Moto X50 Ultra Design And TENAA Listing : मोबाइल मार्केट में मोटोरोला कंपनी की ओर से चीन के घरेलू मार्केट में एक और नया तगड़ा फीचर्स वाला Moto X50 Ultra स्मार्टफोन जल्द ही लांच होने की डिटेल सामने आ रही है | फिर आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट की ओर से कुछ दिन पहले ही टीजर की डिटेल साझा किया गया है |
इससे पहले की कंपनी इस फोन को मार्केट में लॉन्च करें उससे पहले इस हैंडसेट का TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी बाहर आ चुकी है |
ऐसे में हम आपको आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Moto X50 Ultra डिजाइन TENAA लिस्टिंग से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां को विस्तार से पहचाने जा रहे हैं |
Moto X50 Ultra Design And TENAA Listing
- लिस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार Moto X50 Ultra स्मार्टफोन को XT2401-2 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है |
- TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Moto X50 Ult स्मार्टफोन की पहली तस्वीर भी देखने को मिली है |
- रिपोर्ट्स के अनुसार Moto X50 Ultra स्मार्टफोन के स्क्रीन में कर्व एज और पंच-होल कट आउट देखने को मिल रहा है |
- मोबाइल के बैक पैनल पर स्क्वायर में कैमरा माड्यूल जो ऊपर की साइड लेफ्ट में मौजूद है |
- जिसके अंदर आपको ट्रिपल लेयर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा दिन में पेरिस्कोप लेंस कंफर्म माना जा रहा है |
- इसके अतिरिक्त मोबाइल के राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर देखने को मिलेगा |
- फिलहाल मोटरोला कंपनी की ओर से मोटो एक्स50 अल्ट्रा फोन को ब्लैक कलर में देखा गया है |
Moto X50 Ultra स्मार्टफोन की लीक हुई स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Moto X50 Ultra स्मार्टफोन के अंदर 6.67 इंच का FHD+ OLED का दमदार सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त 2712 X 1220 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है |
रैम और स्टोरेज: मोटरोला कंपनी की ओर से इस नए स्मार्टफोन में कई स्टोरेज विकल्प शामिल किया जा सकते हैं | रिपोर्ट्स की माने तो 8GB,12GB, 16GB, 18GB रैम देखने को मिल सकते हैं | डाटा स्टोर करने के लिए आपको 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए जा सकते हैं |
बैटरी और चार्जर: फिलहाल स्मार्टफोन के अंदर पावर बैकअप के लिए 4,365mAh की बैटरी बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है | लिस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार 4,500mAh की बैटरी के विकल्प भी उपलब्ध कराया जा सकते हैं | इसके अतिरिक्त 3C लिस्टिंग रिपोर्ट की माने तो चार्जिंग के लिए मोटो एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है |
परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर उपलब्ध करवाया जा सकता है |
कैमरा फीचर्स: फोटो कैप्चर करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी सेंसर के साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 64 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिल सकता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 64 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है |
- इन टॉप 5 प्रीमियम परफॉर्मेंस फोन पर लगी है ऑफर्स की बहार, थोक के भाव में धड़ाधड़ खरीद रहे हैं यूजर्स
- Amazon ने दिया Mothers Day के मौके पर शोर मचाने वाला बंपर सेल! मां को करें ये किचन आइटम गिफ्ट
- Infinix के GT Book लैपटॉप और स्मार्टफोन की होगी धमाकेदार एंट्री! Infinix GT 20 Pro कि सामने आई डिटेल
- कीमत और फीचर्स में एप्पल को कर देगा फेल ‘OnePlus Watch 2’, 100 घंटे की पावर बैकअप जाने सब कुछ
- टाइटेनियम से भी मजबूत और धूल और पानी से प्रोटेक्शन वाला न्यू Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- छात्रों के लिए वरदान साबित होगा Lenovo का यह न्यू 11 इंच डिस्प्ले वाला Lenovo Tab K11 हुआ लॉन्च
- 16GB की रैम ताकत और DSLR कैमरा वाली पावर के साथ iQOO Neo 9s Pro 5G स्मार्टफोन कटेगा चांदी! सामने है कीमत
- TECNO CAMON 30 SERIES – इंडिया में धूम मचा देगा TECNO ब्रांड का न्यू लांच तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन
- इस तारीख को मौज कराएगा Realme GT Neo 6 धांसू फोन, 120W चार्जिंग और SD 8s Gen 3 तगड़े फीचर्स
Important links – Moto X50 Ultra Price
Moto X50 Ultra phone Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |