Google Pixel 8a Price And Features : गूगल कंपनी की ओर से भारतीय मोबाइल बाजार में जल्दी एक और नया गूगल पिक्सल फोन लॉन्च कर दिया गया है | गूगल कंपनी की ओर से लांच किए गए Google Pixel 8a स्मार्टफोन को फिलहाल भारतीय बाजारों में इसकी शुरुआत की कीमत 52,999 रुपये रेंज में देखने को मिलेगा |
वहीं गूगल इस न्यू मॉडल स्मार्टफोन में बेहतरीन AI क्षमता के साथ इस फोन को लॉन्च किया है | ऐसे में अगर आप भी एक बेहतर कैमरा क्वालिटी और हर मामले में परफेक्ट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो गूगल कंपनी की ओर से लांच किए गए |
इस न्यू Google Pixel 8a स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें |
देखिए Google Pixel 8a Price
फिलहाल गूगल कंपनी की ओर से गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया है | जहां ग्राहकों को 8GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए ₹52,999 की शुरुआती कीमत देनी होगी |
इसके अतिरिक्त टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए ₹59,999 की कीमत निर्धारित किया गया है |
हिंदुस्तान में ग्राहकों को इस फोन को खरीदने के लिए प्री-ऑर्डर की सुविधा शुरू कर दी गई है | ऐसे में यह 14 मई चलने वाला है | फिलहाल गूगल के इस नई पिक्सल स्मार्टफोन को Aloe, Bay, Obsidian और Porcelain कलर विकल्प में खरीद सकेंगे |
प्री-ऑर्डर बुकिंग के पहले गूगल पिक्सल 8ए फोन का ऑफर
न्यू स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर बुकिंग के साथ 999 रुपए की कीमत वाला Pixel Buds A-Series ही साथ में दिए जाएंगे | इसके अतिरिक्त बैंक ऑफर के अंतर्गत SBI Bank Credit Card के जरिए भुगतान करने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट का लाभ दिया जाएगा | इसके अतिरिक्त 12 महीना की किस्तों पर इस स्मार्टफोन को भी आप खरीद सकते हैं |
Google Pixel 8a स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स: गूगल के इस तरह गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिलेगा |
यह डिस्प्ले OLED पैनल पर बनी हुई है जहां 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है | इस स्क्रीन पर आपको HDR, 430PPI और 16m कलर्स सपोर्ट के अतिरिक्त 2000nits पिक ब्राइटनेस के सपोर्ट दिए जा रहे हैं | सिक्योरिटी के लिए In-display fingerprint सेंसर सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है |
प्रोसेसर फीचर्स: गूगल कंपनी के पिक्सल 8ए स्मार्टफोन में गूगल कंपनी का ही Google Tensor G3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | जहां आपको 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया Nine-core CPU का सपोर्ट मिलता है |
जिसके जरिए आपको 2.91GHz क्लॉक स्पीड की पावर वाली Cortex-X3 core, 4 Cortex-A715 cores clocked at 2.37GHz and 4 Cortex-A510 cores clocked at 1.70GHZ सपोर्ट देखने को मिलेगा |
फोन में मौजूद डाटा सिक्योरिटी के लिए Titan M2 security chip भी सपोर्ट दिया गया है | कंपनी की ओर से इस फोन पर 7 साल की OS Update बिल्कुल मुफ्त की जाएगी |
रैम और मेमोरी: गूगल कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए इस नए पिक्सल स्मार्टफोन में भारतीय ग्राहकों के लिए 8GB LPDDR5x रैम के साथ पिक्सल 8ए स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है |
इसके अलावा डाटा स्टोर करने के लिए दो स्टोरेज विकल्प देखने को मिल रहे हैं | दिन में आपको 128GB और 256GB UFS 3.1 Storage मैमोरी का सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा क्वालिटी फीचर्स : Google Pixel 8a स्मार्टफोन के जरिए सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए डिवाइस के फ्रंट में 13MP Front camera सपोर्ट दिया गया है | जिसके जरिए ग्राहक 96.5° अल्ट्रावाइड फिल्ड ऑफ व्यू का सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त मोबाइल के बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 64MP Quad PD wide कैमरा लेंस दिया गया है | इसके अतिरिक्त 13MP ultrawide लेंस जहां आपको 120° फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट मिलता है |
बैटरी और चार्जर: गूगल के इस नई Google Pixel 8a स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,492mAh battery सपोर्ट मिल रहा है | इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे 1 दिन का बैकअप प्राप्त की जा सकती है |
वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए 18W fast charging की सुविधा दी गई है | साथ में आपको wireless charging सपोर्ट देखने को मिलेगा |
- इन टॉप 5 प्रीमियम परफॉर्मेंस फोन पर लगी है ऑफर्स की बहार, थोक के भाव में धड़ाधड़ खरीद रहे हैं यूजर्स
- Amazon ने दिया Mothers Day के मौके पर शोर मचाने वाला बंपर सेल! मां को करें ये किचन आइटम गिफ्ट
- Infinix के GT Book लैपटॉप और स्मार्टफोन की होगी धमाकेदार एंट्री! Infinix GT 20 Pro कि सामने आई डिटेल
- कीमत और फीचर्स में एप्पल को कर देगा फेल ‘OnePlus Watch 2’, 100 घंटे की पावर बैकअप जाने सब कुछ
- टाइटेनियम से भी मजबूत और धूल और पानी से प्रोटेक्शन वाला न्यू Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- छात्रों के लिए वरदान साबित होगा Lenovo का यह न्यू 11 इंच डिस्प्ले वाला Lenovo Tab K11 हुआ लॉन्च
- 16GB की रैम ताकत और DSLR कैमरा वाली पावर के साथ iQOO Neo 9s Pro 5G स्मार्टफोन कटेगा चांदी! सामने है कीमत
- TECNO CAMON 30 SERIES – इंडिया में धूम मचा देगा TECNO ब्रांड का न्यू लांच तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन
- इस तारीख को मौज कराएगा Realme GT Neo 6 धांसू फोन, 120W चार्जिंग और SD 8s Gen 3 तगड़े फीचर्स
Important links – Google Pixel 8a Price
Google Pixel 8a phone Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |