Amazfit BIP 5 Unity Smartwatch: अगर आप भी बजट रेंज में एक बेहतर फीचर्स वाला स्मार्ट वॉच खरीदने जा रहे हैं तो आज ही के दिन 19 मई को भारतीय टेक मार्केट में Amazfit ब्रांड की ओर से एक नई Amazfit BIP 5 Unity स्मार्टवॉच को लांच किया गया है | जिसमें आपको कई सारे हेल्थ से जुड़े हुए फीचर्स दिए जा रहे हैं |
और इसका स्टाइल स्टाइल लुक वाली डिजाइन काफी जबरदस्त लग रही है | फिलहाल इसमें आपको 1.91-इंच का डिस्प्ले सपोर्ट जैसे कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स सपोर्ट दिए गए |
जो आपके जीवन को और आसान बनाएंगे | इसलिए हम Amazfit Bip 5 Unity स्मार्ट घड़ी की कीमत और मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं |
जानिए Amazfit BIP 5 Unity price in India की डिटेल
फिलहाल Amazfit कंपनी की ओर से लांच किए गए Amazfit BIP 5 Unity price in India कीमत की बात करें तो हम 6,999 रुपये कीमत में आप किसी भी रिटेलर शॉप या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के अतिरिक्त Amazfit India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं | स्मार्ट घड़ी को ग्रे, चारकोल और पिंक कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है |
Amazfit BIP 5 Unity Smartwatch: की स्पेसिफिकेशन
कंपनी की ओर से Amazfit BIP 5 Unity स्मार्टवॉच मैं आपको स्टेनलेस स्टील फ्रेम के अतिरिक्त सिलिकॉन स्ट्रैप दी जा रही है | वही स्मार्ट घड़ी की मोटी 10 एमएम की है |
स्क्रीन पर आपको 260 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ ही 1.91-इंच का डिस्प्ले किया गया है | वहीं इसमें कई एडवांस हेल्थ फीचर्स उपलब्ध करवाए गए | इसे संचालित करने के लिए Zepp OS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है |
खूबियां की बात करें तो BIP 5 Unity उपयोगकर्ताओं के लिए कई तरह के मिनी ऐप्स और गेम के साथ ही वॉच फेस के सपोर्ट मिल रहे हैं | इसके अलावा आपको Zepp Aura सपोर्ट के जरिए पर्सनल हेल्थ रिपोर्ट और स्लीप इनसाइड की डिटेल मिल जाती है |
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Amazfit BIP 5 Unity स्मार्टवॉच मैं आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए फोन कॉल को सपोर्ट कर रहा है | वाटर-रेजिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग दी गई | जो अलग-अलग मौसम के अनुसार काफी उपयोगी है | उसके जरिए आप बिल्कुल सटीक हेल्थ ट्रैकिंग के साथ ही हार्ट रेट सेंसर और 3-एक्सिस मोशन सेंसर कि जैसे तगड़े फीचर दिए गए |
सपोर्ट से जुड़ी हुई फीचर्स में आपको 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के सपोर्ट दिए गए | जहां इस स्मार्ट घड़ी के जारी ई फिटनेस से जुड़े हुए हर नियमों के अनुसार आपकी एक्टिविटी के आधार पर सटीक ट्रैकिंग सुनिश्चित करने की बात कही गई है |
अन्य फीचर सपोर्ट में कॉल नोटिफिकेशन, सेडेंटरी रिमाइंडर के अतिरिक्त स्मार्टफोन में मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन भी शामिल किया गया है | 120 मिनट की चार्जिंग पर 12 दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान की जा सकती है |
- 125W चार्जिंग 16BG की रैम के साथ खेल-खेलने आया Moto X50 UltrA New फोन, कीमत काटेंगे बवाल
- कम कीमत में सपने साकार करेगा Moto G85 5G धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत आई सामने
- हेडफोन की कीमत में लॉन्च हुआ सस्ता Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन! इस डेट में होगी बंपर सेलिंग
- हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Fusion फोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा तगड़े फीचर्स
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
Important links – Amazfit BIP 5 Unity Smartwatch Price
Amazfit BIP 5 Unity Smartwatch Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |