Honor 200 Lite certification details : भारतीय मोबाइल मार्केट में ऑनर ब्रांड की ओर से पिछले कई लॉन्चिंग से यह स्पष्ट हो चुका है कि ऑनर ब्रांड भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में लग चुकी है | ऐसे में ग्राहकों का भी डबल बेनिफिट है क्योंकि कम कीमत पर बेहतर फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदने के आने को मौके मिल जा रहे हैं |
इसी क्रम में ऑनर कंपनी की ओर से अपने न्यू प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Honor 200 Lite नाम के साथ एक और अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है | इससे पहले भारतीय ग्राहकों के बीच कंपनी ने अपने धाकड़ Honor 90 और Honor X9b स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी है |
फिलहाल ऑनर 200 लाइट स्मार्ट फोन से जुड़ी हुई तमाम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल एनबीटीसी सर्टिफिकेशन साइट के अतिरिक्त सोशल नेटवर्किंग साइटों पर साझा की गई है | जिसकी महत्वपूर्ण जानकारी हम आप तक सीधे देने जा रहे हैं |
Honor 200 Lite certification details देखें
फिलहाल ऑनर कंपनी के इस न्यू ऑनर 200 लाइट अपकमिंग हैंडसेट को थाईलैंड के एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट से जल कार्य बाहर आई है | जहां इस नए स्मार्टफोन को LLY-AN00 मॉडल नंबर के साथ ही लिस्ट किया गया है |
जहां इस नए अपकमिंग फोन डिवाइस का नाम ‘Honor 200 Lite‘ स्पष्ट रूप से लिखा गया है | फिलहाल लिस्टिंग रिपोर्ट में स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है | रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Honor 200 Lite स्मार्टफोन एक साथ दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में लॉन्च करेगी |
ऑनर 200 लाइट स्मार्टफोन फीचर्स
- 6.7″ 90Hz OLED display
- MediaTek Dimensity 6080 processor
- 12GB RAM + 512GB storage
- 108 megapixel rear camera
- 35Wh 5,000mAh battery
Honor 200 Lite स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
डिस्प्ले फीचर्स: रिपोर्ट्स के अनुसार ऑनर 200 लाइट स्मार्टफोन मैं आपको 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा | वहीं स्क्रीन पर 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट फीचर्स दिया जाएगा | यह डिस्प्ले स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी होगी |
प्रोसेसर: लीक हो रहे रिपोर्ट्स के अनुसार प्रीमियम परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6080 Octacore Processor सपोर्ट देखने को मिल सकता है | इसके अतिरिक्त ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड 14 के साथ इस मार्केट में लॉन्च किया जाएगा |
कैमरा क्वालिटी फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए Honor 200 Lite स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सपोर्ट देखने को मिल सकता है | रिपोर्ट्स के अनुसार 108 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस सपोर्ट के साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेगा | वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरे का सपोर्ट दिया जा सकता है |
रैम और मेमोरी फीचर्स: ऑनर 200 लाइट मोबाइल में 12 जीबी तक की रैम मेमोरी सपोर्ट देखने को मिल सकता है जहां 8GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट और फिजिकल रैम के साथ वर्चुअल राम को जोड़कर कल 20 जीबी रैम की ताकत देखने को मिल सकती है | डाटा स्टोर करने के लिए 512 जीबी तक की टॉप स्टोरी मेमोरी वेरिएंट लॉन्च किया जा सकते हैं |
बैटरी और चार्जर: लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए Honor 200 Lite मोबाइल के बैक पैनल पर 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | वही मिनट में स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने के लिए 35वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है |
- लॉन्च से पहले Vivo Y200i न्यू स्मार्टफोन की डिजाइन और कीमत आई सामने! देख फीचर्स की डिटेल
- 15 हजार रुपए में देगा Iphone का मजा! Vivo T3x 5G कीमत और फीचर्स ने मचाई धूम
- पहली बार Oneplus ने घटाएं इस फोन की कीमतें! अभी खरीदारी करने पर होगी 5 हजार रुपए तगड़ी बचत
- जिंदगी भर पैसे छापने वाला बिजनेस! वन टाइम इन्वेस्ट से होगी, हर महीने लाखों रुपए की कमाई
- दिमाग का ढक्कन खोल देगा OPPO A60 तगड़ा स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स ने किया हैरान
- इसी महीने Vivo को धोबी पछाड़ लगा देगा Realme Narzo 70x 5G धांसू फोन! सामने आई फीचर्स और कीमत की डिटेल
- कम कीमत में Apple का मजा देगा OnePlus ब्रांड का Pad 2 न्यू टैबलेट! धूम मचाएगी फीचर्स और कीमत
- लाल रंग में प्यार का पैगाम देने आया OnePlus का OnePlus 11R Solar Red फोन, 5000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के सपोर्ट
Important links – Honor 200 Lite Price
Honor 200 Lite Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |