“Sponsored Links”

नई AI फीचर्स के साथ Google Pixel 8a लॉन्च होगा! सामने आई स्पेसिफिकेशन और कीमतों की डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Pixel 8a Price And Features : गूगल कंपनी की ओर से भारतीय मोबाइल बाजार में जल्दी एक और नया गूगल पिक्सल फोन लॉन्च कर दिया गया है | गूगल कंपनी की ओर से लांच किए गए Google Pixel 8a स्मार्टफोन को फिलहाल भारतीय बाजारों में इसकी शुरुआत की कीमत 52,999 रुपये रेंज में देखने को मिलेगा |

Google Pixel 8A Price And Features

वहीं गूगल इस न्यू मॉडल स्मार्टफोन में बेहतरीन AI क्षमता के साथ इस फोन को लॉन्च किया है | ऐसे में अगर आप भी एक बेहतर कैमरा क्वालिटी और हर मामले में परफेक्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो गूगल कंपनी की ओर से लांच किए गए |

इस न्यू Google Pixel 8a स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें |

“Sponsored Links”

देखिए Google Pixel 8a Price

फिलहाल गूगल कंपनी की ओर से गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया है | जहां ग्राहकों को 8GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए ₹52,999 की शुरुआती कीमत देनी होगी |

Google Pixel 8A Price

इसके अतिरिक्त टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए ₹59,999 की कीमत निर्धारित किया गया है |

हिंदुस्तान में ग्राहकों को इस फोन को खरीदने के लिए प्री-ऑर्डर की सुविधा शुरू कर दी गई है | ऐसे में यह 14 मई चलने वाला है | फिलहाल गूगल के इस नई पिक्सल स्मार्टफोन को Aloe, Bay, Obsidian और Porcelain कलर विकल्प में खरीद सकेंगे |

प्री-ऑर्डर बुकिंग के पहले गूगल पिक्सल 8ए फोन का ऑफर

न्यू स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर बुकिंग के साथ 999 रुपए की कीमत वाला Pixel Buds A-Series ही साथ में दिए जाएंगे | इसके अतिरिक्त बैंक ऑफर के अंतर्गत SBI Bank Credit Card के जरिए भुगतान करने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट का लाभ दिया जाएगा | इसके अतिरिक्त 12 महीना की किस्तों पर इस स्मार्टफोन को भी आप खरीद सकते हैं |

Google Pixel 8a स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: गूगल के इस तरह गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिलेगा |

यह डिस्प्ले OLED पैनल पर बनी हुई है जहां 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है | इस स्क्रीन पर आपको HDR, 430PPI और 16m कलर्स सपोर्ट के अतिरिक्त 2000nits पिक ब्राइटनेस के सपोर्ट दिए जा रहे हैं | सिक्योरिटी के लिए In-display fingerprint सेंसर सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है |

प्रोसेसर फीचर्स: गूगल कंपनी के पिक्सल 8ए स्मार्टफोन में गूगल कंपनी का ही Google Tensor G3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | जहां आपको 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया Nine-core CPU का सपोर्ट मिलता है |

जिसके जरिए आपको 2.91GHz क्लॉक स्पीड की पावर वाली Cortex-X3 core, 4 Cortex-A715 cores clocked at 2.37GHz and 4 Cortex-A510 cores clocked at 1.70GHZ सपोर्ट देखने को मिलेगा |

फोन में मौजूद डाटा सिक्योरिटी के लिए Titan M2 security chip भी सपोर्ट दिया गया है | कंपनी की ओर से इस फोन पर 7 साल की OS Update बिल्कुल मुफ्त की जाएगी |

रैम और मेमोरी: गूगल कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए इस नए पिक्सल स्मार्टफोन में भारतीय ग्राहकों के लिए 8GB LPDDR5x रैम के साथ पिक्सल 8ए स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है |

इसके अलावा डाटा स्टोर करने के लिए दो स्टोरेज विकल्प देखने को मिल रहे हैं | दिन में आपको 128GB और 256GB UFS 3.1 Storage मैमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा क्वालिटी फीचर्स : Google Pixel 8a स्मार्टफोन के जरिए सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए डिवाइस के फ्रंट में 13MP Front camera सपोर्ट दिया गया है | जिसके जरिए ग्राहक 96.5° अल्ट्रावाइड फिल्ड ऑफ व्यू का सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं |

इसके अतिरिक्त मोबाइल के बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 64MP Quad PD wide कैमरा लेंस दिया गया है | इसके अतिरिक्त 13MP ultrawide लेंस जहां आपको 120° फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट मिलता है |

बैटरी और चार्जर: गूगल के इस नई Google Pixel 8a स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,492mAh battery सपोर्ट मिल रहा है | इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे 1 दिन का बैकअप प्राप्त की जा सकती है |

वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए 18W fast charging की सुविधा दी गई है | साथ में आपको wireless charging सपोर्ट देखने को मिलेगा |

Important links – Google Pixel 8a Price

Google Pixel 8a phone Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment