TECNO CAMON 30 SERIES Indian launch confirmed: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो की ओर से जल्दी भारतीय मार्केट में TECNO CAMON 30 श्रृंखला को लॉन्च करने जा रही है | कंपनी की ओर से टेक्नो मोबाइल इंडिया ट्विटर हैंडल के जरिए स्मार्टफोन को लांच होने के संबंध टीजर वीडियो को साझा किया गया है |
जहां कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि भारतीय मार्केट में चल रही TECNO CAMON 30 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं | वही इस स्मार्टफोन के अंतर्गत Tecno CAMON 30, Tecno CAMON 30 5G, Tecno CAMON 30 Pro 5G और Tecno CAMON 30 Premier 5G यह मॉडल लॉन्च किए जाएंगे |
इसलिए हम आज के साथ पोस्ट के माध्यम से टेक्नो ब्रांड के किस न्यू लांच स्मार्टफोन की पूरी जानकारी अब तक कितनी कर रहे हैं |
लॉन्च से पहले TECNO CAMON 30 SERIES आई कि भारतीय लॉन्चिंग डेट
- सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए टेक्नो कंपनी की ओर से CAMON 30 सीरीज की लॉन्चिंग डिटेल आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो चुका है |
- कंपनी की माने तो इस तगड़े सीरीज के मॉडल में आपको बेहतरीन कैमरा एक्सपीरियंस के लिए सोनी कैमरा सेंसर के सपोर्ट दिए गए हैं |
Two tech giants. One groundbreaking vision. Stay tuned. #TECNOxSONY#Camon30Series pic.twitter.com/f3dp7qYXYq
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) May 6, 2024
- इसके अलावा भारतीय मार्केट में इस चीज के अंतर्गत आने वाले मॉडल को भारत में किस हिसाब से लॉन्च करती है या लॉन्च के बाद ही स्पष्ट होगा |
- वैसे इस सीरीज के अंतर्गत ग्लोबल मार्केट में Tecno CAMON 30 Pro 5G और Tecno CAMON 30 Premier 5G मॉडल स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं |
- इसलिए यह कंफर्म माना जा रहा है कि भारत में सबसे पहले Tecno CAMON 30 और Tecno CAMON 30 5G लॉन्च की जा सकते हैं, जिनकी कीमत 20 से 30 हजार रुपए की रेंज में हो सकती है |
TECNO CAMON 30 5G फोन के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट दमदार सपोर्ट दिया गया है | जो 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर प्रक्रिया करता है |
रैम और मेमोरी: स्मार्टफोन के अंदर 12gb रैम के साथ ही 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए TECNO CAMON 30 5G स्मार्टफोन में 6.78-इंच का FHD+ एमोलेड का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए TECNO CAMON 30 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग की तकनीक मिली हुई है |
कैमरा क्वालिटी: फोटोग्राफी करने के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डबल एलईडी फ्लैशलाइट के साथ OIS तकनीक सपोर्ट वाला 50MP का 1/1.57″ लेंस के साथ ही आपको 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और Selfi के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
अन्य फीचर्स: ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए TECNO CAMON 30 5G एंड्रॉइड 14 आधारित HiOS 14 पर बेस्ड सपोर्ट दिया गया है | मोबाइल में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग केबल के साथ इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर और आईआर ब्लास्टर, डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 कई दमदार सपोर्ट मिल रहे हैं |
- मोटोरोला कंपनी का चमचमाता हुआ Moto G85 5G फोन! इतने कीमत में बुलडोजर वाली फीचर्स
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आई बंपर भर्ती! बिना परीक्षा के नौकरी का सुनहरा अवसर! हर महीने 25 हजार रुपए की वेतन
- न्यू अंदाज में फुलेरा आएंगे ‘पंचायत सीज़न 3’ के अभिषेक सर, इस तारीख को Panchayat Season 3 Release होगी
- इन टॉप 5 प्रीमियम परफॉर्मेंस फोन पर लगी है ऑफर्स की बहार, थोक के भाव में धड़ाधड़ खरीद रहे हैं यूजर्स
- Amazon ने दिया Mothers Day के मौके पर शोर मचाने वाला बंपर सेल! मां को करें ये किचन आइटम गिफ्ट
- Infinix के GT Book लैपटॉप और स्मार्टफोन की होगी धमाकेदार एंट्री! Infinix GT 20 Pro कि सामने आई डिटेल
- कीमत और फीचर्स में एप्पल को कर देगा फेल ‘OnePlus Watch 2’, 100 घंटे की पावर बैकअप जाने सब कुछ
Important links – TECNO CAMON 30 5G Price
TECNO CAMON 30 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |