“Sponsored Links”

C1+ RF एन्हांसमेंट चिप और 66वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ Honor Magic V Flip लॉन्च हुआ फोल्डेबल स्माटफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor Magic V Flip C1+ RF Enhancement Chip : मोबाइल मार्केट में आए दिन एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन देखने को मिल जाते हैं | पर काफी दिनों से लोग फोल्डेबल स्माटफोन को खरीदने के लिए अधिक इच्छा दिखा रहे हैं |

Honor Magic V Flip C1+ Rf Enhancement Chip

ऐसे में ऑनर कंपनी की ओर से चीन के घरेलू मार्केट में एक और नया फोल्डेबल स्माटफोन के तौर पर Honor Magic V Flip मोबाइल को लांच कर दिया गया है |

इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ही कीमतों की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

इसके अलावा इस नए फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इससे भी जुड़ी हुई जानकारी आप तक विस्तार से देने जा रहे हैं |

Honor Magic V Flip स्मार्टफोन की कीमत

ऑनर कंपनी की ओर से लांच किए गए Honor Magic V Flip स्मार्टफोन को फिलहाल तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ मार्केट में उतर गया है | वहीं इसके अंदर आपको Camellia White, Champagne Pink and Iris Black कलर विकल्प देखने को मिलेगा |

फोल्डेबल स्माटफोन को 8GB रैम + 256GB मॉडल वेरिएंट को CNY 4,999 की कीमत पर देखा जा सकता है | इसके अलावा 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 5,499 कीमत पर लॉन्च किया गया है |

टॉप मॉडल वेरिएंट में 12GB रैम + 1TB स्टोरेज CNY 5,499 की कीमत पर उतर गया है, जो भारतीय रुपए में तकरीबन 69,077 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा |

Honor Magic V Flip फोन का फीचर्स

  • 6.8 इंच इनर स्क्रीन
  • 4 इंच कवर डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट
  • 12जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज
  • 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर
  • 50MP का सेल्फी कैमरा
  • 4800mAh बैटरी
  • 66वॉट फास्ट चार्जिंग
  • एंड्रॉयड 14

Honor Magic V Flip मोबाइल की स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Honor Magic V Flip स्मार्टफोन की बैक पैनल पर 4 इंच का बड़ा LTPO एमोलेड पैनल पर बना हुआ कवर डिस्प्ले दिया गया है | स्क्रीन पर यूजर्स को 120Hz refresh rate and 2,500 nits peak brightness सपोर्ट देखने को मिलेगा |

इस डिस्प्ले में आप वीडियो भी प्ले कर सकते हैं | अंदर वाले डिस्प्ले में आपको 6.8 इंच की है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है |

परफॉर्मेंस: प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर ऑनर कंपनी की ओर से इस फ्लिप स्मार्टफोन में ‘Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset’ सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा सेल्फ डेवलप किया गया C1+ RF एन्हांसमेंट चिप उपलब्ध करवाया गया है |

जिसके चलते स्मार्टफोन को गेमिंग और आने परफॉर्मेंस में बेहतर स्पीड मिलती है | मोबाइल को गर्म या हीटिंग से बचने के लिए अल्ट्राथिन लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी लगा हुआ है |

रैम और स्टोरेज: मोबाइल में टॉप मॉडल वेरिएंट फोन में आपको 12gb तक की रैम सपोर्ट और 1tb तक के इंटरनल स्टोरेज की सपोर्ट दिए गए हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिक ओएस 8 का सपोर्ट मिल रहा है |

कैमरा क्वालिटी:: स्मार्टफोन के जरिए फोटो कैप्चर करने के लिए Honor Magic V Flip मोबाइल में डबल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स वाला 50MP Sony IMX906 कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा |

जिसके साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा लेंस का सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में Honor Magic V Flip स्मार्टफोन 4800mAh की बड़ी बैटरी की सपोर्ट दी गई है | जिसे चार्ज करने के लिए आपको 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल रही है | सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल सिम 5जी, 4 जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे सपोर्ट मिल रहे हैं |

Important links – Honor Magic V Flip Price

Honor Magic V Flip OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment