“Sponsored Links”

1,699 रुपये की सस्ती कीमत पर itel Icon 3 ब्रांड का तगड़ा SpO2 सेंसर, कॉल वाला स्मार्टवॉच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Itel Icon 3 Smartwatch Price in India features : टेक मार्केट में एक और सस्ती कीमत पर स्मार्ट वॉच हिंदुस्तान के मार्केट में आखिरकार लॉन्च हो चुका है | अगर आप भी 1699 की सस्ती कीमत खर्च करके एक नया स्मार्ट वॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारतीय मार्केट में itel कंपनी की ओर से itel Icon 3 स्मार्टवॉच को लांच कर दिया गया है |

Itel Icon 3 Smartwatch Price In India Features

इसमें आपको हार्ट रेट सेंसर, महिला मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग टीचर्स के साथ ही ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले(AoD) के साथ ही 150 से अधिक वॉच फेस का सपोर्ट देखने को मिलता है | डिस्प्ले में आपको AMOLED पैनल का सपोर्ट और ब्लूटूथ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं |

वही इस कीमत पर आपको इस स्मार्ट वॉच में मौजूद SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मैपिंग उपलब्ध करवाया गया है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए itel Icon 3 स्मार्टवॉच की कीमत और इसके अंदर मिलने वाली खूबियों की जानकारी प्राप्त करेंगे |

“Sponsored Links”

Contents

itel Icon 3 price in India

अब तक आ रही लेटेस्ट अपडेट न्यूज़ की बात करें तो भारत में आईटेल कंपनी की ओर से Itel Icon 3 Smartwatch को 1,699 रुपये की कीमत केवल पर उतर गया है | कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए खास प्री-बुकिंग ऑफर का लाभ दिया जा रहा है |

जिसके अंतर्गत 500 ग्राहकों को ₹100 का एक्स्ट्रा छूट दिया जाएगा | वही इस न्यू स्मार्ट वॉच को डार्क क्रोम, मिडनाइट ब्लू और शाइनी गोल्ड जैसे तीन कलर विकल्प के साथ उतर गया है | इस नए स्मार्ट वॉच की प्री-बुकिंग 24 मार्च से शुरू हो रही है |

itel Icon 3 specifications देखें

अगर हम मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो itel Icon 3 में 2.01-इंच 2.5D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 500 nits के पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है |

कंपनी ने बताया है की डिस्प्ले के चारों ओर प्रीमियम जिंक एलॉय फ्रेम का उपयोग किया गया है | इसके अलावा दाएं और फंक्शन बटन के साथ ही एक घूमने वाला क्राउन का विकल्प दिया गया है |

इसके अतिरिक्त Itel Icon 3 Smartwatch में आपको ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ ही 150 से ज्यादा वॉच फेस के सपोर्ट दिए गए हैं | इस नए स्मार्ट वॉच में सबसे इंर्पोटेंट फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग जैसे कई लाजवाब फीचर्स दिए गए हैं |

वहीं महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग के फीचर्स भी दी गई है | इसके अलावा कई अन्य हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए |

अगर कनेक्टिविटी फीचर्स की बात की जाए तो itel Icon 3 स्मार्ट वॉच में आपको ब्लूटूथ 5.1 वर्जन का सपोर्ट मिलता है | आप ब्लूटूथ कॉलिंग का भी आनंद ले सकते हैं | पावर बैकअप के लिए 310mAh का बैटरी का इस्तेमाल किया गया है |

कंपनी के अनुसार इस घड़ी को फुल चार्ज करने पर लगातार 7 दिनों तक की बैकअप प्राप्त की जा सकती है | वही फुल चार्ज पर 15 दिनों तक स्टैंड बाय बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा |

important links – Itel Icon 3 Smartwatch Price

Itel Icon 3 Smartwatch Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |