Details of Tecno Pova 6 Ultra 5G : मोबाइल मार्केट में सस्ती कीमत पर तगड़े और एडवांस फीचर्स उपलब्ध कराने वाले ब्रांड टेक्नो की ओर से एक और नई स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी बाहर आ रही है | वही ब्रांड की ओर से पिछले महीने ही ट्रांसपेरेंट वाले डिजाइन के साथ इसी सीरीज के अंतर्गत Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन को भारत में पेश किया गया था |
अब आ रही न्यू अपडेट की माने तो जल्द ही कंपनी की ओर से इसी सीरीज के अंतर्गत Tecno Pova 6 Ultra 5G स्मार्टफोन को लखनऊ के मोबाइल बाजार में लॉन्च किया जाएगा |
पहले लांच किए गए Tecno Pova 6 Pro स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत बेचा जा रहा है | इसलिए हम आज अल्ट्रा वाले इसमें स्मार्टफोन की डिटेल और कीमतों की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Details of Tecno Pova 6 Ultra 5G
फिलहाल चाइनीज डाटाबेस पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार यह स्पष्ट हुआ है कि टेक्नो कंपनी की ओर से लांच होने जा रहे हैं अपकमिंग स्मार्टफोन को टेक्नो पोवा 6 अल्ट्रा 5जी नाम के साथ मार्केट में उतर जाएगा | जहां इस फोन को “LI8“ मॉडल नंबर के साथ देखा गया है |
फिलहाल इस लिक में इससे अधिक कोई भी जानकारी देखने को नहीं मिली है | पर हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में टेक्नो Pova 6 Ultra 5G को लांच किया जा सकता है | जो ‘पोवा 6 सीरीज के अंतर्गत आने वाला सबसे पावरफुल और एडवांस फीचर्स वाला स्मार्टफोन होगा |
Price of 8GB RAM variant of Tecno Pova 6 Pro
टेक्नो कंपनी की ओर से लांच किए गए टेक्नो पोवा 6 प्रो स्मार्टफोन के दो वेरिएंट देखने को मिले हैं | जहां आपको 8GB रैम वाले स्मार्टफोन के लिए 19,999 रुपये और 12gb रैम वाले मॉडल वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये की कीमत देखने को मिलेगा | इस समय इन दोनों स्मार्टफोन पर ₹2000 का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है |
- 6.78″ 120Hz AMOLED screen
- MediaTek Dimensity 6080
- 12GB RAM + 256GB memory
- 108MP back camera
- 32MP front camera
- 70W fast charging
- 6,000mAh battery
Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: इस Tecno Pova 6 Pro 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आपको 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले का शानदार अनुभव मिलेगा | इसके अलावा 2160Hz PWM रेट के भी फीचर्स दिए गए | मोबाइल के डिस्प्ले में बेजेल्स मात्र 1.3 मिमी दिया गया है |
प्रोसेसर : टेक्नो के इस मोबाइल के जरिए गेमिंग के साथ ही अन्य इस्तेमाल करने के लिए शानदार अनुभव के लिए आपको MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है | जो आपको 6 नैनो मीटर प्रक्रिया पर प्रोसेस करता हुआ दिख जाएगा | वही ग्राफिक्स फीचर्स के लिए माली-जी57 एमसी2 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |
रैम और मेमोरी – Tecno Pova 6 Pro 5G फोन में दो रैम मेमोरी के सपोर्ट दिए गए हैं | जहां आपको 8GB रैम और 12gb रैम के तारे सपोर्ट देखने को मिलते हैं | डाटा स्टोर करने के लिए 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अलावा आपको 12 जीबी तक की एक्सटेंडेड राम का सपोर्ट मिलता है | जिससे यूजर्स को 24 जीबी रैम की ताकत देखने को मिलती है |
कैमरा क्वालिटी: शानदार फोटोग्राफी और वीडियो के लिए टेक्नो पोवा 6 प्रो फोन में ट्रिपल रियल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 3X जूम और 10x डिजिटल जूम फीचर्स वाला 108 मेगापिक्सल का मुक्त प्राइमरी लेंस का सपोर्ट किया गया है | जिसके साथ 2MP डेप्थ सेंसर और AI कैमरा लेंस का सपोर्ट दिया गया है | वही फ्रंट में डबल टोन एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप के चार्जर केबल के साथ 70वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | जिसके जरिए फोन में मौजूद 6000mAh की बैटरी को कम समय में चार्ज किया जा सकता है |
- Oppo को बर्बाद कर देगा 32MP+32MP डबल कैमरा वाला Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन! कीमत और फीचर्स!
- 50MP OIS कैमरा लेंस और 6,000एमएएच बैटरी के साथ बुलडोजर जैसी पावर Samsung Galaxy M35 5G वाला फोन
- 64MP डुअल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus Nord CE 4 Lite 5G धूम मचाने आएगा
- लंबी खामोशी के बाद Honor Magic 6 Pro तगड़ा फोन इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च! फीचर्स हुंडई
- Apple AirPods करारी टक्कर देने के लिए Oppo ने उतरा ढिंचक फीचर्स वाले OPPO Enco R3 earbuds, जानिए कीमत
- लड़कियों को एंजॉय करने आया 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला Huawei Enjoy 70s फोन लॉन्च!
- India Post Bank Franchise Kaise le : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP/Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?
Important links – Tecno Pova 6 Ultra 5G Price
टेक्नो पोवा 6 अल्ट्रा 5जी Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |