Coolpad Golden Century Y60 : अभी हाल ही के दिनों में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए काफी चर्चा हो रही थी कि 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले कीपैड फोन को सबसे पहले रिलायंस जिओ की ओर से या तो नोकिया HMD 5G कनेक्टिविटी वाले कीपैड फोन लांच होने वाले | पर इसी बीच आ रही खबर की माने तो Coolpad कंपनी की ओर से नया 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले कीपैड फोन Golden Century Y60 मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है |
अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया का पहला 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाला कीपैड फीचर फोन की लिस्ट में शामिल हो जाएगा | वैसे गैजेट्स 360 की नई आर्टिकल पोस्ट के जरिए Coolpad Golden Century Y60 को लांच होने की पुष्टि की गई है |
इस फोन के अंदर 5G को क्लासिक स्टाइल कीपैड के साथ लांच किया गया है | नीचे के आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Coolpad Golden Century Y60 मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं |
Coolpad Golden Century Y60 Price देखें
अगर हम बात करें Coolpad Golden Century Y60 फीचर्स फोन की कीमत की तो फिलहाल कंपनी की ओर से अभी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है | वैसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस नए फीचर्स फोन को चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है | अब देखना होगा कि यह फोन दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में कब तक लांच होता है |
Coolpad Golden Century Y60 के स्पेसिफिकेशंस
बाहर आई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Coolpad Golden Century Y60 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले इस फोन में आपको में 3.5 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ही क्लासिक नाइन-की न्यूमेरिक कीपैड के फीचर्स देखने को मिलेंगे | वही फोन के फ्रंट और बैक साइड को गोल्डन कलर में देखा जा सकता है | | इस मोबाइल फोन में ऑक्टा कोर का प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है पर तो चिपसेट की कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है |
मार्केट में चल रहे अफवाहों की माने तो इस मोबाइल फोन में UniSoC T157 चिपसेट प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है जो एक 5G कीपैड वाला फोन के साथ मार्केट में उतर गया है | इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में ऑक्टा-कोर चिप एक शामिल किया गया है | वही यह मोबाइल फोन कीपैड फोन के साथ ही 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा | इसके बाद आपको एक फीचर्स फोन में भी हाई कनेक्टिविटी इंटरनेट स्पीड का पूरा आनंद मिलेगा |
The new Coolpad Golden Century Y60
— Rahul Sharma (@rahulsm0) January 31, 2024
• 3.5 inch touch display
• 3100mah battery, 5-7 day battery life
• Physical numeric keyboard
• AI voice assistant
• CoolOS 3.0
• 5G pic.twitter.com/Sq3PakuZ7t
इस कीपैड वाले फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड पर बेस्ड CoolOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा | वही मोबाइल फोन में आपको 3जीबी रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दी जाएगी | तथा पावर बैकअप के लिए मोबाइल के अंदर 3100mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा | जिसे एक बार फोन को फुल चार्ज करने पर आप लगातार 5-7 दिनों तक स्टैंडबाय रख सकते हैं |
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ ही एक फ्लैशलाइट और लाउडस्पीकर के साथ इनकमिंग कॉल के लिए वॉयस अनाउंसमेंट वाले फीचर्स शामिल किए गए हैं | मैं इस फोन का कुल वजन 176 ग्राम है | वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए वैसे भी टाइप सी चार्जिंग का पाट दिया गया है | कैमरा फीचर्स में आपको डबल कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा | फिलहाल कैमरा की और डिटेल्स सामने नहीं आई है |
महत्वपूर्ण लिंक – Golden Century Y60 Price
Golden Century Y60 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज