Home remedy for dark neck : इस चिलचिलाती धूप में पसीने होना स्वभाविक है पर ऐसी गर्मियों के सीजन में शरीर के कुछ हिस्सों पर अजीबो तरह के दाने या काले घेरे बन जाते हैं, ऐसा सभी में नहीं होता है, कुछ व्यक्तियों में इस तरह के काले घेरे बन जाते हैं, जो कि शरीर के बाकी हिस्सों से अलग नजर आते हैं | वैसे यहां घबराने की कोई जरूरत नहीं है गर्मियों में ऐसे स्किन प्रॉब्लम बहुत ही सामान्य है |
इससे बचने हेतु कई सारी आयुर्वेदिक या घरेलू उपाय भी काफी है | खास तौर पर अगर आपके गर्दन पर काले घेरे बने हुए हैं, और आप चाहते हैं इससे बचना चाहते तो फिलहाल कहीं बाहर निकलते समय गर्दन के उस हिस्से को तेज धूप लगने से बचाना होगा | यहां कुछ घरेलू रामबाण उपाय जिसमें खास तौर पर एलोवेरा जेल तथा अन्य घरेलू नुक्से का प्रयोग किया जा सकता है जिसके संबंधी जानकारी नीचे मौजूद है देखें |
ऐसे करना होगा एलोवेरा जेल का उपयोग
Home remedy for dark neck:- अगर आपको भी इस गर्मी में आपके घर धन पर काले लाइन का निशान बन गया है | तो आपको एलोवेरा के पत्ते काटकर पत्तों के ऊपरी हिस्से को छीलकर गर्दन के उस हिस्से पर लगातार मालिश करना होता है | आप सभी को पता होगा अधिकतर स्क्रीन समस्या में एलोवेरा का इस्तेमाल होता है जिसके संबंधित बाबा रामदेव भी बार-बार यही सुझाव देते हैं |
इसके अलावा आपके गर्दन के काले घेरे को एंजाइम को लॉक कर देता है, जिसे एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट काफी हद तक सही कर देते हैं | एलोवेरा के पतियों को छीलकर अपने गर्दन के काले स्थान पर 20 से 25 मिनट तक मालिश करते रहे, ऐसे लगातार करने से ऐसे दाग धब्बे हमेशा के लिए मिट जाते हैं |
Home remedy for dark neck
Home remedy for dark neck:- इसके अतिरिक्त आप चाहे तो एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल करके भी इस समस्या का रामबाग समाधान पा सकते हैं | यहां आपको खीरे का रस और एलोवेरा का जेल साथ में मिलाकर गर्दन के काले हिस्सों पर लगाने से कालापन दूर हो जाती हैं | इसके अलावा उस हिस्से पर चमक बढ़ जाती है | वही स्क्रीन के ड्राइनेस भी खत्म हो जाता है |
वही आप चाहे तो मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल से अपने डार्क नेक को हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं | करना बस यूं है कि मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल तथा गुलाब जल मिलाकर एक साथ उस हिस्से पर यह लेप लगाना चाहिए | कुछ मिनट बाद गुनगुने पानी से इस लेप को धो लेना चाहिए | जिससे आपको काफी राहत मिलेगी |
aloe vera gel in dark neck, वह गर्दन का कालापन वाले हिस्से को तेज धूप से बचना चाहिए था उस जगह पर सही ढंग से साफ सफाई करना भी चाहिए खासकर नहाते वक्त अच्छे गर्दन के मेल को साफ करते रहना चाहिए | तब जाकर आपको डार्क नेक समस्या से छुटकारा मिल जाएगा |
अस्वीकरण: ऊपर बताए गए सलाह और सामग्री केवल जानकारी मात्र है, यह किसी योग्य चिकित्सक द्वारा बताए गए सुझाव नहीं है, इसलिए ऐसी जानकारियों पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर लें | ऐसी जानकारी के लिए gadgetsupdateshindi.com वेबसाइट जिम्मेदारी का दावा नहीं करती है |
Home remedy for dark neck – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Home remedy for dark neck | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…