“Sponsored Links”

Vivo ब्रांड के इस न्यू अपकमिंग Vivo Y38 5G फोन के NCC, IMDA लिस्टिंग फीचर से हिल जाएगा आईफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y38 5G IMDA and NCC Listing : मोबाइल मार्केट में वीवो कंपनी की ओर से आने वाली अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y38 5G के अंदर मिलने वाले फीचर्स से हिल जाएगा आईफोन! बात यह है कि वीवो कंपनी द्वारा 5G स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार किया जा रहा है |

Vivo Y38 5G Imda And Ncc Listing

जिससे सीधे तौर पर ग्राहकों को अधिक लाभ भी हो रहा है | फिलहाल लोन से पहले Vivo Y38 5G IMDA and NCC Listing के जरिए स्मार्टफोन की लेटेस्ट ताजा रिपोर्ट सामने आ चुकी है | जिसके जरिए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी बाहर आ चुकी है |

इससे पहले ब्लूटूथ और कुछ अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए मोबाइल की अहम जानकारियां भी देखने को मिल चुकी है | इसलिए सभी डिटेल को आपके समक्ष विस्तार से उपलब्ध करवाने जा रहे हैं |

Contents

Vivo Y38 5G IMDA and NCC Listing

  • कंपनी की ओर से संभावित तौर पर लांच होने वाले Vivo Y38 5G स्मार्टफोन को V2343 मॉडल नंबर के साथ IMDA और NCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है |
  • के अनुसार इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ ही NFC सपोर्ट और फोन में 8 5जी बैंड्स मिलने की पुष्टि की गई है |
  • इसके अतिरिक्त Ncc लिस्टिंग के जरिए Vivo Y38 5G फोन के कुछ तस्वीरें देखने को मिली | जिसमें पंच होल डिस्पले और राउंड एज फीचर्स हो सकते हैं शामिल |
Vivo Y38 5G Imda And Ncc Listing
  • हैंडसेट के बैक पैनल पर गोलाकार मॉड्यूल के अंदर एलईडी फ्लैशलाइट और दो कैमरा लेंस के अतिरिक्त निचले भाग पर ‘ऑरा लाइट’ सपोर्ट दी जा सकती है |
  • इसके अतिरिक्त राइट हैंड साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन के साथ ही निचले हिस्से में हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल के साथ यूएसबी टाइप की पोर्ट देखने को मिला है |
  • पावर बैकअप के लिए Vivo Y38 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी और 44 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है |
  • वीवो के न्यू 5G हैंडसेट में 8GB की रैम और 128 जीबी और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट मिल सकते हैं |

Vivo Y38 5G स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स : डिस्प्ले फीचर्स के लिए Vivo Y38 5G फोन में पंच होल डिजाइन के साथ FHD+ स्क्रीन का सपोर्ट दिया जा सकता है | फिलहाल स्क्रीन साइज की पुष्टि नहीं हो पाई है |

परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर गीकबेंच लिस्टिंग रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y38 5G स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट का सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है |

रैम और मेमोरी: इसी क्रम में 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ कि फोन को लॉन्च की जा सकती है |

बैटरी और चार्जर : मोबाइल को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलने की बात कही गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Vivo Y38 5G को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया जा सकता है |

Important links – Vivo Y38 5G Price

Vivo Y200i 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment