कंपनी द्वारा हिंदुस्तान में अपना पहले टैबलेट वनप्लस पैड लॉन्च किया जा चुका है |
वही वनप्लस कंपनी द्वारा पहले लांच किए गए अपने टैबलेट को अपग्रेड करके OnePlus Pad 2 के तौर पर जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है | लेकिन कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है | पर सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए इस टैबलेट के अंदर मिलने वाली चिपसेट की डिटेल बाहर आ चुकी है |
इतना ही नहीं वनप्लस ब्रांड के इस न्यू टेबलेट की लॉन्चिंग तारीख की भी जानकारी देखने को मिल रही है | इसलिए हम OnePlus Pad 2 टैबलेट की लॉन्च टाइमलाइन के साथ ही मिलने वाली प्रोसेसर डिटेल के अतिरिक्त अन्य फीचर्स की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |
OnePlus Pad 2 launch timeline and chipset
- सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए प्रमुख टिपस्टर मैक्स जंबोर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से OnePlus Pad 2 टैबलेट की जानकारी साझा की गई है |
- नीचे दिए गए ट्विटर पोस्ट के अनुसार वनप्लस ब्रांड के इस न्यू टेबलेट के अंदर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है |
Snapdragon 8 Gen3 https://t.co/KP4QbXqgZg
— Max Jambor (@MaxJmb) April 16, 2024
- वही इस नए टैबलेट की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर यह बताया गया है कि इस टैबलेट को जून महीने में लॉन्च की जा सकती है |
- अगर वनप्लस कंपनी द्वारा इस न्यू टेबलेट के अंदर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया तो यह अब तक का सबसे तगड़ा पावरफुल डिवाइस बन सकता है |
OnePlus Pad 2 की अनुमानित कीमत
वनप्लस कंपनी की ओर से मार्केट में पहले लांच किया जा चुके OnePlus Pad टैबलेट को 37,999 की कीमत पर बेचा जा रहा है | वहीं इसके अपग्रेडेड वर्जन के अंदर अगर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया तो इसकी कीमत में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है |
जो लगभग 40 या 45 हजार रुपए की रेंज में लॉन्च की जा सकती है | फिलहाल लांच होने के बाद ही इसके अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल की पुष्टि हो पाएगी |
अंत में हम आपको यह बताते चले कि पिछले वर्ष OnePlus Pad लॉन्च किए गए टैबलेट को ही इस नए साल में Oppo Pad 2 रीब्रांड वजन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है | इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो ओप्पो कंपनी भी जल्द ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ अपना न्यू Oppo Pad 3 मार्केट में लॉन्च कर सकता है |
- एक सिंगल चार्ज में करें, 725 किलोमीटर दूरी की सवारी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
- जल्द दिखेगा मार्केट में Mahindra का Thar Five Door SUV का जलवा! लीक हुई फीचर्स और कीमत की डिटेल
- 24GB रैम की ताकत से दिखाएगी Vivo की औकात! इसी महीने OPPO A1i लॉन्च होगा तगड़ा फोन
- दिमाग की बत्ती जला देगा Vivo S19 न्यू series स्मार्टफोन! फीचर्स के साथ सामने आई लॉन्च की टाइमलाइन
- 5G-Advanced टेक्नोलॉजी वाला न्यू 5.5G फोन हुआ लॉन्च! गर्दा मचा देगा सीधे Satellite कॉल फीचर्स
- लॉन्च से पहले Vivo Y200i न्यू स्मार्टफोन की डिजाइन और कीमत आई सामने! देख फीचर्स की डिटेल
- 15 हजार रुपए में देगा Iphone का मजा! Vivo T3x 5G कीमत और फीचर्स ने मचाई धूम
- पहली बार Oneplus ने घटाएं इस फोन की कीमतें! अभी खरीदारी करने पर होगी 5 हजार रुपए तगड़ी बचत
- जिंदगी भर पैसे छापने वाला बिजनेस! वन टाइम इन्वेस्ट से होगी, हर महीने लाखों रुपए की कमाई
Important links – OnePlus Pad 2 Price
OnePlus Pad 2 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |