“Sponsored Links”

केवल 1 सेकंड में तैयार करें Social Media शेयर करने वाला 3D AI Images, देखते ही लोग पूछेंगे कैसे किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bing AI Free 3D Image Creator : आज का आर्टिकल पोस्ट थोड़ा सा अलग होने जा रहा है क्योंकि आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम जानेंगे कि आप कैसे सोशल नेटवर्किंग साइटों पर Bing AI Free 3D Image Creator बिल्कुल मुफ्त में खुद से बना कर कैसे शेयर करें | क्योंकि आप सभी को पता होगा कि इस समय IA का क्रेज सभी के सर पर चढ़कर बोल रहा है |

Bing Ai Free 3D Image Creator

इसलिए इस क्षेत्र में आपको भी थोड़ी जानकारी अवश्य लेनी चाहिए | वैसे तो जब से मार्केट में Chat GPT 4.0 आया है तभी से लोग तरह-तरह के क्रिएटिव बने और बनाने की कोशिश कर रहे हैं |

ऐसे में आज हम यह सीखेंगे कि आप कैसे Facebook, Instagram & YouTube सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली लाजवाब 3D Reels के साथ ही 3D तस्वीर कैसे बनाएंगे | इसके संबंध पूरी जानकारी हम आप तक स्टेप बाय स्टेप पहचाने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Bing AI Image Creator Instagram 3D क्या है?

गूगल के जैसे ही दुनिया भर में काफी लोकप्रिय माने जाने वाली माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी Bing भी एक सर्च इंजन है | जो फिलहाल दुनिया भर में सर्च इंजन के रूप में दूसरे नंबर पर आती है | मार्केट में जब से Chat GPT आया है तभी से Bing सर्च इंजन ने अपने सर्च करने के तरीकों में कई AI तकनीक को जोड़कर कार्यों को आसान बनाया है |

||Based on the fashion of today’s era, make a 3D picture of a handsome boy who is sitting on a Maharaj’s chair and has eagle-like wings on both sides of the chair and the name Amarjeet is written in white on the black wall behind it. ||

Bing Ai Image Creator Instagram 3D

इसी में से एक Bing AI Image Creator सर्विस के जरिए हम 3D तस्वीर बनाने की जानकारी प्राप्त करेंगे | यहां बस आपको अपने दिमाग में चल रहे किसी भी तरह के क्रिएटिव तस्वीर को शब्दों में बयान करके Bing AI Image Creator के जरिए सोची गई तस्वीर को बनाई जा सकती है |

Bing AI Image Creator Instagram 3D बनाने के तरीके

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के किसी भी एक ब्राउज़र में Bing AI Image Creator Instagram 3D कीवर्ड को या Bing AI Image Creator सर्च करना होगा | उसके बाद आपके दिमाग में चल रहे तस्वीर की जानकारी या आप क्या बनना चाहते हैं उसे टेक्स्ट में लिखकर Bing AI Image के जरिए उसे मनवा सकते हैं |

मोबाइल के जरिए ऐसे बनाएं 3D Image

अगर आप लैपटॉप अपना कंप्यूटर के बजाय अपने मोबाइल के जरिए ऐसे 3D Image इमेज बना चाहते हैं, जिसे आप सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक एक नया संदेश पहुंचाने की सोच रहे हैं तो नीचे बताएंगे निम्नलिखित स्टेप को पूरा करें:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google play store एप्लीकेशन को खोलना होगा |
  • Google play store एप्लीकेशन के सर्च बार में Bing Application टाइप करके डाउनलोड और Install करना होगा |
  • अब आप अपने मोबाइल में मौजूद Bing AI Application को ओपन करें तथा गूगल के जीमेल अथवा Microsoft account के जरिए लोगों करें |
  • आप चाहे तो आप यहां से एक नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए Signup बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • एप्लीकेशन के डैशबोर्ड में पहुंचने के बाद Setting के विकल्प को क्लिक करें और More Apps में AI Image generator विकल्प पर जाएं |
  • यहां आपको आपके द्वारा बनाई जाने वाली तस्वीर की साइज पहले से ही तय कर सकते हैं |
  • अब आपके सामने इमेज बनाने के लिए एक सच बार खुलेगा जहां पर आपको अपना Query लिखना होता है |
  • जैसे – “You make me such a 3D picture where a boy is taking his own selfie photo in a stylized style sitting on the YouTube platform and the profile of his name “gadgetupdatehindi.com/” is visible in the background. Such a picture. Draw a picture and give it to me.” यहां आप पर आप अपने हिसाब से अपनी कोई भी तस्वीर को बनवा सकते हैं |
Bing Ai Image Creator Instagram 3D
  • अब नीचे वाले साइड में आपको यह तस्वीर डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस तरह से आप बड़े ही आसानी से Bing AI Image Creator Instagram 3D तस्वीर बनवा कर डाउनलोड करके सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपलोड कर सकते हैं |

Note: Bing AI Image Creator मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आप किसी भी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के लिए 3D वाली AI तस्वीर बनवाकर जो बिल्कुल कॉपीराइट फ्री के तौर पर कहीं पर भी अपलोड कर सकते हैं |

Website से सीधे कैसे Bing AI 3D Image बनाएं

How to Create Bing AI 3D Image Directly from Website: अगर आप चाहते हैं कि बिना किसी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड किए बिना ही Bing AI Image Creator Instagram 3D के लिए एक नया क्रिएटिव 3D तस्वीर बनाना तो आपको अपने ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा-

  • सबसे पहले आपको Bing AI की आधिकारिक https://www.bing.com/images/create?FORM=GENILP वेब पोर्टल पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के उपरांत आपको Live या Microsoft ID या गूगल के जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा |
  • या फिर आप चाहे तो डायरेक्टली इस पोर्टल पर अपना नया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं |
  • Bing AI के पोर्टल पर लोगिन करने के बाद आप डैशबोर्ड में सीधे आ सकते हैं |
  • यहां आने के बाद आपको मोबाइल एप्लीकेशन प्रक्रिया के जैसे ही आप अपना क्रिएटिव माइंड के साथ एक नया 3D इमेज तैयार करने के लिए Bing AI को लिखित रूप में एक “Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of the social media logo Instagram. The character should wear casual modern clothes like jeans jacket and sneakers shoes. The name “Gadgets Update Hindi” is written in big letters on the back side of the picture.” कमांड दे सकते हैं |
How To Create Bing Ai 3D Image Directly From Website
  • उसके बाद आपके सामने एक नया 3D क्रिएटिव इमेज बनकर आ जाएगा जिसे डाउनलोड करने का लिंक भी स्क्रीन पर दिखाई देगा |

इस प्रक्रिया के तहत आप आसानी से अपने लैपटॉप अथवा कंप्यूटर के अतिरिक्त मोबाइल के ब्राउज़र को खोलकर Bing AI Image Creator Instagram 3D वाली बेहतरीन लाजवाब तस्वीर बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपलोड कर सकते हैं | इसके अलावा इन तस्वीर का इस्तेमाल आप अपने ब्लॉक पोस्ट और यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम वीडियो में भी इस्तेमाल में ले सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Bing AI Free 3D Image Creator Free

Bing AI Free 3D Image Creator BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।