Honor Magic V2 2024: इस समय मोबाइल मार्केट की दुनिया में फोल्डर स्मार्टफोन का डिमांड काफी हद तक बढ़ते जा रहा है | इसी बीच वायरल हो रही एक खबर की माने तो जल्द ही ऑनर कंपनी द्वारा मार्केट में सस्ती कीमत पर एक नया फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च किया जा सकता है | अब तक आई अपडेट की माने तो ऑनर कंपनी द्वारा Honor Magic V2 नाम के साथ एक नया स्मार्टफोन चीन के घरेलू मार्केट के साथ ही दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में जल्दी लॉन्च हो सकता है |
वैसे इस मुड़ने फोन को थाईलैंड की नबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए लिस्ट किया जा चुका है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन से जुड़ी हुई ताजा अपडेट और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन और कीमतों के ऊपर पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Honor Magic V2 सर्टिफिकेशन साइट की रिपोर्ट
Honor Magic V2 certification site report: लीक हो रहे सर्टिफिकेशन वेबसाइट रिपोर्ट के अनुसार Honor Magic V2 स्मार्टफोन को फिकेट नंबर B38063-24 के साथ लिस्ट किया गया है | जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस मोबाइल फोन को VER-N49 मॉडल नंबर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है |
नीचे दी गई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दर्ज जानकारी को आप आसानी से देख सकते हैं | इस मोबाइल फोन में ग्राहकों को 2जी, 3जी, 4जी और 5जी नेटवर्क की लाजवाब सपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है |
Honor Magic V2 स्मार्टफोन की चीन वाले स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स के लिए Honor Magic V2 इस शानदार मोबाइल फोन में 7.92 इंच का फोल्डेबल LTPO OLED सपोर्ट वाली टच स्क्रीन डिस्प्ले मिला हुआ है जहां आपको 2156 x 2344 का पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की ब्राइटनेस |
فتح صندوق #أنحف_هاتف_قابل_للطي ????????
— سعودي أندرويد (@SaudiAndroid) January 31, 2024
شاشة د 7.92 OLED 120Hz
شاشة خ 6.43 OLED 120Hz
معالج SD 8 Gen 2
رام 16 ذاكرة 512
كاميرا رئيسية 50MP
بطارية 5000mAh
شاحن 66W
واجهة MagicOS 7.2
ستريو/بصمة/5G/eSIM/IR
سُمك 9.9mm
وزن 231g
السعر 6899 ريال
يبدأ الحجز المسبق غداً⏳#HONORMagicV2 pic.twitter.com/IX9K6q4Fyn
वही फ्रंट वाले डिस्प्ले पर आप फुल एचडी प्लस सपोर्ट के साथ ही 2376 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स लाजवाब सपोर्ट दिया गया है जिसका स्क्रीन साइज 6.43-इंच की LTPO OLED कवर स्क्रीन के साथ आएगा |
Honor Magic V2: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए ओनर मैजिक वी2 स्मार्टफोन में आपको 16GB तक की LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज का लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोल्डेबल स्माटफोन में ऑक्टा कोर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है | जो प्रोसेसर आपको 3.36 GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर रन का सपोर्ट देगा | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर आपको dreno 740 जीपीयू दिया गया है |
Honor Magic V2 : कैमरा और बैटरी फीचर्स
मोबाइल के जरिए बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए मैजिक वी2 स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
फोन के बैक पैनल पर आपको OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल करके कैमरा ले के साथ ही ऑटो फोकस तकनीक वाली 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट दिया गया है | अतिरिक्त OIS और 2.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल वाला टेलीफोटो कैमरा लेंस उपलब्ध कराया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए हैंडसेट में 5,000mAh बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है | जिससे आपको बढ़िया पावर बैकअप देखने को मिलेगा | मोबाइल को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग किसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है | अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, वाईफाई और हॉटस्पॉट जैसे तमाम सुविधा दिए गए हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Honor Magic V2 Price
Honor Magic V2 Phone Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे