Leaked Vivo V30 Lite Specifications: आजकल मोबाइल बाजार में ओप्पो-वीवो ब्रांड के स्मार्टफोन की जबरदस्त सेलिंग हो रही है | जहां Vivo ब्रांड अपने V-सीरीज कनेक्ट जनरेशन को मार्केट में उतरने पर काम कर रही है | कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन अगली नई सीरीज के अंतर्गत Vivo V30, Vivo V30 Pro और Vivo V30 Lite मोबाइल फोन उतारे जा सकते हैं | फिलहाल के तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है |
लेकिन सीरीज की मॉडल तथा स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च से पहले लीक हो गई है ऐसा कंफर्म बताया गया है | इसके इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए V30 Lite स्मार्टफोन के अंदर दी जाने वाली कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाई गई है |
Vivo V30 Lite मोबाइल की अनुमानित स्पेसिफिकेशन
लीक हो रही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो के इस न्यू स्मार्टफोन में रैम हुआ इंटरनल स्टोरेज के तौर पर वीवो वी30 लाइट मॉडल में आपको दो मेमोरी वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं |
वही स्मार्टफोन की बसें वेरिएंट में आपको 8GB रैम के साथ 256 बीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है | Vivo V30 Lite स्मार्टफोन के बड़े वेरिएंट में 12gb रैम के साथ 256 बीबी की मेमोरी मार्केट में लॉन्च हो सकती है |
Vivo V30 Lite हैंडसेट की बैटरी फीचर्स
रिपोर्ट के जरिए उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार वीवो वी30 लाइट 5जी मोबाइल को पावर बैकअप प्रदान करने हेतु 4,700एमएएच बैटरी मिल सकता है |
वही इस मोबाइल को फास्ट चार्जिंग करने के लिए 44 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है | उम्मीद की जा रही है कि टॉप मॉडल में वायरलेस चार्जिंग तकनीक मिल सकती है |
Vivo V30 Lite कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन वीवो वी30 लाइट में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आपको एंड्रॉयड का 14 वर्जन वाला पूरा अपडेट मिलेगा | कनेक्टिविटी के तौर पर Vivo V30 Lite 5G सपोर्ट के साथ 4G एलटी का सपोर्ट भी मिलेगा | मोबाइल में डबल-बैंड बंद वाई-फाई, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिल सकता है |
Vivo V30 मॉडल की स्पेसिफिकेशन
कुछ अन्य रिपोर्ट की माने तो वीवो वी30 5जी को हाल ही के दिनों में V2318 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच लिस्ट किया गया है जिसमें आपको 12gb रैम का सपोर्ट मिल सकता है |
परफॉर्मेंस के तौर पर वीवो वी30 5जी फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ इस मोबाइल फोन को उतारा जाएगा जहां अब तक और प्रोसेसर के साथ ही 2.63गीगाहर्ट्ज़ 1 प्राइम कोर, 2.40गीगाहर्ट्ज़ 3 का सपोर्ट मिल सकता है |
फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाली तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलेगा वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ओपन हो सकता है |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo V30 Lite Price
Vivo V30 Lite Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- जल्द ही मार्केट में दिखेगा Xiaomi 14 Pro धांसू फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई डिजाइन और फीचर्स
- 16GB RAM और 2 Screen के साथ 4 Camera वाला तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! फीचर्स देख लेंगे मजे
- गरीबों की पहली पसंद बनी Vivo का 5G स्मार्टफोन! तगड़ी बैटरी और लाजवाब कैमरा ने बदली ग्राहकों की किस्मत
- Nokia ने पेश किया नए अवतार में चमत्कारी फोन, डबल डिस्प्ले के जाने बेहतरीन फीचर्स और कीमत
- 16GB RAM & 512GB दमदार फीचर के साथ iQOO Smartphone होगा लॉन्च!
- OnePlus का न्यू एडिशन स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 16GB RAM, कीमत सिर्फ इतना