“Sponsored Links”

टाइटेनियम से भी मजबूत और धूल और पानी से प्रोटेक्शन वाला न्यू Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sharp Aquos R9 phone stronger than titanium: अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो पत्थर से भी मजबूत हो और धूल और मिट्टी के साथ ही पानी से पूरी तरह से प्रोटेक्ट किया गया हो | तो आपको अब अधिक रिसर्च करने की आवश्यकता नहीं है |

Sharp Aquos R9

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शार्प कॉर्पोरेशन द्वारा ग्लोबल मार्केट में अपना न्यू स्मार्टफोन Sharp Aquos R9 उतर गया है | वैसे यह मोबाइल केवल मजबूती के मामले में ही नहीं अपितु स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है |

तथा इसकी बिल्ड क्वालिटी टाइटेनियम जैसी मजबूत बनाई गई है | और इसने फोन को Military Grade सर्टिफाइड भी किया गया है | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन की फुल डिटेल विस्तार से जानते हैं |

“Sponsored Links”

टाइटेनियम सी होगी मजबूत बॉडी (Sharp Aquos R9 phone stronger than titanium)

जापानी कंपनी द्वारा तैयार किए गए Sharp Aquos R9 इस न्यू स्मार्टफोन को MIL-STD-810G*5 रेटिंग के साथ दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां मिलिट्री ग्रेड के इस सर्टिफिकेशन से इस मोबाइल की मजबूती साबित होती है |

Sharp Aquos R9

इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में IPX5, IPX8 और IP6X रेटिंग दिया गया है | जो इस हैंडसेट को waterproof, dustproof के अतिरिक्त shockproof और सुरक्षित बनती है | यह मोबाइल साथ में आसमान से पत्थर से टकराने से तथा धूल, मिट्टी और पानी से भी प्रोटेक्ट करता है |

मिलेंगे पावरफुल कैमरा फीचर्स

इस तगड़े शार्प एक्वोस आर9 स्मार्टफोन के बैक में डुअल रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा एफ/1.9 अपर्चर सपोर्ट के साथ 50.3 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट के साथ आता है | जिसमें आपको 3mm focal length तथा 84° वाइड एंगल सपोर्ट भी दिया गया है |

इसके अतिरिक्त 50.3 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट दिया गया है | जिसके जरिए आप 13mm focal length तथा 122° अल्ट्रा व्हाइट सपोर्ट का आनंद ले पाएंगे | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस मोबाइल फोन में Sharp Aquos R9 50.3MP front camera दमदार सपोर्ट मिला हुआ है |

  • 6.5″ 240हर्ट्ज़ ओएलईडी स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3
  • 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 5,000एमएएच बैटरी

Sharp Aquos R9 स्मार्टफोन की तगड़ी स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स: Sharp Aquos R9 फोन में आपको 6.5 इंच की फुलएचडी+ प्रो (1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले का सपोर्ट दिया जा रहा है | यह डिस्पले पैनल IGZO OLED LTPO स्क्रीन के साथ लॉन्च की गई है | जिसमें आपको 240Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलता है |

परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट उपयोग में लिया गया है | जहां ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है | इस मोबाइल में 12gb रैम सपोर्ट के साथ इस फोन को मार्केट में उतर गया है |

जहां 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है | जिससे आपको 20 जीबी रैम की तगड़ी परफॉर्मेंस देखने मिलती है | डाटा स्टोर करने के लिए 256 बीबी की स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं |

चार्जिंग और बैटरी: स्मार्टफोन को Sharp Aquos R9 क्लब भी आवेदन पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है | अन्य फीचर्स में NFC, Bluetooth 5.4 और WiFi 7 जैस बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |

Important links – Sharp Aquos R9 phone Price

Sharp Aquos R9 phone Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment