“Sponsored Links”

24GB रैम और 1TB SSD सपोर्ट के साथ AI फीचर्स हुआ वाला Honor MagicBook Pro 16 लैपटॉप, कीमत करेगा हैरान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor MagicBook Pro 16 Laptop 24GB RAM : टेक मार्केट में ऑनर कंपनी की ओर से एक और Honor MagicBook Pro 16 लैपटॉप को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | जिसमें ग्राहकों को बेहतर परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए GeForce RTX 40 सीरीज इस लैपटॉप में आपको GPU का सपोर्ट दिया गया है |

Honor Magicbook Pro 16 Laptop 24Gb Ram

इसके अलावा आपको 24gb रैम सपोर्ट के साथ 1TB SSD का स्टोरेज सपोर्ट मिल रहा है | कंपनी ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए न्यू AI फीचर्स को भी थोड़ा है | इसके अतिरिक्त गेमिंग वाली ताकतवर परफॉर्मेंस के लिए Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 40 कि सीरीज उपलब्ध कराई है |

आउट ऑफ द बॉक्स इस लैपटॉप में Windows 11 का सपोर्ट भी दिया गया है | आज के इस आजकल पोस्ट के जरिए Honor MagicBook Pro 16 लैपटॉप की कीमत और मिलने वाली दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Honor MagicBook Pro 16 लैपटॉप की कीमत

हॉनर कंपनी द्वारा Honor MagicBook Pro 16 लैपटॉप को फ्रांस के टेक मार्केट में 1,299.99 यूरो (करीब 1.18 लाख रुपये) की रेंज में लॉन्च किया गया है |

जहां ग्राहक इस लैपटॉप को व्हाइट और पर्पल कलर विकल्प में देख सकेंगे | अन्य देशों में इसे अलग-अलग कीमत के हिसाब लॉन्च किया गया है |

वहीं चीन के मार्केट में Honor MagicBook Pro 16 लैपटॉप आपको 9,299 युआन की कीमत पर पेश किया गया है |

Honor MagicBook Pro 16 Laptop की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स के तौर पर इस लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है जहां स्क्रीन पर 3072 x 1920 pixels resolution, 100 percent DCI-P3 and 100 percent sRGB wide colour gamut तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल रहा है | डिस्प्ले में165Hz तक रिफ्रेश रेट के सपोर्ट दिए गए हैं |

Honor ब्रांड के इस दमदार लैपटॉप में GPU सपोर्ट के लिए GeForce RTX 40 सीरीज का उपयोग किया गया है | जहां आपको 24gb रैम के साथ ही 1TB SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है | हॉनर मैजिकबुक प्रो 16 लैपटॉप को फुल मेटल डिजाइन के साथ ही Innovative 3D Colouring Spray की नई तकनीक उपलब्ध कराई गई है | वहीं लैपटॉप का कुल वजन 1.79 किलोग्राम का है|

Honor MagicBook Pro 16 लैपटॉप के जरिए गाने सुनने के लिए अच्छा स्पीकर और चार बूफर के साथ ही दो ट्विटर शामिल किए गए | कंपनी का दावा है कि यह विंडो बेस्ट पीसी दुनिया का पहला स्पेशल ऑडियो वाला लैपटॉप है | इस नए लैपटॉप के अन्य सभी स्पेसिफिकेशन लिए अधिकारी वेबसाइट पर जाएं |

Honor MagicBook Pro 16 – मुख्य स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले साइज : 16.00-inch
  • डिस्प्ले रेज़ल्यूशन: 3072×1920 पिक्सल
  • Touchscreen: नहीं
  • प्रोसेसर: इंटेल कोर अल्ट्रा 7
  • ओएस: Windows 11
  • ग्राफ़िक्स: Nvidia GeForce RTX 4060

Important links – Honor MagicBook Pro 16 Laptop Price

Honor MagicBook Pro 16 Laptop OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment