Apaar card id kaise banaye – APAAR One Nation One ID Card: केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही देश भर के सभी छात्र-छात्राओं के आर आईडी कार्ड (APAAR ID Card) लेकर आ रही है | इसके लिए भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय देश के सभी स्टूडेंट के लिए अपार आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है | APAAR का फुल फॉर्म होता है ‘ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी कार्ड’, वही इस अपार स्टूडेंट आईडी कार्ड को प्री-प्राइमरी छात्र-छात्राओं के साथ हायर एजुकेशन वाले सभी स्टूडेंट के लिए बनाए जा रहे हैं | इसका में उद्देश्य देश के सभी छात्र-छात्राओं का पूरा डाटा एक जगह पर मौजूद करना है |
फिलहाल ‘APAAR ID’ आप अपार आईडी को ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड’ के रूप में भी जाना जा सकता है | इस अपार आईडी के तहत छात्र-छात्राओं पुरी शैक्षिक डाटा जैसे कि डिग्री, स्कॉलरशिप, पुरस्कार और क्रेडिट डिजिटल डाटा के के रूप में अपार आईडी में ट्रांसफर होता रहेगा | इस योजना को पूरे देश भर में लागू करने के लिए यूनियन एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इस संबंध में सभी राज्यों को एक दिशा निर्देशन वाली संदेश भेज दिया है | इसके अंतर्गत विद्यालय द्वारा पेरेंट्स की सहमति से सभी छात्र-छात्राओं का इनरोलमेंट शुरू किया जाएगा | लिए जाने AAPAR ID कार्ड की पूरी जानकारी विस्तार से:
Apaar card id kaise banaye 2023
➺ कार्ड का नाम | ✽ APAAR ID Card |
➺ मंत्रालय | ✽ केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय |
➺ लाभार्थी | ✽ देश के स्कूली बच्चे |
➺ उद्देश्य | ✽ स्कूली बच्चों का डाटा एक ही कार्ड में एकत्रित करना |
➺ शुरुआत | ✽ 2023 |
➺ आधिकारिक वेबसाइट | ➤ https://www.abc.gov.in/ |
APAAR ID Card Kya hai? – अपार आईडी कार्ड क्या है?
अगर हम आसान भाषा में समझाने की कोशिश करें तो अपार आईडी का मुख्य कार्य देश भर में मौजूद सभी निजी और सरकारी स्कूलों या कॉलेज के अतिरिक्त संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं डिजिटल आईडी तैयार करना जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि शैक्षिक क्रेडिट डिग्री और अन्य ऑनलाइन जानकारी एकत्र करने में सक्षम बनाना है | अपार आईडी योजना को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा पेश किया गया है |
जानकारी के लिए आपको बता दे की अपार आईडी कार्ड आजीवन रहने वाली एक आईडी नंबर के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी | जो छात्रों की एकेडमिक जर्नी और उनकी उपलब्धियां को एक धागे में पिरोने का काम करेगा | इसके अतिरिक्त एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर को आसान बनाने हेतु स्कूल और कॉलेज अपने प्रत्येक छात्र-छात्राओं को यह कार्ड प्रदान करेंगे |
अपार कार्ड में एक बार पंजीकरण करने के उपरांत छात्र इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं | अपर कार्ड में कुल 12 अंकों की यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान किया जाता है | जिसके जरिए सभी छात्र-छात्राएं किसी भी तरह की विद्यालय योजना, स्कीम का लाभ प्राप्त कर पाएंगे और शैक्षिक रिकार्ड में भी आसानी से स्टोर कर पाएंगे |
इसे फिलहाल वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड के तौर पर देखा जा रहा है | बच्चों के आधार कार्ड से भी इस अपार आईडी को जोड़ा जाएगा | इस बेहतरीन योजना को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत ही अपनाया जाएगा |
अपार आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
How to apply for Apar ID card: सभी छात्र-छात्राओं को अपार आईडी कार्ड प्राप्त करने के पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा | वहीं इसमें पंजीकरण करने हेतु छात्रों के पास वैलिड आधार कार्ड होना अनिवार्य है | इसके लिए उन्हें सबसे पहले डिजिलॉकर पर एक खाता बनाना होगा | जिसके जरिए वैलिड ई-केवाईसी वेरिफिकेशन किया जाएगा | अपार आईडी में पंजीकरण करने हेतु स्कूल और कॉलेज पेरेंट्स की सहमति के बाद ही APAAR आईडी कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे |
किसके लिए स्कूल कॉलेज द्वारा अपार आईडी कार्ड बनवाने हेतु एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे छात्रों के माता-पिता करना होगा | छात्रों के पेरेंट्स सहमति के उपरांत ही अपार आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी | नीचे देखें अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है:
- अपार आईडी में पंजीकरण करने के लिए छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी बैंक) की https://www.abc.gov.in/# आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा |
- पोर्टल पर दाहिने साइड पर मौजूद विकल्प ‘My Account’ क्लिक करते ही ‘Student’ विकल्प का चयन करना होगा |
- तत्पश्चात डिजिलॉकर में अकाउंट है, तो ठीक है वरना आपको ‘साइन अप’ पर क्लिक करना होगा |
- जहां आपको अपना मोबाइल नंबर, एड्रेस और आधार कार्ड के संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी |
- अकाउंट क्रिएट होने के उपरांत तथा पहले से डिजिलॉकर अकाउंट मौजूद होने की स्थिति में डिजिलॉकर अकाउंट (DigiLocker account) खाते में लॉगिन करें |
- इसके उपरांत डिजिलॉकर केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए एबीसी के साथ आधार कार्ड की डिटेल को शेयर करने हेतु आपको ‘I agree’ का विकल्प चयन करना होगा |
- अब अगले पृष्ठ पर शैक्षिक विवरण को सही-सही भरे, जैसे की स्कूल या विश्वविद्यालय में दर्ज नाम, कक्षा, पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी भरे |
- सभी जानकारी एक बार अवश्य जांच करें, तत्पश्चात फॉर्म को जमा करें, इसके बाद आपके अपार आईडी कार्ड को क्रिएट कर दिया जाएगा |
APAAR ID card Download – कैसे करें अपार आईडी को डाउनलोड
अगर आप अपने APAAR ID card को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे निम्नलिखित चरण का पालन करें:
- APAAR ID card Download करने के लिए आपको एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी बैंक) वेबसाइट पर लॉगइन का विकल्प चुनना होगा |
- पोर्टल के डैशबोर्ड पर मौजूद ‘APAAR card download’ ऑप्शन को ढूंढने और क्लिक करें |
- आपके डिस्प्ले पर अपार आईडी कार्ड दिखाई देगा |
- जहां मौजूद डाउनलोड अथवा प्रिंट के विकल्प का चयन करके अपार आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |.
अपार आईडी कार्ड के प्रमुख लाभों के बारे में जाने
अगर आप जाना चाहते हैं की अपार आईडी कार्ड छात्रों के लिए कैसे उपयोगी है, तो यहां नीचे निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें:
- APAAR ID card सभी छात्र-छात्राओं के जीवन भर के लिए आईडेंटिफिकेशन नंबर के तौर पर काम करेगा जो अपनी एकेडमिक प्रॉग्रेस और उपलब्धियां को आसानी से जांच करने की अनुमति देगी |
- एक बार अपार आईडी कार्ड बन जाने के उपरांत सभी छात्राओं को उनके डाटा को डिजिटल रूप में स्टोर करने की अनुमति देता है |
- जिसमें लर्निंग आउटकम, रिपोर्ट कार्ड, हेल्थ कार्ड, को-करिकुलम, एग्जाम रिजल्ट, एडमिट कार्ड जैसी सभी जानकारियां शामिल होंगे,
- इसके अतिरिक्त ओलंपियाड में रैंकिंग, स्पेशलाइजेशन स्किल ट्रेनिंग, संबंधित सभी सर्टिफिकेट को स्टोर करने की आजादी देता है |
- इसके अतिरिक्त Apaar No स्कूल, जूनियर कॉलेज, डिग्री-कॉलेज, पोस्ट ग्रेजुएट सहित सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं जुड़े हुए एकेडमिक रिकॉर्ड को ट्रैक करेगा |
- एक बार पंजीकरण प्रक्रिया सफल हो जाने के उपरांत अपार आईडी कार्ड के जरिए एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर प्रक्रिया आसान हो जाएगी | जहां छात्र एक राज्य से दूसरे राज्य के विद्यालयों में आसानी से अपना एडमिशन करवाने में सक्षम होंगे |
- आधार आईडी कार्ड बन जाने के उपरांत सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त करने में सक्षम होंगे |
महत्वपूर्ण लिंक – Apaar card id kaise banaye
Apaar card id kaise Banaye | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर
- Redmi ने लाया सबसे सस्ता और तगड़ा फीचर्स फोन! बैटरी ऐसी जो 1 घंटे चार्ज में देगी 2 दिन की बैकअप
- सस्ती कीमत में 3D Curved डिस्प्ले और 50MP सेल्फी के साथ 16GB RAM ताकत मोबाइल हुआ लॉन्च, देखें खासियत
FAQ : -Apaar card id kaise banaye
मैं अपने विद्यालय से अपार आईडी कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
Apaar card id kaise banaye: अगर आप एक छात्र हैं तो अपने विद्यालय से अपार आईडी कार्ड को जारी करवा सकते हैं | इसके लिए आप अपने विद्यालय में संपर्क करेंगे, जहां आपकी आधिकारिक दस्तावेजों की प्रमाणित करने के उपरांत ही आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर वाला अपार आईडी कार्ड क्रिएट करके आपको दिया जाएगा | जिसे आप एबीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करने में सक्षम होंगे |
एपीएएआर कार्ड कहां से प्राप्त कर सकते हैं ?
एपीएआर कार्ड बनने के उपरांत आप एबीसी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपके पास अपार नंबर होना जरूरी है | न्यू एपीएएआर कार्ड बनवाने हेतु आपको अपने माता-पिता द्वारा जारी किए गए नामांकन फार्म पर सहमति देनी होगी उसके उपरांत विद्यालय आपको अपार कार्ड जारी करेगा |
छात्र अपने APAAR कार्ड का इस्तेमाल कैसे करेगा?
एक बार अपार आईडी कार्ड बन जाने के उपरांत छात्र अपने शैक्षिक रिकार्ड को आसानी से ट्रैक कर सकता है | और हिंदुस्तान के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए अपार कार्ड का उपयोग कर सकता है |
वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड से छात्रों को क्या होंगे बेनिफिट?
एक बार अपार आईडी कार्ड या वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड बन जाने के ऊपर आपके जीवन भर के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति पुरस्कार छात्र क्रेडिट सहित अन्य सभी शैक्षणिक जानकारी डिजिलॉकर के जरिए Appar ID CArd के थ्रू ट्रैक करने में मदद मिलेगी |