Technical guruji liked Moto G Stylus 5G 2024 : स्मार्टफोन, टेक गैजेट संबंधित आए दिन नए प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं | जिसकी जानकारियां यूजर्स गूगल सर्च और यूट्यूब पर लगातार देख रहे हैं | यूट्यूब पर चर्चित टेक्निकल गुरुजी द्वारा मोटरोला कंपनी के इस नए स्मार्टफोन को खूब पसंद किया जा रहा है |
मोटरोला कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही Moto G Stylus 5G (2024) इस नए स्मार्टफोन को पेश किया है | जो सस्ती कीमत पर कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करवा रही है | बजट रेंज में आने वाले इस फोन में stylus pen सपोर्ट दिए गए हैं |
वैसे कंपनी द्वारा इस नए स्मार्टफोन को सबसे पहले अमेरिकन मार्केट में इसे लॉन्च किया गया है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Moto G Stylus 5G (2024) की कीमत और फीचर्स से जुड़ी हुई सभी जानकारियां विस्तार से देखेंगे |
देखिए Moto G Stylus 5G 2024 स्मार्टफोन की कीमत
मोटरोला कंपनी की ओर से अमेरिका मोबाइल बाजार में लॉन्च किए गए मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024) स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया गया है |
जिसका कीमत आपको $399.99 डॉलर देखने को मिलेगा | जो भारतीय रूपों में लगभग 35500 रुपए की रेंज में आता है | इसके अतिरिक्त Moto G Stylus 5G भारत में कब तक लांच होगा कुछ कहना मुश्किल होगा |
- 6.7″ 120हर्ट्ज़ ओएलईडी स्क्रीन
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1
- 8जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी
- 32एमपी सेल्फी कैमरा
- 50एमपी रियर कैमरा
- 30वॉट 5,000एमएएच बैटरी
Moto G Stylus 5G (2024) स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स: Moto G Stylus 5G 2024 स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिल जाती है | इस डिस्पले पैनल को pOLED पैनल पर तैयार किया गया है | जहां 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nit ब्राइटनेस के सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं |
बैटरी और चार्जर फीचर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए Moto G Stylus 5G (2024) फोन के बैक पैनल पर 5,000mAh battery के सपोर्ट दिए गए हैं | वही इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए 30W wired चार्जिंग तथा 15W wireless चार्जिंग की नई तकनीक भी मिल रही है |
परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024 स्मार्टफोन में Qualcomm कंपनी का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड से प्रोसेस करता हुआ दिख जाएगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंडरॉयड 14 ओएस सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा फीचर्स: मोबाइल के बैक पैनल पर Moto G Stylus 5G (2024) डुअल रियर कैमरे का यूनिट मिला हुआ है | मुख्य कैमरा OIS फीचर सपोर्ट के साथ 50MP camera लेंस मिला हुआ है | इसके अलावा 13MP ultrawide और वीडियो कॉलिंग सेल्फी के लिए 32MP selfie camera का सपोर्ट दिया गया है |
कनेक्टिविटी फीचर्स: स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क के सपोर्ट दिए गए हैं | धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP52 रेटिंग के साथ मार्केट में इसे लॉन्च किया गया | अन्य फीचर्स में 3.5mm jack और Dolby Atmos stereo speakers से जुड़ी हुई तमाम फीचर्स मिल रहा है |
- न्यू आयुष्मान कार्ड और एड मेंबर के लिए लॉन्च हो गया PMJAY Beneficiary का न्यू पोर्टल
- Vivo के तोते उड़ा देगा Moto ब्रांड का Moto X50 Ultra फोन, कीमत और फीचर्स देख होंगे बेचैन
- नई AI फीचर्स के साथ Google Pixel 8a लॉन्च होगा! सामने आई स्पेसिफिकेशन और कीमतों की डिटेल
- चट्टान से भी मजबूत 200MP कैमरा क्वालिटी और 15,600mAh बैटरी वाला फोन ने मचाई हलचल
- कौड़ियों की कीमत में आंखों का नूर बनेगा Nokia 3210 तगड़ा फोन! 25 साल बाद हुआ है पुनर्जन्म
- 24GB तक रैम और 11000mAh बैटरी के साथ हथौड़े वाली पावर वाला Oukitel WP35 फोन हुआ लॉन्च
- सिंगल चार्ज में 60 घंटे की तगड़ी बैकअप! Crossbeats ब्रांड की Sonic 3 ईयरबड्स हुई लॉन्च! जाने कीमत
- Apple की बादशाहत खत्म कर देगा Huawei Watch Fit 3 का New Amartwatch! AMOLED डिस्प्ले और 10 दिनों की पावर बैकअप
Important links – Moto G Stylus 5G Price
Moto G Stylus 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |