Lenovo Tab K11 Price and Features : जी हां छात्रों के लिए वरदान साबित होगा यह लेनेवो ब्रांड का Lenovo Tab K11 तरह टैबलेट! आजकल अधिकांश विद्यालय, कॉलेज, टेक्निकल इंस्टिट्यूट में पढ़ाई लिखाई का पूरा काम ऑनलाइन हो चुका है | इसलिए छात्रों को भी टैबलेट या लैपटॉप की आवश्यकता है पड़ रही हैं |
ऐसे में कम कीमत पर बेहतर फीचर्स वाले टैबलेट या लैपटॉप जो उनकी ऑनलाइन एजुकेशन जर्नी को सरल बनाएं इसके संबंध लगातार में जानकारी आपको देता हूं | पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए लेनेवो कंपनी की ओर से लांच किए गए Lenovo Tab K11 टैब की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी अब तक पहुंचाने जा रहे हैं |
फिलहाल पावर बैकअप के लिए 7,040mAh Battery और 11-inch Displa बड़ी डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | आज हम न्यू लेनोवो टैब के11 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देखेंगे |
न्यू लेनोवो टैब के11 की कीमत
प्ले कंपनी की ओर से न्यू लेनोवो टैब के11 टैबलेट को भारतीय मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है | जिसमें आपको 4GB रैम मॉडल के लिए 17900 खर्च करने होंगे | इसके अलावा टॉप मॉडल टैबलेट में 8GB रैम के लिए ₹19000 खर्च करने होंगे | डाटा स्टोर करने के लिए इन दोनों वेरिएंट में 128GB की स्टोरेज दी गई है |
वही कंपनी ने Lenovo Tab K11 टैबलेट को Luna Grey कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है | इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं | ..
देखें Lenovo Tab K11 design
फिलहाल लेनेवो कंपनी की ओर से लांच किए गए लेनोवो टैब के11 टैबलेट में IP52 रेटिंग दी गई है जिसके जरिए पानी और धूल से काफी हद तक बचाया जाएगा | इस नए टैबलेट को ₹665 ग्राम का बनाया गया है | वहीं इसमें डुएल टोन बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है |
Lenovo Tab K11 टैबलेट की स्पेसिफिकेशन
- 11-इंच 90हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले
- मीडियाटेक हीलियो जी88
- 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
- 13एमपी बैक + 8एमपी फ्रंट कैमरा
- 10वॉट 7,040एमएएच बैटरी
प्रोसेसर: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए Lenovo Tab K11 टैबलेट में आपको 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया MediaTek Helio G88 ऑक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | जहां छात्रों को 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक क्लॉक स्पीड के साथ ही एंड्रॉयड 13 ओएस का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
डिस्प्ले फीचर्स: इस लेनोवो टैब के11 टैबलेट में (1920 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन) 11 इंच की WUXGA डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | वह इस डिस्प्ले को आईपीएस एलसीडी पैनल तैयार किया गया है | जहां आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट 400निट्स ब्राइटनेस , देखने को मिल जाता है |
रैम और मेमोरी: लेनेवो कंपनी ने इस टैबलेट में 4GB रैम और 8GB रैम के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं | वही डाटा स्टोर करने के लिए इन दोनों मॉडल टैबलेट में 128 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए एक SD कार्ड का स्टॉल भी दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: फिलहाल इस Lenovo Tab K11 टैबलेट को पावर बैकअप देने के लिए 7,040एमएएच की बड़ी बैटरी इस्तेमाल किया गया है | और इसे चार्ज करने के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा भी मिल रही है | इसके अतिरिक्त इस टैबलेट में Lenovo Tab Pen Plus सपोर्ट और 1 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट के अतिरिक्त 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिया जा रहा है |
कैमरा क्वालिटी: फोटोग्राफी करने के लिए इस लेनोवो टैब के11 टैबलेट के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस और वीडियो कॉलिंग सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर का सपोर्ट दिया जा रहा है | वही टैबलेट के अंदर Lenovo Freestyle feature का भी सपोर्ट मिल रहा है |
- मोटोरोला कंपनी का चमचमाता हुआ Moto G85 5G फोन! इतने कीमत में बुलडोजर वाली फीचर्स
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आई बंपर भर्ती! बिना परीक्षा के नौकरी का सुनहरा अवसर! हर महीने 25 हजार रुपए की वेतन
- न्यू अंदाज में फुलेरा आएंगे ‘पंचायत सीज़न 3’ के अभिषेक सर, इस तारीख को Panchayat Season 3 Release होगी
- इन टॉप 5 प्रीमियम परफॉर्मेंस फोन पर लगी है ऑफर्स की बहार, थोक के भाव में धड़ाधड़ खरीद रहे हैं यूजर्स
- Amazon ने दिया Mothers Day के मौके पर शोर मचाने वाला बंपर सेल! मां को करें ये किचन आइटम गिफ्ट
- Infinix के GT Book लैपटॉप और स्मार्टफोन की होगी धमाकेदार एंट्री! Infinix GT 20 Pro कि सामने आई डिटेल
- कीमत और फीचर्स में एप्पल को कर देगा फेल ‘OnePlus Watch 2’, 100 घंटे की पावर बैकअप जाने सब कुछ
Important links – Lenovo Tab K11 Tablet Price
Lenovo Tab K11 Tablet Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |