Certification details of Vivo Y300 Pro 5G phone : मोबाइल मार्केट में आए दिन Vivo ब्रांड के एक से बढ़कर एक तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं | ऐसे में अगर आप अभी वीवो कंपनी का ही स्मार्टफोन चलाना अधिक पसंद करते हैं तो आपके लिए बेहतर भी करो जल्दी देखने को मिलेगा |
वीवो कंपनी की ओर से मार्केट में एक और बजट रेंज वाला Vivo Y300 Pro 5G phone लांच होने की जानकारी आ रही है | फिलहाल वीवो कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है | लेटेस्ट लीक हो रही सर्टिफिकेशन लिख रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन का मॉडल नंबर और नाम देखने को मिला है |
कंपनी की ओर से पिछले महीने लॉन्च किए गए Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल के जरिए वीवो वाई300 प्रो 5G स्मार्टफोन की लीक हो रही सर्टिफिकेशन की पूरी डिटेल आप तक विस्तार से देने जा रहे हैं |
Certification details of Vivo Y300 Pro 5G phone
- फिलहाल Vivo Y300 Pro 5G स्मार्टफोन से जुड़ी हुई डिटेल को गिजमोचाइना चीन की वेबसाइट पर देखा गया है |
- जहां विवो वाई300 प्रो 5G स्मार्टफोन को V2402 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है |
- इससे पहले लांच किए गए विवो वाई200 प्रो 5G का मॉडल नंबर V2401 से काफी मेल खाता है |
- आप नीचे दिए गए फोटो में डिवाइस का मॉडल नंबर और फोन का नाम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं |
- सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से यह पुष्टि हुआ है कि वीवो y300 प्रो 5G स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च की जा सकती है |
- इसलिए इस नए स्मार्टफोन में भी आपको विवो वाई200 प्रो 5G जैसे ही कुछ मिलता जुलता स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकता है |
विवो वाई200 प्रो 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए विवो वाई200 प्रो 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का एमोलेड पंच-होल डिजाइन सपोर्ट वाला डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है | जहां 3D Curved स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है |
प्रोसेसर फीचर्स: लाजवाब और शानदार परफॉर्मेंस के लिए आपको इस फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ हिंदुस्तान के बाजार में लॉन्च किया गया है |
रैम और स्टोरेज फीचर्स: स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम की ताकत देखने को मिलती है | वही डाटा स्टोर करने के लिए 128GB की इंटरनल मेमोरी सपोर्ट मिली हुई है | इसके अतिरिक्त आपको 8GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी दिया गया है | जिसके जरिए पूरे 16GB की रैम की ताकत देखने को मिलती है |
कैमरा क्वालिटी: ब्यूटीफुल फोटो कैप्चर करने के लिए Vivo Y200 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है | मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 2MP बोकेह लेंस का सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: फोन को पावर बैकअप देने के लिए Vivo Y200 Pro 5G फोन 5,000mAh का दमदार सपोर्ट मिल रहा है | वही डिवाइस को चार्ज करने के लिए 44W वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस फोन में एंड्रॉयड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 का सपोर्ट दिया गया है |
- 5000mAh तगड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और 50MP कैमरा फीचर्स के साथ Motorola g04s एक और सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- देसी ब्रांड का लगा तड़का, 5000mAh बैटरी वाला Lava Yuva 5G फोन हुआ लॉन्च! कीमत जान उड़ेंगे होंगे
- समय से पहले उजागर हो गया OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में 6,100mAh बैटरी, 16GB रैम फीचर्स के डिटेल
- गूगल ने बच्चों के लिए लॉन्च किया Google Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच! जहां मिलेगी सेफ्टी और इंटरटेनमेंट का जबरदस्त जलवा
- ई-श्रम कार्ड लाभार्थी के खाते में मिला ₹2000 रुपये की राशि लाभ, ऐसे चेक करें ऑनलाइन,
- गरीबों के बजट में आया Vivo ब्रांड का सबसे सस्ता धाकड़ 5G स्मार्टफोन; 100W चार्जर से होगा 25 मिनट में फुल चार्ज
- ₹16,000 में आज ही लेकर आए Honda की ये ब्यूटीफुल स्कूटर, खरीदने से पहले जाने डीटेल्स
Important links – Vivo Y300 Pro 5G Price
Vivo Y300 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |